Wednesday, July 13, 2011
अब तक नही हुई गबन के आरोपियों की गिरफ्तारी
अररिया : जोकीहाट थाना कांड संख्या 16/11 के गबन के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं। फर्जी हस्ताक्षर कर प्रसादपुर डुमरिया पंचायत के पीआरएस खाते से आरोपियों ने पहली बार 19 लाख तथा दूसरी बार पंचायत सचिव के खाते से बीआरजीएफ व बारहवीं वित्त योजना की 24 लाख राशि का भुगतान करा लिया गया है। पहली प्राथमिकी में आरक्षी उपाधीक्षक ने मामले को सत्य पाते हुये आरोपियों को गिफ्तार करने का निर्देश पुलिस को दिया है, लेकिन एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। ज्ञात हो कि माह जनवरी में पीआरएस संदिप कुमार ने जोकीहाट में मामला दर्ज कराते हुये पंचायत के मुखिया मुर्शीदा खातून, पति इलियास, पुत्र आफताब आलम, शिक्षक रौशन जमीर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से राशि विमुक्त कराने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस इसे मामले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गये। शेष अभियुक्तों तक पुलिस पहुंच भी नहीं पायी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment