अररिया : एक तो राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की गति यूं ही धीमी है उस पर से यहां ट्रांसफारमर की निरंतर हो रही चोरी से इस महत्वाकांक्षी योजना को झटका लग रहा है। केन्द्र प्रायोजित इस महत्वकांक्षी योजना के द्वारा चयनित गांव एवं टोलों में चरणबद्ध तरीके से पोल गाड़ने, तार लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चल रहा है। लेकिन चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर खोलने व उसके महत्वपूर्ण पार्ट पूर्जो की चोरी भी तेजी से हो रही है। चोर द्वारा ट्रांसफार्मर खोलकर उसे क्षतिग्रस्त कर उसमें लगा पीतल का क्वाइल निकालकर बेच दिया जाता है। बीते दिनों अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी गांव के मरर टोला में लगे 16 केबी के दो ट्रांसफार्मर को चोरों ने खोल लिया। जिस कारण गांव से बिजली गायब हो गई। इससे पूर्व अररिया, जोकीहाट आदि जगहों पर भी ट्रांसफारमर के पाट पूर्जो की चोरी कर ली गई है। अब तक जिले में एक दर्जन से अधिक ट्रांसफारमर की चोरी हो चुकी है। बटुरबाड़ी के ग्रामीणों असद रेजा, खुर्शीद आलम, जाहिद, कमरूच्जमा एवं मंजूर आलम ने इसकी लिखित सहायक अभियंता, बिजली विभाग से की है।
0 comments:
Post a Comment