कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने नाबालिग को पूर्णिया रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार महलगांव मार्ग पर भगवानपुर निवासी सलीम मुद्दीन की पत्नी बीबी शर्मिला खातुन को एक मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। इस घटना में मोटर साइकिल सवार भी बुरी तरह जख्मी है। दूसरी घटना कुसियारगांव बेल चौक के समीप हुई जहां टेंपू से उतरने के क्रम में मोटर साइकिल सवार ने मो. रमजान की पुत्री 12 वर्षीय बीबी सुहाना को ठोकर मार दिया।
0 comments:
Post a Comment