Friday, January 20, 2012

वन विभाग ने जब्त की दो ट्रैक्टर लकड़ी

रानीगंज (अररिया) : वन विभाग एवं पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को रानीगंज-अररिया मार्ग पर डाकबंगला चौराहे के समीप दो ट्रैक्टर टैलर पर लदे प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी को जब्त किया गया। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई गई है। जब्त की गई लकड़ी वाहन सहित वन विभाग के वृक्ष वाटिका परिसर में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज वनपाल प्रदीप कुमार सिंह सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने डाक हरिपुर से अररिया ले जा रही लकड़ी से लदी ट्रैक्टर टेलर को जब्त किया । ट्रैक्टर नं. बीआर 38 ए 1119 टेलर नं. बीआर 38सी3525 एवं एक बिना नंबर के ट्रैक्टर टेलर पर जामुन, आम व सुबबुल की लकड़ी लदी थी। वन विभाग में दर्ज भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33,41,42 के तहत हरिपुर वासी बबलू मेहता को आरोपित किया गया है। वनपाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जब्त लकड़ी एवं वाहन के साथ किसी भी प्रकार का पेपर या कागजात नही पाया गया है। विदित हो कि जामुन एवं सुवबुल प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी है। इस कार्य में रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने भी अहम योगदान दिया।

0 comments:

Post a Comment