Wednesday, July 13, 2011
जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पार्षदों की एकजुटता आवश्यक
अररिया : पंचायती राज व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण व ताकतवर संस्था जिला परिषद है। हमें सीमित संसाधनों में ही एकजुटता का भाव रखकर जिले का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लेना होगा। अन्यथा गरीबों का हक छीना चला जायेगा। यह बात लगातार दूसरी पारी की शुरूआत करने वाली जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने बुधवार को पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान कही। जिला परिषद कार्यालय स्थित अध्यक्ष कक्ष में बुलाये गये बैठक में तकरीबन सभी जिप सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में श्रीमती अजीम द्वारा सभी पार्षदों का अभिनंदन करने के पश्चात पंचायती राज अधिनियम व जिला योजना समिति के कार्य व दायित्व की प्रतियां सदस्यों को उपलब्ध करायी। मौके पर आगामी दिनों होने वाले जिला योजना समिति सदस्यों के चयन की चर्चा भी हुयी। जिस पर जिप उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने जिप अध्यक्ष को 24 सदस्य का चयन करने के लिए अधिकृत कर दिया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष भाई उस्मान, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, जिप सदस्य प्रयाग पासवान, शुशीला देवी, प्रेम लाल मंडल, मेहर फातमा, गणेश पासवान, विपिन बिहारी, मंजूला देवी, मुस्ताक खान, शब्बीर अहमद, बीबी कौसर, मीना देवी, धू्रव नारायण सिंह, पुतली देवी, राजेश चन्द्र झा, शमशाद आलम, मो. नसीम आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment