Saturday, July 16, 2011

विषाक्त भोजन खाने से तीन बच्चे बीमार

कुसियारगांव(अररिया) : अररिया शहर के शिवपुरी मुहल्ले में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे बीमार हो गये। उल्टी व दस्त शुरू होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों में अखिलेश राम का बारह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, सात वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी व पांच वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी शामिल हैं। परिजनों के मुताबिक सभी बच्चों ने घर में ही खाना खाया था। हालांकि अस्पताल के चिकित्सक डीएनपी साह ने बताया कि हो सकता है कोई अनजान में कुछ खा लिया होगा। पीड़ितों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी गयी है।

0 comments:

Post a Comment