Saturday, July 16, 2011

मदरसा यतीम खाना: शिक्षक बहाली को ले विवाद गहराया

अररिया : प्रबंध समिति की उदासीनता के कारण अररिया मुख्यालय स्थित मदरसा इसलामिया यतीम खाना वर्षो से शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझ रहा है। अब जबकि बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो कमेटी के अध्यक्ष ने ही बहाली प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि प्राचार्य ने अपने रिश्तेदारों को बहाल करने के लिए नियम कानून को ताक पर रख दिया है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है। अध्यक्ष ने पूरे घोटाले को मीडिया के सामने लाकर रखा है। मालूम हो कि मदरसा इस्लामिया यतीम खान अररिया मदरसा नं 370 में मौलवी के एक एवं आलिम के दो रिक्त शिक्षक पदों के लिए अंतर्वीक्षण आयोजित की गई थी। वर्ष 2009 में मदरसा बोर्ड परमिशन लेकर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन शुरू में ही अनियमितता की शिकायत को लेकर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पुन: 2010 में भी बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई लेकिन वो भी पूरी नही हो पाई। मदरसा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शम्स जावेद ने बताया कि उसके बाद अचानक बगैर विज्ञापन निकाले 15.5.2011 को कुछ उम्मीदवारों को चिट्ठी देकर बुलाया गया। जिसमें मदरसा के सचिव के भांजे एवं प्रिंसिपल के बेटे भी शामिल हैं। यह भी आरोप है कि अपने चहेते उम्मीदवार को पहले से ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया था। जिस कारण दूसरे उम्मीदवार लोग इसमें पिछड़ गए। उसके बाद जब बहाली कर सूची जारी की गई तो लोग भौंचक रह गए। इस पूरे मामले को लेकर अध्यक्ष शम्स जावेद, सदस्य मो. मुशताक अहमद, वशीकुर रहमान, आबिदूर रहमान, सरवर आलम आदि ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन को देते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment