फारबिसगंज (अररिया) : वयोवृद्ध समाज सेवी ताहिर अंसारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को स्थानीय मटियारी पंचायत स्थित कब्रिस्तान में अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ संपन्न हो गया। मौलाना सराफत हुसैन की अगुवाई में नमाज ए-जनाजा के पश्चात ताहिर बाबू के पार्थिक शरीर को खाक-ए-सुपुर्द किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
इससे पूर्व ताहिर बाबू के जुमन चौक स्थित आवास से जनाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें प्रमुख रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज गिरवर दयाल सिंह, अररिया और फारबिसगंज के एसडीपीओ क्रमश: मो. कासिम एवं विकास कुमार, सीएस डॉ. जय नारायण प्रसाद, अररिया के विधायक जाकिर अनवर, जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक इन्द्रानन्द यादव, जनार्दन यादव, मायानंद ठाकुर, पूृर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव, जय प्रकाश अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, राज कुमार अग्रवाल, रीता गुप्ता, अबुल हसन, अरविंद यादव युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शाहजहां साद, अजित झा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment