Saturday, July 16, 2011
तीन पंचायतों में विकास शिविर आयोजित
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के हरदार, तारण व सिमरिया पंचायतों में बीपीएल धारियों के बीच इंदिरा आवास वितरण की प्रक्रिया पूरा करने के लिए दो दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लाभुकों का जमीन संबंधी कागजात के आधार पर निकटतम बैंक शाखाओं में खाता खोला गया। हरदार पंचायत के पूर्व मुखिया नसीम अनवर ने शिविर में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान मुखिया मोहीउद्दीन के इशारे पर धीरेन्द्र यादव, इद्रीस, अब्बास, जीवन यादव, वाजुद्दीन, मो. आलम जैसे बीपीएल धारियों का खाता नही खोला गया जबकि उनके पास जमीन संबंधी केवाला भी था मगर अपटूडेट जमीन का रशीद नही होने की बात कहकर खाता नही खोला गया। पूर्व मुखिया ने कहा कि जमीन संबंधी अपटूडेट रशीद की बात नही कही गई थी। बीडीओ मो. सिकंदर ने आरोपों को निराधार बताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment