Wednesday, July 13, 2011

आरडीडीइ ने लिया टीइटी फार्म वितरण का जायजा

अररिया : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रकाश नंद मिश्र ने बुधवार को अररिया पहुंचकर टीइटी फार्म वितरण का जायजा लिया। श्री मिश्र उच्च विद्यालय अररिया पहुंचकर वितरण काउंटरों पर जाकर कर्मियों व अभ्यर्थियों से जानकारी ली। इसके बाद श्री मिश्र डीईओ कार्यालय पहुंचकर डीइओ राजीव रंजन प्रसाद से जिले में अबतक बीके व अनुमानित फार्म की आवश्यकता पर चर्चा की।

0 comments:

Post a Comment