अररिया : अररिया कालेज के डिग्री व इंटर कक्षाओं में प्रवेश को ले छात्र छात्राओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। सोमवार को एडमीशन के इच्छुक छात्र बड़ी संख्या में कालेज काउंटर पर प्रतीक्षारत देखे गये।
कार्यालय सूत्रों ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा अंतर्गत कला में 512, विज्ञान में 512 तथा कामर्स में 256 सीटें हैं। इसके विरुद्ध कला में 150, विज्ञान में 175 तथा कामर्स में 40 छात्रों का डायरेक्ट एडमीशन हो चुका है।
वहीं, डिग्री स्तर पर तीनों संकाय को मिला कर सीटों की कुल संख्या 1126 है। इनमें से आधी सीटें अब तक फुल हो गयी हैं। प्रवेश कार्य 15 तक चलने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment