Tuesday, July 12, 2011
धरना की तैयारी को ले बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक
अररिया : बहुजन समाज पार्टी आगामी 22 जुलाई को पटना स्थित आर ब्लाक चौराहे पर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ राज्य व्यापी एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन करेगी। इसकी तैयारी को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को अररिया स्थित एक होटल में की गई। बैठक की अध्यक्षता नव मनोनीत बसपा जिलाध्यक्ष सहमद मसूंरी ने की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार गरीब और किसान विरोधी है। वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। जिस कारण गरीब एवं आम लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। इसी के खिलाफ बसपा का यह धरना व प्रदर्शन होगा। नए जिलाध्यक्ष श्री मंसूरी ने कहा कि संगठन की मजबूती हमारी प्राथमिकता होगी। बैठक में बसपा नेता नारायण राम, महबुब आलम, रहमत अली, अय्यूब आलम, मंगल राम, जुबैर आलम, मो. मोइन, फैयाज आलम, चन्द्र मोहन राम एवं मो. इकबाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment