Wednesday, July 13, 2011

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर परिवार कल्याण पखावाड़ा की शुरूआत

अररिया : सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी शशि भूषण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जिले के सभी पीएचसी में बंध्याकरण आपरेशन कार्य, कंडोम वितरण तथा कापरटी लगाने का कार्य शुरू किया गया। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने तीव्र गति से बढ़ रहे जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर ब्रेक लगाना आवश्यक है। श्री कुमार ने कहा कि जनसंख्या को कम करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनों का सहयोग भी जरूरी है। प्रभारी डीएम ने कहा कि 11 से 24 जुलाई तक घोषित परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम को ले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील रहने की जरूरत है। वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डा. जेएन प्रसाद ने कहा कि इस पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या रोकने के उपायों की सही जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही जनसंख्या देश के लिए अभिशाप है। इसे रोकने के लिए सरकार नयी-नयी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक महिला 2.6 बच्चे को जन्म देती है जबकि बिहार स्तर पर एक महिला 4 तथा अररिया में एक महिला समान्यतया 05 बच्चे जन्म देती है। इस मौके पर डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुरुषों से नसबंदी कराने, कंडोम प्रयोग करने, महिलाओं से बंध्याकरण कराने व कापर टी लगवाने की अपील की। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज, एड्स डीपीएम अखिलेश कुमार, महामारी रोग विशेषज्ञ अरूमेन्दू झा, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र जी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व आमजन मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment