अररिया : भरगामा में गिरफ्तार कारबाइनधारी अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इस घटना में किसी अन्य गिरोह के सदस्यों को भी शामिल करने की योजना थी। यह खुलासा शनिवार को फारबिसगंज के डीएसपी विकास कुमार के समक्ष किया है। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का संपर्क पिन्टु यादव से है या नही , पुलिस इसकी जांच कर रही है लेकिन इन लोगों का संबंध किसी कुख्यात गिरोह से है और घटना के दिन भी ये लोग उसी के साथ अपराध को अंजाम देने के लिये रवाना हुए थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार हुए बदमाशों का अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास क्या है।
0 comments:
Post a Comment