अररिया : एनएच 57 सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहण किये गये भूमि का मुआवजा राशि वितरण कार्य जारी है। मंगलवार को भी स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में 12 लाभुकों को चेक दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र राम ने लाभुकों को चेक देने के पश्चात बताया कि आज नरपतगंज अंचल के 7 तथा अररिया अंचल के 5 लोगों को चेक प्रदान किया गया है। श्री राम ने बताया कि विभाग के द्वारा प्रत्येक माह शिविर लगाकर चेक बांटा जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान सहायक महादेव प्र. यादव, भू-अर्जन अमीन सुधीर मंडल सहित कई कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment