Wednesday, July 13, 2011

चयनित स्काउट गाइडों को राज्यपाल देंगे प्रमाण पत्र

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार जांच शिविर में अररिया के कई छात्रों का चयन हुआ है। उन्हें महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा। शिविर में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज एवं सुपौल के 152 स्काउटों त 100 गाइडों ने उ‌र्त्तीणता हासिल की है। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि स्काउट गाइडों ने प्रतिज्ञा, सिद्धांत, चिन्ह, सैल्युट, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्र गान, झंडा गीत, कम्पास, मार्च पास्ट, शारीरिक प्रदर्शन, पाइनियरिंग प्रोजेक्ट, कैम्प, काफ्ट, नक्शा, खेल, सर्विस प्रोजेक्टएवं दक्षता पदक आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की है। जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र एवं जिला सचिव विन्देश्वरी प्रसाद मेहता ने स्काउट गाइड अच्छे प्रदर्शन एवं सफलता के लिए बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment