Wednesday, July 13, 2011
छह माह से महिलाओं को नहीं मिला बाल जननी सुरक्षा योजना का लाभ
कुर्साकांटा (अररिया) : बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से सरकारी अस्पतालों में बाल जननी सुरक्षा योजना कुर्साकाटा में अपने उद्देश्य से भटक रही है। इस योजना के तहत प्रसव कराने वाली प्रत्येक महिला को पौष्टिक खान पान के लिए 1400 सौ रुपये एवं उच्च प्रेरक आशा कर्मी को 150 सौ रुपये सहायता राशि प्रदान किया जाना है। परंतु आवंटन प्राप्त होने के बावजूद यहां माह जनवरी से लाभुक महिलाओं को नहीं दिया जा रहा है। सूदुर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आज कई महीनें से अस्पताल का चक्कर लगा रही हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जनवरी से अब तक इस अस्पताल में 1052 महिलाओं ने प्रसव कराया है। परंतु सहायता राशि से लाभुक आज भी वंचित हैं। जबकि यह सहायता राशि नवजात शिशुओं एवं प्रसुता माता को पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है। गत 09 मार्च 2011 को तत्कालीन जिला धिकारी एम. सरवणन एवं सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने निरीक्षण के क्रम में इस योजना के भुगतान में गड़बड़ी पायी थी तथा संबंधित अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही भी की गई थी। परंतु भुगतान की प्रक्रिया आज तक नियमित नहीं हो सका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment