Saturday, July 16, 2011
शांति समिति की बैठक आयोजित
फारबिसगंज(अररिया) : शहर में बीते दिनों हुए कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड के बाद पुलिस पब्लिक के बीच बढ़ी खाई को पाटने की कवायद के तहत शुक्रवार को फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। पुलिस प्रशासन तथा आम लोगों की बैठक में पुलिस की कमजोरियों पर लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं आम लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस थाना में पासपोर्ट सत्यापन, लाइसेंस सत्यापन, केस दर्ज करने सहित अन्य कार्यो के लिए घूस लिये जाने की शिकायत की गयी। साथ ही शहर के चौक चौराहों पर होटलों में चाय पान की दुकान तथा लस्सी कार्नर में शराब अवैध तरीके से बेचने पर पाबंदी लगाने की मांग की गयी। वहीं शहर में गश्ती तेज करने की भी मांग की गयी। एसडीपीओ विकास कुमार ने पुलिस में सुधार लाने तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर फिरोज अहमद, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, टूनटून सिंह, पवन मिश्रा, रमेश सिंह, शाहजहां शाद, मूलचंद्र गोलछा, जयप्रकाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शेखर भंसाली, गणेश ठाकुर, राजकुमार अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment