Friday, January 20, 2012

अनुदान को ले प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन


भरगामा (अररिया) : राशि आवंटन के बाद भी लंबित फसल क्षति अनुदान का किसानों के बीच वितरण करने को लेकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने कहा कि ओला वृष्टि के बाद प्रभावित किसानों के बीच अनुदान वितरण के मद्देनजर विभागीय छानवीन के साथ प्रशासनिक स्तर से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इतना हीं नही राशि का आवंटन भी प्रखंड को प्राप्त हो गया है बावजूद इसके किसानों के बीच अनुदान का वितरण नहीं हो रहा है। बावजूद इसके किसानों के बीच अनुदान का वितरण नहीं हो रहा है। पूर्व जिप सदस्य के साथ अन्य वक्ताओं में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू, पूर्व पंसस अजय भारती अकेला, शितांशु शेखर पिंटू, जदयू पूर्व प्र. अध्यक्ष राजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, मुखिया मिथिलेश राय संग अन्य प्रतिनिधियों ने भी प्रखंड प्रशासन की उदासीन कार्यशैली बताते हुए अनुदान अविलंब वितरण करने की मांग प्रशासन से की। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से प्रखंड के जयनगर सिमरबनी, शंकरपुर, कुशमौल, सिरसिया हनुमानगंज, सिरसिया कला, पंचायत समेत कई अन्य पंचायत के किसानों को भी भारी फसल क्षति हुई थी।

0 comments:

Post a Comment