Saturday, July 16, 2011

सड़क निर्माण में लापरवाही को ले चालक संघ ने किया एनएच जाम

नरपतगंज (अररिया) : सड़क निर्माण में लापरवाही बरते जाने के आरोप में नरपतगंज चालक संघ के नेतृत्व में बुधवार को एनएच 57 को नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क पर रेलवे गुमटी के समीप जाम कर दिया। जिससे घंटों उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में सड़क का निर्माण कर रही कंपनी गैमन इंडिया के वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। मिली जानकारी अनुसार नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क पर रेलवे गुमटी के समीप मिट्टी भराई के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिससे बरसात में वहां पानी आ जाता है तथा अक्सर गाड़ियां पास करने के दौरान वहां फंस जाती है। गाड़ियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयां होती है। आजिज आकर नरपतगंज चालक संघ ने अपनी अपनी गाड़ियों के साथ एनएच को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बाद में कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम तोड़वाया। चालक संघ के गुड्डू राय, पप्पू खान, विपीन कुमार राय, सुबोध, आलम, प्रमोद, हरिश आदि ने बताया कि सड़क की इस हालत के कारण गाड़ी मालिकों के साथ-साथ हम चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उनलोगों ने बताया कि अगर सड़क निर्माण कंपनी अपने वादे को पूरा नहीं करती है तो वे लोग दोबारा सड़क जाम करेंगे।

0 comments:

Post a Comment