Saturday, January 21, 2012

आशा बनी महिलाओं के लिए आशा की किरण


बथनाहा (अररिया) : जूट के अनगढ़ रेशों को अपनी खूबसूरत कल्पना से आकर्षक रूप प्रदान करने वाली आशा नरपतगंज प्रखंड की महिलाओं के लिए आशा की किरण बन गयी हैं। समाज सेवा के रास्ते स्वरोजगार की सीख देने वाली फुलकाहा बाजार की आशा ने चार सौ ग्रामीण महिलाओं व लड़कियों को जूट की कलात्मक वस्तु बनाने का प्रशिक्षण दिया है।
आशा निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने के साथ उन्हें विभिन्न हुनर सिखाकर जीविकोपार्जन के गुर भी बतला रही हैं।
इंटर तक शिक्षित आशा सुमन ने बताया कि वह पिछले करीब 15 वर्षो से समाज के विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही है। साक्षरता कर्मी से लेकर पोलियो टीकाकर्मी, बाल दीदी से होते हुए वर्तमान में वे मध्य विद्यालय नवाबगंज में चल रहे उत्प्रेरण केन्द्र में वार्डेन के रूप में कार्य कर रही हैं। स्कूल में वे अनपढ़ लड़कियों को शिक्षित व हुनरमंद बनाने में लगी हुई हैं। ये लड़कियां समाज के अति पिछड़े वर्ग से आती हैं। आशा सुमन बताती है कि उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्य का भी प्रशिक्षण ले रखा है तथा 2008 की कोसी त्रासदी के वक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर चुकी है।
समाज सेवा व उल्लेखनीय कार्यो के लिए आशा सुमन को मुखिया, जिलाधिकारी एवं राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया है।
सेवा की इस कठिन राह के बीच उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार का मंत्र भी बखूबी बताया है। जूट से घरेलू उपयोग व सजावट के करीब 10 तरह के सामान बनाने में सिद्धहस्त आशा अपना यह हुनर अबतक करीब 400 महिलाओं में बांट चुकी हैं। आशा सुमन बताती हैं कि बाढ़ के बाद उन्होंने पीसीआई नामक एनजीओ के साथ करीब दो वर्ष वर्ष तक कार्य कर महिलाओं को जूट की चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया। जूट निर्मित इन सामानों में पायदान, कलमदान, पर्स, मोबाइल कवर, दीवाल शो पीस, झूला, ट्रे व जूता आदि शामिल हैं। पटना सरस मेला में उनके सामानों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी।
आशा सुमन चाहती हैं कि समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले और अपने गुण की बदौलत वे सम्मान के साथ समाज में रहें।
वे बताती है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जूट निर्मित सामान एवं सजावट की वस्तुओं की अच्छी मांग है। मगर, सरकारी स्तर पर इस हुनर को सहारा नहीं मिल रहा। क्षेत्र में जूट की अच्छी पैदावार के बावजूद यहां जूट आधारित उद्योग व बाजार का सर्वथा अभाव है। उनका मानना है वे अगर जूट निर्मित वस्तुओं का बाजार उपलब्ध हो जाय तो प्रशिक्षित महिलाओं का भाग्योदय हो जायेगा।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

सामाजिक मजबूती का प्रतीक है रक्तदान: शिवदीप


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शुक्रवार को अपने स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अररिया एसपी शिवदीप लांडे मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में किया गया था।
कार्यक्रम की शुरूआत एसपी श्री लांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि युवा समाज के धरोहर है। किसी समाज का विकास युवाओं के कंधो पर होता है वह समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है जिस समाज में युवा वर्ग सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भौतिकवाद के आगोश में आज के कई युवा फंसते जा रहे हैं। ऐसे में युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत की तरह है। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती,एकता और प्यार की मिसाल है रक्तदान। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा जो भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे उसे उनका समर्थन व सहयोग रहेगा। इस मौके पर मंच द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
इस मौके पर मंच पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के जोगबनी अध्यक्ष परशुराम क्याल, मंच के अध्यक्ष मनोहर राठी, नारायण तापडिया, प्रकाश चन्द विश्वास, जयदेव गोयल, डा. रोशन जहां, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रांतीय मंच के उपाध्यक्ष मुकेश चन्द दीप, महामंत्री दीपक अग्रवाल ने किया। वहीं इस मौके पर मंच के उपाध्यक्ष राजेश केडिया, किसन केडिया, कोषाध्यक्ष श्री भंटिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।

बीरबल बने सपा के जिलाध्यक्ष

रानीगंज(अररिया) : समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के निर्गत पत्र के अनुसार रानीगंज प्रखंड वासी बीरबल यादव को अररिया जिले का पार्टी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष तुलसी सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि पार्टी के संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए बीरबल यादव को जिले के कमान सौपी गयी है। पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी पंचायतवार पार्टी की ईकाई गठित कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। वे जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाकर पार्टी के नई रणनीति तय करेंगे। श्री यादव के मनोनयन पर उनके गृह गांव बेलसरा सहित जिले के कई समाजिक संगठनों ने भी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है।

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन



अररिया : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई अररिया के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि अभाविप समय-समय पर एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये देश की वर्तमान स्थिति से छात्रों को परिचित कराया जाता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सुकांत आदर्श ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल तीन प्रतिभागियों को आगामी 23 जनवरी को सुभाष जी के जन्म दिन पर पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर कुणाल प्रियदर्शी, प्रो. अनिल मिश्रा, आशिष कुमार राय, चंदन शर्मा, नीलकमल, विवेकानंद आदि उपस्थित थे।

एसएसबी ने जब्त किया एक लाख का सीडी कैसेट

बथनाहा (अररिया) : शुक्रवार की सुबह एसएसबी 24वीं बटालियन के कमांडो दस्ता ने भागलपुर से जोगबनी जा रही एक सवारी जीप से बथनाहा में 1100 पीस सीडी कैसेट बरामद किया है। जब्त कैसेट की कीमत एक लाख दस हजार रुपया बतायी जा रही है। सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कैसेट तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है। जिसके बाद हमारे कमांडो दल ने गाड़ी का पीछा कर 1100 पीस सीडी को जब्त करने में सफलता अर्जित की है।

क्विज प्रतियोगिता समारोह में भाग लेंगे एसपी


अररिया : युवा छात्र संगठन के रविवार को होने वाले मेगा आयोजन में पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे हिस्सा लेंगे। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि एसपी श्री लांडे ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की सहमति दे दी है। इस संबंध में छात्रों के दल ने शनिवार को पुलिस कप्तान से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया था।
विदित हो कि प्रतियोगिता के शुरूआती चरण विगत चार दिसंबर व आठ जनवरी को आयोजित हुए थे, जिसमें 1100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। अब रविवार को इसका मेगा फाइनल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तीस चुनिंदा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता को ले कर छात्रों के बीच उत्साह का वातावरण व्याप्त है।

मजनू को महंगा पड़ी इश्क बाजी


अररिया : कालेज छात्र एक मजनू को इश्कबाजी महंगी पड़ा। इश्कबाजी में वह गिरफ्तार तो हुआ ही साथ ही लोगों द्वारा पिटाई अलग से की गयी। घटना आजाद नगर की है। शनिवार को ग‌र्ल्स गाईड एकेडमी की छात्रा के साथ इश्कबाजी में रामपुर कोदरकट्टी के छात्र शहनवाज आलम को आजाद नगर मोहल्ला के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जबकि एक अन्य मजनु भगवानपुर के मोहतसीन भागने में सफल रहा। इस संबंध में स्कूल के प्रिसिंपल प्रो. रकीब ने करीब आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रो. रकीब ने बताया है कि दोनों नामदज युवक एवं उनके अन्य साथी रात के बारह बजे हास्टल एवं उसके घर के आसपास मंडराते रहते है तथा लड़कियों के मोबाइल पर गलत संदेश भेजकर उन्हें भरमाया करते है। प्रो. ने घटना के दिन भी दोनों युवक उनके स्कूल व हास्टल के समीप मंडरा रहा था। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी तो वे छोड़कर एक युवक को दबोचने में सफलता पायी। जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।

पूर्व मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी

अररिया: ग्राम पंचायत चिल्हनिया के पूर्व मुखिया मुस्ताक आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सापा गांव निवासी दिलीप ऋषिदेव ने जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें जालसाजी व धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

पुनर्सत्यापन का आदेश

अररिया: जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भंसिया में अपीलीय प्राधिकार अररिया वाद संख्या 50/9 में शिक्षक नियोजन के दो पदों का पुनर्सत्यापन करने का आदेश पारित किया है। पुनर्सत्यापन का कार्य आगामी 24 जनवरी को बीआरसी जोकीहाट में कराया जायेगा।

पूर्व प्रमुख को मिली बेल

अररिया: अररिया के सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने जमानत पेटिशन पर सुनवाई के बाद शनिवार को नरपतगंज के पूर्व प्रमुख सत्य नारायण यादव को बेल दे दी है। पूर्व प्रमुख श्री यादव के विरुद्ध नरपतगंज के सीओ जयराम सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया था, जिसमें कई आरोप का उल्लेख किया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

फर्जी निकासी के आरोपी पंचायत सेवक गिरफ्तार


अररिया: फर्जी हस्ताक्षर कर इंदिरा आवास की राशि गटकने के आरोपी पंचायत सेवक प्रेम लाल साह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने उससे जरूरी पूछताछ की और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं गिरफ्तार पंचायत सेवक ने एस पी के समक्ष बताया कि उनके स्थान पर पंचायत के मुखिया बीबी नूरजहां के पुत्र रफीउज्जमा ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी की है।
इधर एसपी ने बताया कि पुलिस हरएक बिन्दु की जांच कर रही है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि वर्ष 2009 में भरगामा प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर निवासी मोहीउद्दीन ने थाना कांड संख्या 09/ 09 दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि मुखिया, पंचायत सेवक एवं अन्य लोगों ने उनके नाम पर आवास की राशि फर्जी तरीके से उठा लिया। पंचायत सेवक की गिरफ्तारी में एस आई अरविंद कुमार, शिवपूजन आदि शामिल थे।

महादलितों के विकास को ले समाधान समिति गठित


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के सिसौना पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला मे विकास मित्र अनिला कुमारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समाधान समिति का गठन बुधवार को किया गया।
गठित समिति में अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप रजक, सचिव अनिला कुमारी अन्य सदस्यों में बेचनी देवी, मीरा देवी, विनोद रजक, कार्तिक मांझी के नाम शामिल है। एसटी-एससी कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र रजक ने इस दौरान महादलित गांवों, टोलों में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, शौचालय, पेयजल, इंदिरा आवास आदि सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला व प्रखंड प्रशासन से मांग की। इस दौरान विकास मित्र सोनू रजक, मायानंद रजक, रूक्मिणी देवी, बबली देवी आदि उपस्थित थे।

जोकीहाट: सड़क अतिक्रमण को ले मारपीट, पुलिस ने निर्माण रोका


जोकीहाट (अरिया) : जोकीहाट बाजार में सड़क अतिक्रमण करने व रास्ते से ईट सोलिंग उखाड़ने से मना करने पर रागिब, साकिब, राशिद, मो. मिक्कू, अबुनसर ग्राम काशीबाड़ी ने किराना व्यवसायी अब्दुल्ला, मो. मारूफ आलम व जोगी भगत के साथ मारपीट व गाली गलौज की।
इस सिलसिले में अब्दुल्ला आदि ने लिखित आवेदन जोकीहाट थाने में देकर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना की लिखित शिकायत व्यवसायियों ने एसपी शिवदीप लांडे व एसडीओ डा. विनोद कुमार को भी देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार पिछले साठ वर्षो से गुदड़ी बाजार जानेवाली एकमात्र सड़क पर चार पहिया वाहन भी आते-जाते थे। इस सड़क पर सरकारी ईट सोलिंग भी था लेकिन उक्त अतिक्रमण कारियों द्वारा बलपूर्वक ईट सोलिंग उखाड़ दिया गया तथा रास्ते को अवरूद्ध कर निर्माण कार्य करा रहे है। जिससे बाजार के सैकड़ों लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। शनिवार को मना करने पर रागिब आदि ने गाली गलौज व मारपीट की। व्यवसायियों ने बताया कि 17.5.07 को भी तत्कालीन एसडीओ से सड़क अतिक्रमण को बचाने की मांग की गई थी लेकिन कार्रवाई नही हुई। इस सड़क को ले तनाव व्याप्त है।
उधर थानाध्यक्ष टीपी सिंह के निर्देश पर अनि फिरोज आलम व सअनि ओंकार झा ने घटना स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया है तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।

बांग्लादेश से जुड़ा है जाली नोट का नेटवर्क

फारबिसगंज(अररिया), : भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में जाली नोटों का कारोबार करने वाला गिरोह सक्रिय है। जिसका नेटवर्क बांग्लादेश सहित अन्य देशों के भारत विरोधी तत्वों से जुड़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश के बल पर पनपे इस गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर भारतीय नकली नोटों को खपाया जा रहा है। जिसका खुलासा सीमावर्ती इलाके में कई बार पकड़े जा चुके भारतीय जाली नोटों से हो चुका है। जोगबनी थाना क्षेत्र स्थित टप्पू टोला निवासी अशफाक आलम तथा कुर्साकांटा निवासी नूर हसन की जाली नोटों के साथ हुई गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का नेटवर्क कमजोर नही हुआ है। जबकि बड़ा नेटवर्क अब भी सक्रिय है। खुफिया विभाग सहित अन्य एजेंसियां इस गिरोह का कमर तोड़ने में अब तक नाकाम रही है। पिछले दिनों नूर हसन को 50 हजार के भारतीय जाली नोट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को ई चौकाने वाली जानकारियां दी है। गिरोह के सदस्य बांग्लादेश तथा नेपाल से अपनी गतिविधि संचालित कर रहे है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के अपराधियों तथा देश विरोधी तत्वों के माध्यम से जाली नोटों को खपाया जाता है। भारतीय जाली नोटों के कारोबार में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मुख्य भूमिका रहने के आरोप पहले से लगते रहे है। तीनों देशों में सक्रिय अपराधियों का सहारा लेकर भारत विरोधी मुहिम चलायी जा रही है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे कहते हैं कि सीमावर्ती इलाके में बड़े पैमाने पर जाली नोटों का कारोबार चल रहा है जिसमें अपराधियों की संलिप्तता खुलकर सामने आयी है। ग्रामीण हाट-बाजार इसके मुख्य टारगेट में है। इन हाट-बाजारों में नकली नोटों को खपाया जा रहा है। बहरहाल सीमा पर एसएसबी सहित कई भारतीय एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद जाली नोट का अवैध कारोबार रूक नही रहा है।

Friday, January 20, 2012

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रेणुग्राम (अररिया) : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में फारबिसगंज प्रखंड के शुभकरपुर गांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने किया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाएं जा रहे सास्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की सराहना की। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी, लोग गीत, राष्ट्ीय गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक डांस आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक शिव जी पांडे ने की वही मंच का संचालन शांहजहां अंसारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा क्लब के विजय शंकर, राहुल वर्मा, राम प्रवेश, शिव विशुन सिंह, अश्वनी कुमार, ने भुमिका निभाई ।

सरकार की मंशा स्पष्ट होने तक जारी रहेगा आंदोलन



अररिया : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपनाये गये रवैये के विरोध में पूरे राज्य के मनरेगा कर्मी छह जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। इसी चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिले के मनरेगा कर्मियों ने जिला मनरेगा संघ के बैनर तले समाहरणालय परिसर मैदान में दस सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता मनरेगा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की। धरना में सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक सहित कई कर्मियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मनरेगा कर्मियों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। सरकार अपनी मंशा को स्पष्ट नही दर्शा रही है, जिस कारण पूरे राज्य में मनरेगाकर्मियों की हालात दयनीय बनी हुई है। वक्ताओं ने कहा कि दस सूत्री मांगों में हमलोगों की सेवा का स्थायीकरण करने का भी मांग है। मनरेगा कर्मियों ने कहा है कि मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार रमण, कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार तांती, दिलीप कुमार, इरशाद आलम, सुनील कुमार, रामगंगा, प्रखंड अध्यक्ष विभू विश्वनाथ, सतीश कुमार, कुंदन वर्मा, प्रदीप झा, प्रकाश कुमार, चन्द्रगुप्त केसरी, जितेन्द्र कुमार, रमण कुमार, मनोज मंडल, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

समिति की बैठक में अभ्यर्थियों से साक्षात्कार



अररिया : नगर परिषद कार्यालय में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति करने के लिए गठित साक्षात्कार समिति की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की मुख्य पार्षद सह समिति की कार्यालय में 60 सफाई मजदूर एवं तीन जमादार की नियुक्ति संविदा पर होनी है। इसके लिए सात सदस्यीय साक्षात्कार कमिटी का गठन किया था। गुरुवार को जुमा नमाज के बैठक में समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद वार्ड न. 23 मौजूद नही थी। बैठक में प्रथम दिन सफाई कर्मियों से साक्षात्कार लिया जायेगा। समिति की रिपोर्ट अगले दिन पेश होगी। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने बताया कि सफाई कर्मी के लिए 115 तथा जमादार पद के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। श्री झा ने बताया कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य सफाई मजदूरों को ही रखा जाए। बैठक में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण उपमुख्य पार्षद पारस कुमार भगत, नप के ईओ राकेश कुमार झा, नप के सहायक अभियंता अनिल कुमार, वार्ड पार्षद संजय कुमार अकेला, रेशम लाल पासवान, प्रधान लिपिक सोहराब आलम मौजूद थे।

पूर्व प्रमुख पर लगे आरोपों की निंदा

नरपतगंज (अररिया) : पूर्व प्रखंड प्रमुख सत्य नारायण यादव पर अंचल पदाधिकारी द्वारा लगाए गए गलत आरोप एवं बर्बर कार्रवाई कर नरपतगंज थाना में मामला दर्ज करने के विरोध में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निंदा व्यक्त की है।
इस बाबत प्रखंड परिसर में सर्वदलीय बैठक का आयोजन कर पूर्व प्रमुख के उपर लगाये गये रंगदारी मांगने एवं शिक्षा तोड़ने और सरकारी कागजात फाड़ने का जो गलत एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर व्यक्त की है तथा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को प्रखंड परिसर में शांति पूर्ण धरना का आयोजन किया गया है। तथा सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर जिला प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू सचिव सुरेन्द्र सिंह, आलोक मेहता, बसपा नेता, अशोक यादव बसपा महासचिव, कुलानंद यादव राजद महासचिव, मो. आरीफ, अनिल कुमार राय, राजेन्द्र यादव सचिव, रामाशीष राय, राकेश रंजन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पति पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, गिरफ्तार

फारबिसगंज (अररिया) : दहेज उत्पीड़न के एक मामले में भजनपुर निवासी शमशेर अंसारी उर्फ पप्पू अंसारी को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। पप्पू अंसारी के खिलाफ उसकी पत्‍‌नी जिब्बो खातुन ने गुरुवार को फारबिसगंज थाना में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें (प्राथमिकी सं. 41/12 ) पत्‍‌नी जब्बो ने पति पप्पू पर दहेज के लिए मारपीट करने, मायके से एक लाख रुपया लाने के लिये रोजना प्रताड़ित करने आदि का आरोप लगाया है।

सामाजिक मजबूती का प्रतीक है रक्तदान: शिवदीप


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शुक्रवार को अपने स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अररिया एसपी शिवदीप लांडे मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में किया गया था।
कार्यक्रम की शुरूआत एसपी श्री लांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि युवा समाज के धरोहर है। किसी समाज का विकास युवाओं के कंधो पर होता है वह समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है जिस समाज में युवा वर्ग सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भौतिकवाद के आगोश में आज के कई युवा फंसते जा रहे हैं। ऐसे में युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत की तरह है। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती,एकता और प्यार की मिसाल है रक्तदान। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा जो भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे उसे उनका समर्थन व सहयोग रहेगा। इस मौके पर मंच द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
इस मौके पर मंच पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के जोगबनी अध्यक्ष परशुराम क्याल, मंच के अध्यक्ष मनोहर राठी, नारायण तापडिया, प्रकाश चन्द विश्वास, जयदेव गोयल, डा. रोशन जहां, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रांतीय मंच के उपाध्यक्ष मुकेश चन्द दीप, महामंत्री दीपक अग्रवाल ने किया। वहीं इस मौके पर मंच के उपाध्यक्ष राजेश केडिया, किसन केडिया, कोषाध्यक्ष श्री भंटिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।

नारी सशक्तीकरण का सपना होने लगा साकार



जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट विधानसभा से किशोरी संसद के लिए चुनी गई मध्य विद्यालय जहानपुर की एकमात्र छात्रा रिया कुमारी का चयन जिला चयन समिति से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया गया है। इस सिलसिले में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी एवं सीआरसीसी एमए माहिर ने बताया कि मीना मंच द्वारा संचालित योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रिया पटना के लिए चुनी गई है। श्री अंसारी ने बताया कि जिले के अन्य पांच विधानसभाओं से भी पांच छात्राओं को चयनित किया गया है। बीईओ ने बताया कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पटना सचिवालय में रिया नारी सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगी। रिया जहानपुर गांव के किसान ललित ठाकुर एवं कंचन देवी की एकमात्र पुत्री है। पटना रवाना होने से पूर्व रिया ने बताया कि मैं पढ़ लिख कर डाक्टर बनना चाहती हूं ताकि समाज सेवा कर सकूं। पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त रिया खेल कूद, कला-कौशल, संगीत में भी कई पुरस्कार अबतक प्राप्त कर चुकी है। वर्ग अष्टम की छात्रा रिया ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता एवं प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, एमए माहिर को श्रेय देना चाहती है। रिया की इस सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीण व प्रखंड वासियों में खुशी है।

भारत नेपाल का संबंध अटूट : भीमराज


जोगबनी (अररिया) : भारत हमारा पड़ोसी ही नही बल्कि बड़ा भाई है। एक बड़े का जो कर्तव्य होता है छोटे के प्रति उसका निर्वाह भारत नेपाल के साथ करता आया है और रहेगा भी।
उपरोक्त बातें बुधवार को विराटनगर भ्रमण के दौरान नेपाल के गृह राज्य मंत्री भीमराज राजवंशी ने लोकतांत्रिक मधेशी फोरम के नेता दिलीप धारेवा के आवास पर भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा। उन्होंने संविधान निर्माण कार्य वर्तमान सरकार के समय में प्रगति पर होने की बात कहा तथा कहा कि वर्तमान सरकार शांति व्यवस्था कार्यक्रम के पक्षधर है और देश में शांति व सुरक्षा का माहौल देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने माओवादी लड़ाकू का सेना में समायोजन के प्रश्न पर कहा कि तत्काल 6 हजार लड़ाकू को सेना भर्ती प्रक्रिया के तहत समायोजन हो जा रहा है। उन्होंने विभिन्न जाति व धर्मो के अलग राज्य की मांग पर कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने व रखने का अधिकार है लेकिन इनकी मांगों को संविधान सभा में रख सर्व सम्मति से किन मांगों को संविधान सभा में रख सर्वसम्मति से किन मांगों को मानी जाए या नही मंथन के बाद हो तय होगा। इस मौके पर विभागीय प्रमुख सह केन्द्रीय सदस्य दिलीप धारेवा, जिला प्रतिनिधि देवराज कार्की, अजय तिवारी, जिला सचिव जयनाथ मंडल व तिलक मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरकारी भवनों के भूमि चयन को ले लगा शिविर



अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को हाईस्कूल में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी अंचल पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वरीय विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में भूमिहीन विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन आदि निर्माण केन्द्र, पंचायत भवन आदि निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव राजस्व कर्मचारी से लिया गया। शिविर की मानीटरींग एसी कपिलेश्वर विश्वास कर रहे थे। भूमि चयन में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी के मदद में लगे थे। इस अवसर पर प्रखंडों में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त वरीय उप समाहत्र्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीसीएलआर तौकीर अकरम, मुकेश कुमार सिन्हा, एसडीसी राकेश कुमार झा, विजय कुमार सिंह, भीसी यादव, संजय कुमार, सीओ रामविलास झा, तैय्यब आलम शाहिदी, सीआई अमरनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

अनुदान को ले प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन


भरगामा (अररिया) : राशि आवंटन के बाद भी लंबित फसल क्षति अनुदान का किसानों के बीच वितरण करने को लेकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने कहा कि ओला वृष्टि के बाद प्रभावित किसानों के बीच अनुदान वितरण के मद्देनजर विभागीय छानवीन के साथ प्रशासनिक स्तर से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इतना हीं नही राशि का आवंटन भी प्रखंड को प्राप्त हो गया है बावजूद इसके किसानों के बीच अनुदान का वितरण नहीं हो रहा है। बावजूद इसके किसानों के बीच अनुदान का वितरण नहीं हो रहा है। पूर्व जिप सदस्य के साथ अन्य वक्ताओं में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू, पूर्व पंसस अजय भारती अकेला, शितांशु शेखर पिंटू, जदयू पूर्व प्र. अध्यक्ष राजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, मुखिया मिथिलेश राय संग अन्य प्रतिनिधियों ने भी प्रखंड प्रशासन की उदासीन कार्यशैली बताते हुए अनुदान अविलंब वितरण करने की मांग प्रशासन से की। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से प्रखंड के जयनगर सिमरबनी, शंकरपुर, कुशमौल, सिरसिया हनुमानगंज, सिरसिया कला, पंचायत समेत कई अन्य पंचायत के किसानों को भी भारी फसल क्षति हुई थी।

भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों को दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारी



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मिथिला पब्लिक स्कूल, आरबी नगर फारबिसगंज के प्रागंण में भूकंप से बचाव पर आधारित एक कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा मोक ड्रील का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री राकेश कुमार शर्मा (सुल्तान पोखर फारबिसगंज) ने कहा कि यद्यपि भूकंप की त्वरित जानकारी के लिए अब तक कोई कारगर तकनीक विकसित नही हो पाई है, किंतु जागरूकता एवं सावधानी के द्वारा इसके नुकसान को अवश्य कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपप्राचार्य श्री बीएन झा एवं शिक्षक हरेन्द्र झा ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के शिक्षकों एवं एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भूकंप से सुरक्षा की जानकारी ली। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा ने कहा कि आपदाओं से होने वाली नुकसान को कम करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत ही आवश्यक है तथा इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

मदरसा में ताला तोड़कर चोरी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी पंचायत अंतर्गत मदरसा दर्शगाह तामिर-ए-मिल्लत बागेश्वरी में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ एमडीएम का चावल सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई। इस सिलसिले में मदरसा के प्रधान मौलवी मुस्लिम ने लिखित आवेदन देकर जोकीहाट थाना में देकर जांच की मांग की है। चोरी गई सामग्री में चार क्विंटल चावल, कुर्सी, बर्तन आदि शामिल है।

इतिहास बन गई छोटी लाइन की ट्रेनें


फारबिसगंज (अररिया) : शुक्रवार को जब फारबिसगंज स्टेशन से सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड के छोटी लाइन की अंतिम ट्रेन को कार्यक्रम कर अंतिम विदाई दी जा रही थी तो लोगों के मन में खुशी एवं गम दोनों भाव उमड़ रहे थे। खुशी का भाव भविष्य में प्राप्त होने वाली बेहतर सुविधा को लेकर था तो दूसरा भाव गम का था। जैसे-जैसे ट्रेन प्लेटफार्म से निकल अहिस्ता-अहिस्ता दृष्टि से ओझल होता चला गया लोगों की आंखे नम होती गई। मानों छोटी लाइन की ट्रेन भी इतिहास के पन्नों में समा गया हो। इस ऐतिहासिक घड़ी में प्लेटफार्म पर मौजूद कई नवयुवक अपने मोबाइल कैमरे में इस क्षण को कैद करने में मशगुल हो गए। आखिर हो भी क्यों नही, अब तो सचमुच छोटी लाईन की ट्रेन नई पीढ़ी के लिए इतिहास ही बनकर रह गई। अब फारबिसगंज स्टेशन पर कभी भी नही दिखेगी छोटी लाइन की ट्रेन।
तत्कालीन रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र के अथक प्रयास का देन था सहरसा-फारबिसगंज का मीटरगेज रेल खंड। हालांकि वर्ष 1975 में जब इस रेलखंड पर पहली बार ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ तो ललित बाबू अपने प्रयास को ययार्थ में बदलते देखने को जीवित नहीं थे। लेकिन यह रेल खंड उनकी अमर कृति है। उनके नाम से नामकरण किए गए ललित ग्राम स्टेशन आज भी है। लेकिन सत्तर और अस्सी के दशक में इस स्टेशन से जुड़े यात्रियों की भावनाएं कुछ अलग ही है। यहां ट्रेन के रूकते ही यात्रियों का जमावड़ा स्टेशन के बाहर घुघनी-चूड़ा, कचरी की दुकानों पर लग जाता था। यात्रियों के लिए अब यादें बनकर रह जायेगी। इस रेलखंड की थकावट भरी लेकिन रूमानी यात्रा रही है।
दरअसल विकास से वंचित कोसी क्षेत्र के लिए यह रेलखंड एक रीढ़ की हड्डी की भांति है। फोर लेन सड़क बनने से पूर्व सरहसा, सुपौल, मधेपुरा आदि जिलों को अररिया एवं पूर्वी नेपाल को जोड़ने का मुख्य जरिया था यह रेलखंड। स्वाभाविक रूप से इस रेलखंड के आमान परिवर्तन की मांग भी वर्षो से जारी थी। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद तथा भाजपा किसान सेल के जिलाध्यक्ष रामानंद देव बताते हैं कि छोटी लाइन की ट्रेनों का अब फारबिसगंज स्टेशन पर नजर नही आना दुख तो जरूर देगा लेकिन अमान परिवर्तन के पश्चात जो नया अध्याय जुड़ेगा, हम उसका स्वागत करते हैं। कहा कि आमान परिवर्तन के पश्चात बड़ी लाइन की ट्रेनों के परिचालन से विकास से वंचित कोसी क्षेत्र में परिवहन के मामले में एक गति मिलेगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री शाद ने पूर्व मध्य रेल से मांग किया कि अमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र पूरी की जाए ताकि इस महत्वपूर्ण रेल खंड की पटरियों पर विकास की गाड़ी जल्द दौर सके।

जाली नोटों के कारोबार का सरगना पकड़ाया


जोगबनी (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र में वर्षों से जाली नोटों के कारोबार को संचालित करने वाला सरगना मो. असफाक आलम को जोगबनी पुलिस ने नाटकीय ढंग से शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार असफाक जाली नोटों के अलावा वाहन चोरी व ड्रग्स तस्करी में भी लिप्त रहा है। असफाक जोगबनी थानान्तर्गत ओसरी टप्पू टोला का रहने वाला है।
अररिया पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बताया कि गिरफ्तार सरगना कई वर्षो से जाली नोटों के कारोबार का संचालन कर रहा था। वह जाली नोटों की कई खेप भारतीय क्षेत्र में खपा चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही सीमा पर 50 हजार के जाली नोटों के साथ नूर हसन पुलिस गिरफ्त में आया था जिसके साथ वह भी था लेकिन उस वक्त भागने में सफल रहा था। हसन ने भी पूछताछ में जाली नोटों के कारोबार में मो. असफाक का नाम लिया था। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सरगना के तार नेपाल व बंगाल से जुड़े हैं तथा यह चोरी के वाहनों की सप्लाई में भी लिप्त है। इस संबंध में जोगबनी रेल थाना में कांड संख्या 16/11 दर्ज है। इसके अलावा वह नशीली दवाओं का अवैध कारोबार में भी लिप्त रहा है।
पुलिस इससे मुख्य स्त्रोत व गिरोह की जानकारी हेतु पूछताछ में जुटी है। उनके द्वारा कई जानकारी दी गयी है कई देने बांकी है। इस कारण पुलिस इसे रिमांड पर लेगी।

वन विभाग ने जब्त की दो ट्रैक्टर लकड़ी

रानीगंज (अररिया) : वन विभाग एवं पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को रानीगंज-अररिया मार्ग पर डाकबंगला चौराहे के समीप दो ट्रैक्टर टैलर पर लदे प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी को जब्त किया गया। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई गई है। जब्त की गई लकड़ी वाहन सहित वन विभाग के वृक्ष वाटिका परिसर में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज वनपाल प्रदीप कुमार सिंह सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने डाक हरिपुर से अररिया ले जा रही लकड़ी से लदी ट्रैक्टर टेलर को जब्त किया । ट्रैक्टर नं. बीआर 38 ए 1119 टेलर नं. बीआर 38सी3525 एवं एक बिना नंबर के ट्रैक्टर टेलर पर जामुन, आम व सुबबुल की लकड़ी लदी थी। वन विभाग में दर्ज भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33,41,42 के तहत हरिपुर वासी बबलू मेहता को आरोपित किया गया है। वनपाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जब्त लकड़ी एवं वाहन के साथ किसी भी प्रकार का पेपर या कागजात नही पाया गया है। विदित हो कि जामुन एवं सुवबुल प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी है। इस कार्य में रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने भी अहम योगदान दिया।

एक सप्ताह में मानदेय भुगतान नही तो आंदोलन

अररिया : शुक्रवार को जिले के तालिमी मरकज एवं उत्थान केन्द्र शिक्षक संघ की बैठक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। बैठक में पांच प्रस्ताव भी पारित किया गया। पिछले छह माह से तालिमी मरकज एवं उत्थान केन्द्र के स्वयंसेवकों को मानदेय का भुगतान नही होने पर एक सप्ताह इंतजार कर विभाग को भुगतान का अल्टीमेटम दिया गया। बैठक में तालिमी मरकज शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल अहद ने कहा कि विभाग अगर एक सप्ताह के भीतर मानदेय का भुगतान नही करती है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में तालिमी मरकज, उत्थान केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री के लिए प्रति माह 50 रुपये देने, पोशाक राशि केन्द्रों के लिए भवन की व्यवस्था एवं तालिमी मरकज व उत्थान केन्द्र के बच्चों को मध्याह्न भोजन देने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर जिला उत्थान केन्द्र के अध्यक्ष शिवानंद ऋषिदेव, तालिमी मरकज संघ के प्रधान सचिव रिसालत हुसैन, उप प्रधान सचिव मो. गालिब, सचिव रोजीदा खातुन, कोषाध्यक्ष हसनैन रेजा, वरीय उपाध्यक्ष फिरोज आलम, बीबी गुलनाज, उत्थान केन्द्र संघ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल रजक, शंकर रजक, सुरेश कुमार वैश्यन्त्री, अमित खालिद आदि मौजूद थे।

आज से मेगा ब्लाक, विदा हो गई छोटी लाइन की अंतिम ट्रेन


फारबिसगंज (अररिया) : शुक्रवार फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के मीटर गेज प्लेटफार्म पर नागरिक संघर्ष समिति, फारबिसगंज द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज-सहरसा खंड पर चलने वाली छोटी लाइन की अंतिम ट्रेन की भावमिनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि इस रेल खंड के अमान परिवर्तन हेतु मेगा ब्लाक के तहत छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन आज से बंद हो गया। इसका परिचालन अब राधोपुर और सहरसा के बीच सीमित होगी।
नागरिक संघर्ष समिति के शाहजहां शाद, मनोज जायसवाल, रमेश सिंह, मजहर आलम, शमानंद ठाकुर, कफिल अंसारी आदि के द्वारा शुक्रवार सुबह दस बजे फारबिसगंज से सहरसा जाने वाली अंतिम ट्रेन के इंजन को फुलमाला आदि द्वारा आकर्षक रूप से सजाकर एवं ट्रेन के ड्राइवर दशरथ प्रसाद, सहायक श्याम कुमार प्रसाद और गार्ड पीएन साह को माला पहना और मुंह मीठा करा विदा किया। यूं तो रेलवे द्वारा इस इस ट्रेन का कमर्सियल परिचालन नही था बल्कि रैक को वापस सहरसा भेजी गई। बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में सवार थे जब ट्रेन ने फारबिसगंज स्टेशन को अलविदा कर गंतव्य के लिए चल पड़ी। जबकि स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी बड़ी संख्या में उपस्थित लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। वहीं मेगा ब्लाक के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने से राधोपुर तक के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।

दो पक्षों में मारपीट, शिक्षिका सहित दो जख्मी

कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के सुंदरी गांव में पुवाल का टाल लगने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक शिक्षिका बुरी तरह जख्मी हो गई। वहीं दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों का इलाज कुर्साकांटा पीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे प्रखंड के सुंदरी गांव में पुवाल के टाल को लेकर हुई विवाद में म.वि. सुंदरी के शिक्षिका विमला देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। इस घटना को लेकर शिक्षिका के पति कृष्ण देव भगत के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 8/12 के तहत ब्रहमदेव भगत उनकी पत्‍‌नी नीलम देवी एंव जगत नारायण भगत को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के ब्रह्मादेव के लिखित आवेदन कांड 9/12 के तहत कृष्ण देव भगत शिक्षिका विमला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष आरके रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

स्वयं के दर्शन से होगा प्रभु का दर्शन: स्वामी जी


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में सत्संग-प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी यादविन्दानंद जी महाराज ने कहा कि ईश्वर हर जड़-चेतन में समाया हुआ है। मगर वह सुशुप्तावस्था में हैं। उसे पाने के लिए खुद को जगाना होगा। अपने अंदर के प्रकाश को पहचानना होगा। स्वामी जी ने कहा कि जाति एवं मजहब ये सब संकीर्णता के दायरे हैं। जो मनुष्य को मनुष्य से दूर करता है। उन्होंने कहा कि सारे धर्म का सार एक है और जब ईश्वर एक हैं तो हममें विभिन्निता क्यों? स्वामी जी ने कहा कि कर्म ही पूजा है तथा स्वयं का दर्शन प्रभु का दर्शन है। इस अवसर पर सत्संग प्रवचन भजन कार्यक्रम का संचालन करते हुए विदुषी पुनम भारती जी ने भी ईश्वर की साधन एवं भक्ति के गुर बतलाए। जबकि विदुषी महामाया भारती जी के द्वारा प्रस्तुत भजन प्रभु के नाम कर लो.. ये जीवन बड़ा अनमोल.. तथा कैलाश जी के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से लवरेज जिंदगी मौत न बन जाए.. मुश्किल में है वतन की सुंदर प्रस्तुति से सारा वातावरण भाव विह्वल हो उठा। पूरे कार्यक्रम के दरम्यान सेनानायक एकेसी सिंह अपने अधिकारियों एवं जवानों के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे।
अंत में सेनानायक एकेसी सिंह ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सत्संग एवं भजन से मन को शांति तथा ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से हमारे जवानों को अवश्य लाभ होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में दिल्ली के भूषण बंसल एवं सागर सक्रिय रहे। जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नारायण सिंह कलाकार, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
मौके पर विदुषी पूनम भारती जी ने लोगों से दिव्य ज्योति जागृति संस्था द्वारा आगामी 1 से 9 फरवरी तक फारबिसगंज गोढियारी रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में आकर लाभ लेने का न्यौता दिया।

एसपी ने किया काली मेला का निरीक्षण

फारबिसंज (अररिया) : गुरुवार की देर संध्या फारबिसगंज काली पूजा मेला में एसपी शिवदीप लांडे के अचानक पहुंच जाने से मेला में हड़कंप मच गया। एसपी ने मेला स्थित होटलों, थियेटरों सहित अन्य जगहों का औचक निरीक्षण किया। एसपी के पहुंचते ही मेला में शराब के अवैध कारोबारियों, जुआरियों तथा असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई। होटलों में बैठकर शराब पी रहे शराबी वहां भागने लगे है। एसपी श्री लांडे ने होटल मालिकों को शराब नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी। बाद में एसपी के जाने के साथ ही कारोबारियों ने राहत की सांस ली।

उजड़ रहे आपदा राहत शेड, देखने वाला कोई नहीं


बथनाहा (अररिया), : वर्ष 2008 में कोसी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद बथनाहा एवं फुलकाहा में लाखों रुपये खर्च करके बनाए गए राहत शेड की सुधि प्रशासन को नहीं है। बथनाहा के कोसी शिविर एवं फुलकाहा के उच्च विद्यालय के मैदान में आपदा से बचाने के लिए बनाए गए राहत शेड को आपदा ने ही उजाड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर फारबिसगंज के अंचलाधिकारी ने जानकारी न होने की बात कही तथा कहा कि मामले की जांच करवायी जायेगी।
करीब एक वर्ष होने को है 12 अप्रैल 2011 के दिन क्षेत्र में आयी चक्रवाती तुफान ने राहत शेड के अधिकांश हिस्से को ध्वस्त कर दिया। टीन का शेड राड एवं पाइप का खंबा सहित उखड़ गये। फुलकाहा के अधिकांश सामान तो लोग उड़ा कर ले गए। वहीं बथनाहा स्थित शेड के बचे हुए सामानों का भी कोई रखवाला नहीं है। उसपर राहत शिविर के अंदर लोग अतिक्रमण करने लगे हैं। साथ ही बचे सामान धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। मगर प्रशासन बेखबर है। इधर राहत शेड के सामानों की चोरी जारी है।

धान बिक्री के लिए बिचौलिए के फेर में नहीं पड़ें किसान: विधायक

पलासी (अररिया) : सिकटी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रखंड के पिपरा विजवार पैक्स में धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन गुरूवार को फीता काटकर किया। इस क्रम में विधायक श्री यादव ने कृषक महेन्द्र प्रसाद चौधरी को 44 हजार 2 सौ 80 रुपये का चेक (41 क्विंटल का) भी दिया। इस क्रम में विधायक श्री यादव ने मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्षों को धान क्रय में बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृषकों के धान क्रय का मुद्दा विधान सभा में उनके द्वारा ही उठाया गया था, जिनका अन्य विधायकों ने भी समर्थन किया था। साथ ही उन्होंने कृषकों से गेहूं के समर्थन मूल्य व क्रय की व्यवस्था बहाल करने हेतु मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर कलियागंज पैक्स का उद्घाटन गुरुवार को ही पूर्व मुखिया धर्मनाथ चौधरी ने फीता काटकर किया। पिपरा विजवार के पैक्स अध्यक्ष दयानंद चौधरी ने प्रथम दिन 41 क्विंटल धान तथा कलियागंज पैक्स अध्यक्ष यशोदा देवी ने 21 क्विंटल धान 1080 रुपये की दर से खरीदने की बाते बतायी। मौके पर प्रखंड पैक्स संघ अध्यक्ष अशोक झा, सुंदर लाल यादव, शोभा वि., सदानंद यादव, कामेश्वर सरदार, मुखिया अनुदेवी, जयनाथ चौधरी, दयानंद चौधरी आदि मौजूद थे।

नियोजन मेला बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: डीडीसी



अररिया : सरकार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा गुरुवार को अररिया टाउन हाल परिसर में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। नियोजन मेला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अच्छी पहल है। राज्य में बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को रोजगार देने का आमंत्रण किया है। उन्होंने कहा कि अररिया जैसे पिछड़े जिले में नियोजन मेला के माध्यम से कई बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील भी की। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी मानकेश्वर पंडित ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नियोजन मेले के लिए 20 कंपनी को चिन्हित किया गया है, जिसमें 17 इस मेले में कार्य कर रहे हैं। श्री पंडित ने बताया कि गुरुवार शाम तक मेले का आयोजन है। इस दौरान कंपनियों द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को फौरन ही नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। और कुछ को साक्षात्कार के उपरांत ही नियोजन पत्र मिलेगा। श्री पंडित के अनुसार मेले में सुपरवाईजर, सहायक निरीक्षक, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, क्षेत्र अधिकारी, सिक्यूरिटी गार्ड आदि पदों के लिए नियोजन होना है। उन्होंने आगे भविष्य में भी ऐसा मेला आयोजन करने की बात कही। मौके पर नालंदा के जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी कौशल किशोल रश्मि भी मंचासीन थे। जबकि मंच संचालन की भूमिका नियोजन विजय शंकर शरण ने निभाई।

धूमधाम से होगा गणतंत्र दिवस समारोह


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को ले गुरुवार को एक बैठक मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाने को ले आवश्यक विचार विमर्श किए गए। साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को शहर में स्थापित देश के महान विभुतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए जाने का भी निर्णय लिया गया। दोनों ही महत्वपूर्ण दिवस पर शहर की साफ-सफाई आदि पर भी चर्चा की गई एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल पर निकलने वाली स्कूली बच्चों की झांकी की रूप रेखा पर भी चर्चा हुई।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी जीएन कापरी, उप मुख्य पार्षद, राज कुमार अग्रवाल, थाना मध्य विद्यालय के कपिल कुमार सिंह, ली अकादमी उच्च विद्यालय के शिव नारायण दास, द्विजदेनी उच्च विद्यालय के धीरेन्द्र कुमार, एमपीएस के बीएन झा, शिशु शिक्षा सदन के सूर्य नारायण गुप्ता, आद्रा इंडिया के अभय कमार, हरिश्चन्द्र सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में पांच जख्मी


कुसियारगांव (अररिया), : जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के मुताबिक एक की स्थिति गंभीर बनी है,शेष खतरे से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट मार्ग हटिया चौक समीप मोटर साइकिल व साइकिल सवार की टक्कर में गिरदा निवासी मो. मुन्ना व साइकिल सवार पथराबाड़ी के अरशद आलम तथा दूसरी घटना में अभिषेक कुमार भरगामा व चन्दरदेई हाट के समीप वाहन के ठोकर लगने के कारण तिरहुतबिटा निवासी मो. अजीम बुरी तरह जख्मी हो गये।

किसान क्लब के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण



अररिया : कृषि की नई तकनीक, उत्तम बीज व खाद एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से किसान क्लब के सदस्यों को गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। नाबार्ड एवं स्नेह वेल्फेयर सोसायटी जोगबनी के तत्वावधान में फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में दो किसान क्लब के तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम में किसानों को कृषि की नई तकनीक, उत्तम खाद बीज, सिंचाई, बर्मी कम्पोस्ट, कृषि ऋण आधुनिक यंत्र, श्री विधि एवं आधार बीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम एसके झा, स्नेह वेल्फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज बब्लू के अलावा प्रशिक्षक एसएमएस चंदन कुमार एवं राजीव कुमार मौजूद थे।

एस ड्राईव में 123 वांछित हुए गिरफ्तार

अररिया : पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार की रात चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 123 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अरोपियों में पुलिस ने 45 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि 78 आरोपियों को रिहा कर दिया गया है। रिहा होने वाले आरोपियों में कई लोगों ने न्यायालय से पूर्व में ही जमानत ले ली थी। लेकिन जमानत की अर्जी पुलिस का नही दी गयी थी। जेल भेजने वालों में अररिया नगर थाना पुलिस ने 5, ताराबाड़ी-1, मदनपुर-1, बैरगाछी-1, आरएस-2, जोकीहाट-3, महलगांव-4, पलासी- 2, सिकटी-2, फारबिसगंज- 9, सिमराहा- 4, जोगबनी- 2, कुर्साकांटा-2, रानीगंज- 2, बौसी-1, भरगामा-2 एवं नरपतगंज पुलिस ने भी 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

फर्जी दूल्हा गिरोह के निशाने पर गांव के गरीब अशिक्षित परिवार


फारबिसगंज (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब अशिक्षित परिवार फर्जी दूल्हा गिरोह के निशाने पर है। फर्जी दुल्हा गिरोह के सदस्य असहाय परिवार की खोज में जुटे रहते हैं, फिर गरीबी का फायदा उठाकर परिवार के नाबालिग लड़कियों से विवाह रचाकर उसे हजारों किलोमीटर दूर लेकर चले जाते है। इन लाचार दुल्हनों को दूसरे प्रदेशों के देह मंडियों में बेच दिया जाता है। फारबिसगंज के परवाहा गांव में पकड़े गये यूपी के फर्जी दुल्हों के मामले ने सच्चाई सामने ला दी है। ह्युमन ट्रैफिकिंग के इस मामले ने विभिन्न एनजीओ द्वारा मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में लंबे समय से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व में भी शादी का प्रलोभन देकर अथवा पैसे बल पर गरीब परिवार की लड़कियों को बाहर ले जाने का मामला सामने आता रहा है। कई मामले लोक-लज्जा के भय से सामने नही आ पाते हैं। गिरोह के सदस्य पहले गावों में अपना संपर्क बढ़ाते है। फिर वैसे गरीब असहाय और अशिक्षित परिवार पर अपनी वजह बनाते है जिस परिवार की जवान होनी अपनी बेटियों का विवाह रचाना मुश्किल लगता है। प्रदेश से बाहर यूपी, हरियाणा आदि प्रांतों के गिरोह जाल बिछाकर गरीब नाबालिग लड़कियों को पैसे के बल पर शादी रचाकर ले जाते है। इनमें से कई तो वापस अपने घर मां-बाप के पास लौट कर भी नहीं आ पाती है। इन लड़कियों को अनैतिक कार्यो में झोक दिया जाता है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मानव व्यापार पहले से होता रहा है जिसमें भारत सहित नेपाल की लड़कियों की खरीद फरोख्त होती है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव व्यापार को अंतरराष्ट्रीय गिरोह संचालित कर रहा है। जिसे रोकने के लिये पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

केकेजीबी में कोर बैंकिंग सेवा से खाताधारियों को मिली बड़ी सुविधा



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कोर बैकिंग सेवा चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारियों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो गयी है। अब खाताधारी देश-विदेश एवं अन्य प्रांतों से इस बैंक के माध्यम से रुपयों का आदान-प्रदान कर सकेंगे जिससे खाता धारियों में हर्ष व्याप्त है। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने बैंक परिसर में उपभोक्ताओं के बीच कही। वहीं शाखा प्रबंधक अभय कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक के सभी खाता धारियों को 16 अंकों का नया खाता नंबर उपलब्ध कराया गया है। वेस्टर्न यूनियन पद्धति के द्वारा इस बैंक के द्वारा किसी भी बैंक या खाता में सीधे रूप से मनी ट्रांसर्फर हो सकेगा। ब्रांच में मौजूदा समय में हजारों खाता धारियों को तत्काल यह सुविधा प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से यह सेवा चालू की गयी है। मौके पर बैंक असिस्टेंट, डाटा आपरेटर इंदू शेखर सिंह, कैशियर राजेन्द्र प्रसाद केसरी, ब्रांच मैनेजर एके वर्मा एवं दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।

सीमांचल यात्रा कार्यक्रम के तहत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुर्साकांटा (अररिया) : सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को देश के विभिन्न राज्यों के लोग संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा चलाये जा रहे सीमांचल यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय कुआड़ी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आठ जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित 15 दिवसीय इस कार्यक्रम को विभिन्न प्रांतों में सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मनिपुर, आसाम, एवं बिहार के लगभग 150 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर यह बताने का प्रयास किया कि राष्ट्रीय एकता की बुनियाद संस्कृति होती है। संस्कृति की कोई भाषा नही होती। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को इस कार्यक्रम के द्वारा लोक संस्कृति से अवगत कराने एवं इस यात्रा के सफल संचालन पर अपने हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर कमांनडेंट के रंजीत, आनंद मणी, विशाल भल्ला, ऐ चौसा, मुखिया जावेद आलम, सरपंच सियाराम यादव आदि अनेकों संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।

अररिया व जोकीहाट में योगदान देंगी नई सीडीपीओ

अररिया : लंबे समय से अररिया व जोकीहाट में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद रिक्त था। गुरुवार को दोनों प्रखंड के लिए नये बैच की सीडीपीओ ने जिला प्रोग्राम कार्यालय में योगदान दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने बताया कि अररिया सीडीपीओ के रूप में हेमलता कुमारी तथा जोकीहाट के लिए रंजना सिन्हा ने योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों का प्रथम पोस्टिंग होने के कारण डीएम का आदेश जारी होने के बाद ही प्रखंड में पदभार ग्रहण होगा। ज्ञात हो कि अररिया में विनीता कुमारी के निलंबन होने के बाद अररिया सीओ तैय्यब आलम शाहिदी सीडीपीओ के प्रभार में थे। जबकि जोकीहाट सीडीपीओ का प्रभार रानीगंज के सीडीपीओ के पास है। शबाना प्रवीण के ट्रांसफर के बाद वहां किसी की पोस्टिंग नही हुई थी।

ड्रग्स का विकल्प बना कफ सीरप

अररिया : कफ सीरप तेजी से ड्रग्स का विकल्प बनता जा रहा है। शराब के महंगा होने और दुर्गध से बचने के लिए युवा वर्ग कफ सीरप की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कफ सिरप के अलावा युवा आजकल नशीली इंजेक्शन का प्रयोग भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। इस संबंध में ड्रग इंसपेक्टर उदय वल्लभ ने बताया कि करीब एक दशक पूर्व नारकोटिक्स युक्त दवा की बिक्री पर रोक लगायी गयी थी। लेकिन दायर अपील पर सर्वोच्च न्यायालय ने बिक्री पर से प्रतिबंध हटा दिया।
हाल के चार वर्षो में जिस तरह से युवाओं में नशीली दवाओं का प्रचलन बढ़ा है,उससे व्यापारियों के भी बल्ले बल्ले हो रही है। एक थोक विक्रेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि नशा के तौर पर प्रयोग होने वाली दवा व सूई का प्रति माह 60 से 70 लाख का कारोबार हो गया है। इसमें लाखों की दवा तस्करी के माध्यम से नेपाल भी भेजी जा रही है। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी व फारबिसगंज में एसएसबी व पुलिस ने बड़ी मात्रा में तस्करी कर नेपाल ले जाते कफ सीरप पकड़ा है। बुधवार को एसपी शिवदीप लांडे ने भी एक किताब दुकान में छापेमार कर एक हजार से अधिक कफ सीरप की बोतलें व फोर्टवीन की सूई बरामद की है। खास बात यह है कि अपराधी भी अब कप सिरफ व सूई का प्रयोग नशा के लिये करने लगे हैं। हाल के दिनों में धराये अपराधियों ने यह खुलासा किया है कि मंहगी शराब से कहीं ज्यादा सिरप पीने में आनन्द आता है। करीब पंद्रह दिन पूर्व दारोगा की गाड़ी की डिक्की तोड़कर राशि गायब करने के आरोपी महिषाकोल पंचायत के शिक्षक ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जब तक वह दवा का प्रयोग नहीं करता तब तक उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। करीब तीन बर्ष पूर्व वार्ड संख्या 23 निवासी समीम जोन का भतीजा को पुलिस ने एक मामले में पकड़ा तो उसके पूरे शरीर में नशीली इंजेक्शन का प्रभाव साफ देखा गया। सूत्रों के अनुसार शहर के एक चौथाई युवा ड्रग एडिक्ट हो गये हैं। शहर के किसी भी चाय व पान दुकानों के पीछे सैकड़ों की संख्या में कफ सिरप के बोतल एवं फोर्टवीन की खाली एम्पल आसानी से देखे जा सकते हैं। चांदनी चौक एवं पोस्ट आफिस के आस पास के कई चाय दुकानदारों ने बताया कि दुकान खुलते ही युवा आ धमकते हैं और ग्लास में सिरप उड़ेल कर गटागट पी जाते हैं। दुकान दारों ने बताया कि ऐसे लोगों को मना करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
इधर युवाओं में बढ़ते ललक को देखते हुये शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर यह दवा आसानी से मिलने लगे हैं। थोक से लेकर खुदरा विक्रेता ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये नियम विरूद्ध दवा बेच रहें हैं। इस संबंध में ड्रग इंसपेक्टर उदय वल्लभ ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में दुकान दारों को कफ सिरप चिकित्सकों की पर्ची पर हीं वितरण करना है। इसके लिए उन्होंने बकायदा दुकानदारों को लिखित रूप से निर्देश भी दिया गया है। निरीक्षक भी ने माना है कि कई दुकानदार निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं कई अभिभावकों का मानना है कि कफ सिरप का प्रचलन चार बर्षो से काफी बढ़ गया है। ऐसे दवाओं के प्रयोग से युवाओं के भविष्य दांव पर लग रहे हैं। जो समाज व देश के लिए घातक है।

भारतीय जनता मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत


भरगामा(अररिया) : भारतीय जनता मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दशेखर सिंह बब्बन एवं कला संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत झा के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया जबकि संघ के पदेन कार्यकर्ता संग बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बब्बन व कला संस्कृति मंच के श्री झा को माला पहनाकर किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बब्बन ने मजदूरों की वर्तमान दशा पर चिंता जाहिर करते हुए आम नागरिकों की तरह उन्हें भी सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को जाब कार्ड बनाया गया लेकिन रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसी तरह बीमा लाभ, नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा तथा बीपीएल सूची में सुधार कर इन मजदूरों के सामाजिक स्थिति में सुधार लाने की वकालत भी उन्होंने की। कार्यक्रम को कला संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद मेहता, युवा प्रखंड अ. दीपक कुमार मुन्ना, भाजपा प्र. प्रवक्ता चन्द्रानंद झा चाणक्य आदि ने भी संबंधित किया। मौके पर ग्रा. पंचायत अध्यक्ष संजय मेहता, प्रमोद सिंह, राजेन्द्र मिश्र, सुबोध ठाकुर, सचितानंद झा, मीणा देवी, महिला प्रकोष्ठ की सरिता भारती संग बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे

नेपाल व भारतीय पुलिस अपराधियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त अभियान:

बथनाहा (अररिया) : अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने कहा है कि भारत-नेपाल की पुलिस मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एसपी मोरंग प्रद्युम्न कार्की से बातचीत हुयी है और दोनों ने मिलकर ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उक्त बातें एसपी श्री लांडो ने बुधवार को बथनाहा में कही। श्री लांडे एसएसबी एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। श्री लांडे ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के अपराधी नेपाल में और नेपाल के अपराधी भारतीय क्षेत्र में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और अपराध को अंजाम देकर दूसरे देश में छिप जाते हैं। मोरंग एसपी द्वारा अपराधियों की सौंपे गयी सूची में कई यहां के जेल में बंद हैं। हम एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर राष्ट्रविरोधी शक्तियों एवं अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एसपी से नेपाली पत्रकारों ने भी कई सवाल पूछे। मौके पर एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह व नेपाल सशस्त्र पुलिस के एसपी राघव थापा भी मौजूद थे।

फर्जी तरीके से इंदिरा आवास राशि हड़पने की शिकायत

भरगामा (अररिया) : हुजूर पांच साल से भटैक रहल छियै.कोय न्याय नै देलकै..। अंतिम आशा लेके हुजूर यहां आइल छियै। यह करूण निवेदन धनेश्वरी पंचायत के सुरेश ऋषि का था जो अररिया पहुंचकर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे से न्याय की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने एसपी श्री लांडे को बताया कि उसके इंदिरा आवास की राशि पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन श्रीवास्तव ने किसी ओर को खड़ा कर फर्जी तरीके से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खजुरी से निकाल लिया है। लेकिन आज तक न तो उसे राशि मिली और न ही उन पर कोई कार्रवाई हुई। पुलिस कप्तान अररिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार को दूरभाष से मामले की छानबीन करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पीड़ित सुरेश ऋषि का कहना है कि वर्ष 2005-06 में उसके आवास की राशि पूर्व मुखिया की मिली भगत से उठाव हो चुका है। जिसको लेकर अररिया न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया है।

ट्रेन से हजारों की तस्करी का सामान जब्त

फारबिसगंज (अररिया) : एसएसबी जवानों ने आरपीएफ के सहयोग से जोगबनी से कटिहार जाने वाली 05754 नंबर सवारी ट्रेन में बुधवार की देर रात छापेमारी कर हजारों रूपये का विदेशी सुपाड़ी, चाइनीज इंची व टेप बरामद किया है। आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि जब्त सामानों की कीमत लगभग पचास हजार रूपये है। उन्होंने बताया कि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह के निर्देश पर की गई संयुक्त छापेमारी में एसएसबी के पदाधिकारी, जवान एवं आरपीएफ के जवान शामिल थे। हालांकि अभियान में कोई तस्कर गिरफ्त में नही आया।

हरित बिहार कार्यक्रम के तहत जदयू ने लगाए पेड़

पलासी (अररिया) : मुख्यमंत्री के हरित बिहार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के पेचैली पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव के वार्ड न. 13 में जदयू के जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम की देखरेख में वृक्ष लगाया गया। इस क्रम में उक्त वार्ड के मो. आरिफ हुसैन ने 25 कदम के वृक्ष लगाये। साथ ही मो. मुबारक अली, मो. खालीद, मो. नजबुल, मो. इश्तियाक आलम, रबिया खातुन, बीबी असमती सहित 25 व्यक्तियों ने जिलाध्यक्ष श्री आलम के समक्ष जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस क्रम में श्री आलम ने कहा कि जदयू का सक्रिय सदस्य बनने हेतु 25 वृक्ष लगाते हुए 25 सदस्य बनावें। तत्पश्चात हरित बिहार के बेबसाइट पर वृक्ष का फोटो के साथ ई मेल करे तभी आप सक्रिय सदस्य बन पायेंगे। उनकी सरकारी का मुख्य ध्येय हरित बिहार बनाना है।

गैरकी मुखिया को एक मामले में मिली जमानत


अररिया : अररिया पुलिस द्वारा पिछले दिनों पटना में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद गैरकी मसुरिया पंचायत के मुखिया को एक मामले में स्थानीय कोर्ट ने निजी बांड पर जमानत स्वीकार कर ली। वहीं ये अभी इंदिरा आवास में हुये गबन के एक दूसरे माले में जेल में बंद है।
सीजएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में जोकीहाट थाना कांड संख्या 196/11 में जमानत बिंदु पर बहस हुआ। यह वाद सोगरा निवासी रकीब ने दर्ज कराया था, जिसमें इंदिरा आवास की राशि फर्जी ढंग से निकासी का आरोप था। इस मामले में उक्त मुखिया इमरान साबिर समेत चार लोग आरोपी बनाये गये थे।
इस मामले में अररिया जेल में बंद मुखिया मो. इमरान साबिर की ओर से सीजेएम के यहां जमानत अर्जी दाखिल की गयी, जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। वहीं अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके मिश्रा के कोर्ट में भी केश नंबर 1830सी/11 लंबित है। इस मामले में पिछले दिनों उक्त कोर्ट ने मुखिया मो. इमरान साबिर की जमानत खारिज कर दी थी।

अब सामान्य व अल्पसंख्यकों को मिलेगा एससी एसटी कोटे का इंदिरा

अररिया : इंदिरा आवास योजना अंतर्गत एससी, एसटी का विशेष लक्ष्य पूर्ण हो जाने के बाद उस कोटि में बचे आवास अन्य वर्गो में बांटे जायेंगे। इसके लिए पंचायत स्तर से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रत्येक प्रखंड द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला परिषद की विशेष बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में प्रखंडों से प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत एससी एसटी का लक्ष्य पूरा होने पर अन्य कोटि में आवास वितरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। एस, एसटी कोटि में अब भी 25 हजार इंदिरा आवास निर्माण होना बाकी है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उस कोटि में बचे अवशेष आवास उसी पंचायत में 25 प्रतिशत सामान्य जाति तथा 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को दिया जाए। बैठक में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम उपाध्यक्ष मो. उस्मान, डीडीसी पीके महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सिकटी एमएलए आनंदी यादव समेत सभी बीडीओ व जिप सदस्य मौजूद थे।

बीईओ करेंगे भवन निर्माण आदि की जांच

अररिया : स्कूलों में विद्यालय भवन, शौचालय, किचेन शेड निर्माण, पोषाक योजना व परिभ्रमण आदि मदों में प्राप्त राशि के उपयोगिता एवं भवनों की गुणवत्ता का जांच का जिम्मा सभी बीईओ को सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जोकीहाट को छोड़कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच का निर्देश दिया है। डीपीओ द्वारा जारी पत्र में भवन निर्माण, शौचालय निर्माण की गुणवत्ता के साथ-साथ अन्य योजनाओं की जांच का निर्देश दिया गया है। पत्र के मुताबिक सीआरसी स्तर पर 28 जनवरी तक जांच पूर्ण करना है तथा 29 जनवरी तक रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है। डीपीओ ने पत्र में स्पष्ट किया है कि जोकीहाट को छोड़कर प्राय: प्रखंडों से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार गड़बड़ी की शिकायत की जाती रही है।

भ्रष्टाचार उन्मूलन को ले भाजयुमो ने लिया संकल्प


अररिया : स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महिला महाविद्यालय के प्रागंण में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित संकल्प दिवस पर युवाओं ने भ्रष्टाचार उन्मूलन का संकल्प लिया। इससे पूर्व पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में पहुंचे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन, सांसद प्रदीप कुमार सिंह आदि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद व्यक्ति नही विचार धारा हैं। उनके विचारों के अनुरुप चलकर कोई भी मनुष्य अपनी सभ्यता व संस्कृति को न तो छोड़ सकता है और न ही अनैतिक कार्यो को बढ़ावा दे सकती है। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी जी के पदचिन्हों पर चलकर कोई भी देश व समाज के हित के लिए अग्रसर हो सकता है। मौके पर वक्ताओं ने विदेशों में जमा काला धन को वापस लाने तथा भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेकने का आह्वान करते हुए युवाओं को एकजुट रहने की बात कही। इस मौके पर वक्ताओं ने कांग्रेस पाटी की जमकर बखिया भी उधेड़ी। वक्ताओं ने स्वच्छ छवि बनाने व देश सेवा के लिये उत्प्रेरित करते हुये युवाओं से कहा कि आज देश का भविष्य युवाओं पर है। चुनाव में युवाओं की भागीदारी 40 प्रतिशत है। युवा चाहे तो देश की तस्वीर को बिगाड़ दे या फिर स्वामी जी की तरह देश सेवा के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा। वक्ताओं में सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अमित चौबे, पूर्णिया के अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, चन्द्र शेखर सिंह बबन, प्रदेश कार्य समिति के कुंदन जी, संतोष सुराना, ओम प्रकाश चौधरी, परवेज आलम, इंदू जी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के संयोजक जगदीश झा गुड्डू ने किया।

Wednesday, January 18, 2012

शिक्षकों को दी गयी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की जानकारी

कुर्साकांटा (अररिया) : टीएलएम एवं शारीरिक गतिविधियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संकुल संसाधन केन्द्र में चल रहे 51 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीईओ रामदयाल शर्मा ने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी। साधन सेवी के रूप में अरविंद राम, भुवनेश्वर मंडल एवं करमचंद महतो के द्वारा प्रशिक्षण देने का काम किया गया। प्रतिभागी के रूप में सरवण सिंह, कमलेश झा, मनोज साह, बीबी नाहिदा, रेखा मंडल आदि ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण में विद्यालय में सरलीकरण के माध्यम से शिक्षण की विधि समझायी गयी।

आग से प्रतिवर्ष सैकड़ों घर हो रहे राख


भरगामा (अररिया) : एक अदद अग्निशामक के अभाव में भरगामा प्रखंड के सैकड़ों घर प्रति वर्ष आग की लपटों में स्वाहा हो रहे हैं। साथ हीं राख हो जाते हैं आम लोगों के गाढ़ी कमाई के साथ उनके सपने भी।
चर्चा अगर पिछले कुछ महीनों में हुई आग से तबाही की करें तो महज एक वर्ष के अंदर कम से कम सैकड़ों घर तथा लाखों की संपत्ति को आग ने देखते हीं देखते लील लिया।
प्रखंड के मुस्लिम टोला भरगामा में एक वर्ष पूर्व हुई अगलगी में जर्बदस्त तांडव मचा। यहां सत्तो राम, सिवन राम, मो. मतीन, मो. इबरार, मो. कुर्शीद, मंजूर, मो. आलम समेत अन्य के कम से कम 80 घर को देखते हीं देखते जलकर राख हो गये। आग की इस घटना में सैकड़ों क्विंटल अनाज, गहने, नगदी के साथ दो दर्जन से उपर मवेशी भी स्वाहा हो गए। आग की विनाशलीला जब थमी तो बस्ती राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। कुछ हीं दिनों बाद हिंगवा गांव में हुई आग की घटना में भी डेढ़ दर्जन से उपर घर तथा करीब लाख से उपर की संपत्ति भी राख हो गई।
इस घटना केबाद तो जैसे आग लगने का सिलसिला ही प्रारंभ हो गया। मंगलवार चरैया, खुटहा, खजुरी, वीरनगर आदि गांवों में एक वर्ष के अंदर कम से कम ढ़ाई सौ घर जलकर राख हो गये हैं। इन घटनाओं में कई दर्जन मवेशी के साथ लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है।
आग से क्षति का खामियाजा भुगतना यहां के लोगों का नसीब सा बन चुका है। गाढ़ी कमाई के रूप में सर्वस्व गंवा चुके लोग बताते हैं कि आवेदन के माध्यम से तत्काल सहायता की गुहार प्रशासन से भी लगाई गई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।

कानून की धज्जी उड़ा रहे खाद विक्रेता


बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खाद दुकानदारों द्वारा नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। ग्रामीणों के हिस्से का खाद तस्करी द्वारा नेपाल जा रहा है तथा विक्रेता मूल्य तालिका नहीं टांग रहे।
गौरतलब है कि एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह ने तीन-चार माह पूर्व सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खाद विक्रेताओं को स्टाक एवं मूल्य तालिका दुकान के आगे टांगने की सख्त हिदायत दी थी। मगर इस निर्देश की परवाह एक भी दुकानदार द्वारा नहीं किया जा रहा हैे। वहीं ग्रामीण किसानों का कहना है कि उनलोगों से निर्धारित मूल्य प्रति बोरा 50 से 100 रुपया अधिक खाद की कीमत वसूला जाता है।
वहीं ग्रामीणों के हिस्से का खाद तस्करी द्वारा पथरदेवा, फुलकाहा, घुरना आदि बाजारों से प्रति दिन नेपाल की ओर भेजा जा रहा है।

सीमावर्ती क्षेत्र में फैल रहा जाली नोटों का कारोबार


कुर्साकांटा (अररिया) : इंडो नेपाल सीमावर्ती इलाकों में जाली नोटों का कारोबार फैलता जा रहा है। भारत विरोधी तत्व इस कारोबार को तेजी से फैलाने के लिए बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं का सहारा ले रहे हैं जिससे बाजारों में आये दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण बाजारों में खासकर 500 रुपये के नकली नोटों की भरमार है। असली और नकली नोटों में इतना बारीक अंतर होता है जिसे साधारण लोग नहीं परख पाते हैं।
जानकार सूत्रों की मानें तो सीमावर्ती भारतीय गांवों में जाली नोट नेपाल के रास्ते आते हैं। सूत्र बताते हैं कि जाली नोटों के इस कारोबार में एक बड़ा नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं सहरसा आदि जिलों तक फैला है।
सकारात्मक पहलू यह है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात एसएसबी के जवान असली और नकली नोटों की पहचान के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं।
एसएसबी की 28वीं बटालियन के सहायक सेनानायक विकास भल्ला ने बताया कि जाली नोटों के पहचान के संबंध में आम लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य ये समय-समय पर शिविर भी लगाये जा रहे हैं। इधर, आम लोगों द्वारा की जाने वाली चर्चा को अगर माने तो इस कारोबार में आपराधिक संगठनों व सफेदपोश लोगों का हाथ है तथा आम पुलिस उन्हें धरने में रुचि नहीं लेती।

ग्रामीण सड़कें गडढ़ों में तब्दील

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण सड़कें गढ्डों में तब्दील है। पंचायत वासियों ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त सड़क में मिट्टी भरायी व पक्कीकरण करवाने की मांग की है। बसैटी से भलवाही टोला होते है करेलागांव जाने वाली तथा बजरंग वाली सड़क पर कई जगहों पर गढ्डे बन गये हैं। हल्की बारिश होने पर उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बसैटी हाट से कठुआ जाने वाली सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है। सड़ांध भरे कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध से मुहल्ले वासी परेशान हैं। मुहल्ले वासी की मानें तो उक्त पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये कि निकासी भी हो चुकी है। इधर नव निर्वाचित मुखिया निभो देवी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सभी सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

जयंती पर याद किए गए पूर्व मंत्री सरयू मिश्र


फारबिसगंज(अररिया) : सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन स्वर के तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में पूर्व मंत्री सरयू मिश्र की 91 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। स्वर के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शंभु नाथ मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह थे। लोगों ने समारोह में अपने दिवंगत जनप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये जाने के उपरांत स्थानीय सामवैदिक मंच के कलाकार और एमपीएस के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। उद्घाटनकर्ता श्री पासवान, मुख्य अतिथि श्री सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, डा. एनएल दास, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, जयप्रकाश अग्रवाल, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह, मुमताज अंसारी, डा. एमएल शर्मा, फजलू रहमान, आदि ने सरयू बाबू को सांप्रदायिक एकता के प्रतीक एवं जनजन के नेता बताते हुए उनकी जयंती को सांप्रदायिक एकता के रूप में मनाये जाने के लिए शंभू नाथ मिश्र को साधुवाद दिया।
इससे पूर्व अंबरीश राहुल, रूचिर मिश्र, बापीदा, श्री कुमार ठाकुर, पियुष मिश्र व आफताब द्वारा अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली, प्रो. गोकुल नाथ झा, रघुनंदन प्रसाद साह, अशोक फुलसरिया, शाद अहमद, दिलीप पासवान, खोरून दा शंकर प्रसाद साह, मंगल चंद्र अग्रवाल, प्रयाग पासवान, नारायण सिंह, उमाकांत दास, रामेश्वर प्रसाद बेधड़क, साबिर अंसारी, किशोर राम, रमेश सिंह, पवन मिश्र, मुरलीधर साह, मो. मासूम, मो. शमीम, रामकुमार भगत आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।

नेपाली बैंक का वीजा कार्ड बना हवाला से लेन देन का जरिया


फारबिसगंज (अररिया): नेपाल और भारत के बीच हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में धनराशि की लेन-देन हो रही है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस गोरख धंधा को एक बड़ा नेटवर्क संचालित कर रहा है। इसका वाहक बना है नेपाली और भारतीय क्षेत्रों के बैंक। भारतीय बैंकों के एटीएम सेंटर से प्रतिदिन करोड़ों रुपया निकासी की जा रही है। नेपाल के एसबीआई बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा निर्गत बैंक के वीजा कार्ड (टू कंट्री वन कार्ड) के द्वारा भारतीय क्षेत्र के एसबीआई बैंक के विभिन्न एटीएम सेंटरों से करोड़ों की यह राशि निकाली जा रही है। नेपाल के बैंक में चिन्हित खातों में प्रतिदिन करोड़ों नेपाली नोट जमा की जाती है औ इसी राशि को उस खाता धारक के वीजा कार्ड से भारतीय क्षेत्र के एटीएम से प्रतिदिन निकाली जाती है। इस धंधा में भारतीय जाली नोट को खपाने का भी काम किया जा रहा है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बैठा भारत विरोधी तत्व इस नेटवर्क को संचालित कर रहा है। गिरोह का नेटवर्क नेपाल से सटे भारत के बिहार राज्य सहित देश के अन्य हिस्सों में फैला है। सीमावर्ती क्षेत्र में इसकी सक्रियता अधिक दिख रही है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि नेपाली बैंक का वीजा कार्ड दोनों देशों के बीच हवाला से होने वाले राशि के अवैध लेन-देन का जरिया बन चुका है जिसमें भारतीय जाली नोट भी खपाये जा रहे हैं।
मंगलवार को फारबिसगंज एसबीआई एटीएम सेंटर के समीप एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके पास से नेपाल के एसबीआई बैंक के 19 वीजा कार्ड तथा भारतीय एसबीआई का एक एटीएम कार्ड सहित नेपाल व भारत में बैंकों में जमा एवं एटीएम से निकासी के 14.40 लाख रुपये के रसीद भी बरामद किये।
युवक के पास से पटना स्थित एक्सिस बैंक की निकासी रशीद बरामद किया गया है। हैरत की बात यह है कि बरामद सभी 19 नेपाली वीजा कार्ड का पिन कोड एक समान 1397 है। जिस पर एसपी श्री लांडे ने भी अचरज जाहिर की। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसमें कुछ एटीएम तथा वीजा कार्ड धारकों के बारे में पुलिस ने जब छानबीन की वे खाता धारक मिले ही नही है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि नेपाली एसबीआई बैंक में फर्जी खाता खोलकर वीजा कार्ड निर्गत करवाया जा रहा है। जिसका उपयोग भारतीय क्षेत्र में हवाला के लिए किया जा रहा है। करीब एक पखवाड़ा पूर्व भी पुलिस ने फारबिसगंज में हीं नेपाली बैंक के 27 वीजा कार्ड सहित नगदी भारतीय नोट बरामद किया था। इससे पूर्व कई बार एक से अधिक वीजा एटीएम कार्ड के साथ युवक पकड़े जा चुके है। पूरे मामले में बैंक अधिकारी तथा एटीएम सेंटर के गार्ड की भूमिका संदिग्ध मान जाती रही है जिस पर गिरोह के सदस्यों को एक साथ कई वीजा कार्ड से राशि निकासी करने में मदद देने का संदेह पुलिस जाहीर कर चुकी है। इधर एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक मो. रिजवान ने कहा कि सेंटर पर सिक्युरिटी कंपनी के कर्मी गार्ड के रूप में तैनात रहते हैं जिस पर उनका सीधा नियंत्रण नही रहता है। हालांकि गार्ड को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके एक साथ दर्जनों एटीएम के साथ राशि निकासी का धंधा पूरे क्षेत्र में चल रहा है।
'नेपाल बैंक का वीजा कार्ड हवाला से लेन देने का जरिया बन गया है। इसमें अंतराष्ट्रीय गिरोह काम कर रहा है। जाली नोट को भी खपाये जाने की सूचना है। नेपाल में बैठे सरगना को सामने लाने के लिए पुलिस अन्य एजेंसी सहित नेपाल पुलिस का भी सहयोग लेगी।'
Source - www.in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

वृक्ष लगाकर जदयू ने किया सदस्यता ग्रहण


भरगामा(अररिया) : हरित बिहार अभियान के तहत प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण खुटहा बैजनाथपुर, खजुरी पंचायतों में सैकड़ों पौधे लगाकर जदयू सदस्यता अभियान चलाया गया। लगभग 300 अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं महादलित वर्ग के लोगों ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में पौधा लगाकर जदयू सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव शिवजी भगत उपस्थित थे।
खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के जयनारायण मंडल, भीमसेन मेहता, राजेश मंडल, रमानंद राम, लालू यादव, शिवनारायण मेहता, शारदा देवी, सुलेखा देवी आदि दो सौ रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के सुनील मेहता, उमेश मेहता, विजेन्दू मेहता, राजकिशोर भगत, गिरानंद यादव, सुनीता देवी, विमला देवी सहित लगभग 50 एवं खजुरी पंचायत से राजीव कुमार, रणधीर कुमार, जयंत कुमार, वकील ऋषि, उपेन्द्र ऋषि सहित पचास लोगों ने वृक्ष लगाकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए।
जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव शिवजी भगत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

दो दशक बाद भी फारबिसगंज में नहीं बन सका कोर्ट व उपकारा


बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती फारबिसगंज अनुमंडल अपने स्थापना के दो दशक बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनधियों के वादा खिलाफी एवं पदाधिकारियों के उदासीनतापूर्ण रवैये के कारण उपेक्षित बना हुआ है। आज तक यहां जुडिशियल कोर्ट की स्थापना तथा उपकारा का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र के पूर्णिया तथा सुपौल जिले के सीमा से लगने वाले तथा अनुमंडल क्षेत्र के 80 से 100 किलोमीटर की दूरी के ग्रामीणों को अररिया जिला स्थित न्यायालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। अधिवक्ता संघर्ष समिति फारबिसगंज अनुमंडल से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि जुडिशियल कोर्ट, पदाधिकारियों के क्वार्टर तथा उपकारा के स्थापना एवं निर्माण के लिए वर्तमान में 28.64 एकड़ बिहार सरकार को जमीन भी उपलब्ध है। जिस जमीन पर रेफरल अस्पताल, वाणिज्य कर अंचल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, उपकोषागार पदाधिकारी कार्यालय, विकास भवन आदि निर्मित है।
माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा वर्ष 2007 में ही फारबिसगंज अनुमंडल में जुडिशियल कोर्ट की स्थापना के लिए प्राथमिकता सूची के क्रमांक 05 पर चिन्हित किया गया है। इस क्रम में माननीय जिला एवं न्यायाधीश पूर्णिया के द्वारा जिला पदाधिकारी अररिया को आवश्यक पत्र भेज कर पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी। भूमि संबंधी मामले निष्पादन हो जाने से जुडिशियल कोर्ट, पदाधिकारियों का आवास, वकालत खाना का निर्माण का रास्ता प्रशस्त होता नजर आ रहा है।
बहरहाल अनुमंडल अनुमंडल क्षेत्र वासियों की नजरें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के पूर्णिया प्रमंडल के सेवा यात्रा पर लगी हुई है कि शायद उनकी नजर इस ओर जाये।

सोलर लाइट: गांव तो नहीं हुए रोशन


नरपतगंज (अररिया) : सौर उर्जा से गांव-गांव को रोशन करने के लिए सरकारी राशि से प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये सोलर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। यह सोलर लाइट सेट लूट खसोट का जरिया बनकर रह गया है। बिना बल्ब, बिना बैट्री और बिना सोलर प्लेट का बेकार पड़ा पोल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है।
इससे साफ स्पष्ट होता है कि लाइट की खरीदारी के समय ही बड़े पैमाने पर बंदर बाट की गई। क्योंकि घटिया कंपनी की लाइट खरीदारी करने के कारण ही लाइट दो चार महीने में खराब हो गई। जबकि इस सोलर लाइट की खरीद में 40 से 45 हजार रुपया दिखाया गया है। वहीं स्थिति यह है कि देख रेख के अभाव में लाइट की चोरी भी बड़े पैमाने पर हो गई है।
किस मद से लगा लाइट :
पंचायतों द्वारा बारहवीं एवं तेरहवीं व बीआरजीएफ योजना के तहत लाइट की खरीददारी मुखिया द्वारा की गई थी। जिसकी खरीददारी मुखिया स्वयं या फिर उनके खासम खास लोगों द्वारा की गई है।
कहां लगना था लाइट और लगा कहां:
यह सोलर लाइट प्रखंड के सभी पंचायत के सार्वजनिक स्थानों और आम सभा कर चयनित स्थानों प लगाया जाना था लेकिन पंचायत के मुखिया द्वारा मनमाने ढंग से अपने दरवाजे तथा अपने चेहतों के दरवाजे पर लगा दिया गया है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो पोल लाइट लगाकर उसकी बैट्री को या तो बेच दिए या फिर अपने घरों की शोभा बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण:
ग्रामीण अशोक भगत सुधिर सिंह, रामानंद लाल देव, शंभू साह, अनन्त सादा, बिरेन्द्र कुमार राय, अशोक राय, प्रभात रंजन, कुलानंद यादव, कौशल भारती, झुनझुन सिंह आदि कहते हैं कि सोलर लाइट लगाने के समय आम सभा नही की गई थी। वहीं अधिकांश लाइट की चोरी एवं खराब हो चुकी है। इसका मुख्य कारण यह है कि खरीददारी के समय गुणवता का ध्यान नही रखा गया था। वहीं आरोप है कि मनमाने ढंग से एक ही वार्ड में चार-चार लाइट तथा किसी वार्ड में एक भी लाइट लगाए गए हैं।
क्या कहते हैं पदाधिकारी:
प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास कहते हैं कि पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा सीधे ही इस बारहवीं एवं तेरहवी योजना से लाइट की खरीददारी की गई थी।
इस मामले में हमें भी लगातार शिकायत मिल रही है। मैं स्वयं पंचायतों में जाकर इसकी जांच करूंगा। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा यह लाइट लगाने की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधि एवं सचिवों का था।

प्रधानाध्यापक पर अनियमितता का आरोप


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकिशोर राम के द्वारा भवन मरम्मत, मध्याह्न भोजन योजना आदि में व्याप्त अनियमितता को लेकर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
हेडमास्टर राज किशोर राम भवन मरम्मत, मध्याह्न भोजन योजना एवं बच्चों के किताब के नाम पर गड़बड़ी करने का आरोप है। पोषक क्षेत्र के अशोक भगत का कहना है कि किताब के नाम पर राशि उठाव के बावजूद बच्चों को आज तक किताब नही मिल पाया है। उन्होंने 250 बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना का राशि उठाव करने का आरोप भी लगाया। वहीं, प्रधानाध्यापक राज किशोर राम ने सारे आरोप को गलत बताया है।

वृद्धावस्था पेंशनधारियों ने किया सड़क जाम


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत खरहट पंचायत के वृद्धापेंशन धारियों ने मंगलवार को रानीगंज अररिया मार्ग पर गिदवास के समीप सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। वे पोस्ट मास्टर पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे।
सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव व रानीगंज थाना अध्यक्ष अरुण सिंह ने लाभुकों को समझा बुझाकर शांत किया।
वृद्धापेंशनधारी देवानंद , कारी मसोमात आदि का आरोप था कि पोस्ट मास्टर द्वारा पेंशन भुगतान करने पर बेवजह परेशान करते है। पासबुक रहते हुए भी भुगतान नही किया जाता है। हालांकि मौके पर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र कुमार राय पेंशनधारी के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि कुछ लाभुकों से पीपीओ नंबर मांगा गया। जिससे ये लोग भड़क गए। पीपीओ नंबर देखे बगैर मुझे भुगतान करने का आदेश नही है।

साइकिल वितरण में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का सड़क जाम


रानीगंज (अररिया) : मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली राशि वितरण में अनियमितता एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में बीएलडी उच्च विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को रानीगंज पूर्णिया मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
सूचना पाकर पहुंचे रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषि एवं पुलिस अनि सुभाष चन्द्र सिंह ने सड़क जाम को हटाकर आवागमन बहाल कराया।
नामांकन व परीक्षा फीस के नाम पर अतिरिक्त राशि लेने एवं मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर छात्र सड़क पर उतर आये। छात्र लगातार इस मांग को लेकर अड़े थे कि हेडमास्टर द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है।
इस संबंध में विद्यालय प्रधान अभय शंकर झा ने बताया कि कुछ स्थानीय युवक गत कई दिनों से विद्यालय प्रबंधन पर दबाव बनाकर साइकिल राशि वितरण योजना में विभाग के निर्देश से अलग हट कर कार्य कराना चाहते हैं। प्रधानाध्यापक का यह भी आरोप है कि उनकी मंशा पूरी नही होने पर वे छात्रों को उकसाकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदा ललन ऋषिदेव ने बताया कि छात्रों के आरोप की जांच की जा रही है।