रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में भारी अनियमितताओं को देख उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के बाद विधायक ने चारों ओर गंदगी पसरा है, वार्डो में बेड पर चादर नहीं है और न ही रोगियों को सूची के अनुरूप भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवंती के आशा कर्मी के द्वारा सुविधा देने के नाम पर रोगियों से एक सौ रूपये रिश्वत लेने की शिकायत भी मिली है। उन्होंने बताया कि वे इन सभी बातों की जानकारी संबंधित उच्च पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय मंत्री को देंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, लक्ष्मण मंडल, गोपाल मल्लिक, संजय झा, राजू शर्मा सहित कई लोग थे।
0 comments:
Post a Comment