Saturday, July 9, 2011

प्रथम चरण शिक्षक नियोजन: अनियमितता की खुलने लगी कलई

अररिया : वर्ष 2006 में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा किये गये प्रथम चरण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जिले में बरती गयी अनियमितता की कलई धीरे धीरे खुले लगी है। नियोजन में बरती गयी धांधली की सुनवायी के लिए गठित जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार द्वारा पिछले दो दिनों में 35 पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त किया गया है इसके साथ हीं प्राधिकार द्वारा रद्द किये गये नियोजित शिक्षकों की संख्या 400 के पार पहुंच गयी है।
प्राधिकार सदस्य वजीन्द्र नारायण सिंह ने दो माह पहले इन पंचायत शिक्षकों को अंतरिम आदेश जारी कर कार्यमुक्त किया था। लेकिन उन्होंने अपने अंतिम आदेश में अररिया प्रखंड अंतर्गत मदनपुर पश्चिम पंचायत के 19,हड़िया के 4 तथा पलासी प्रखंड अंतर्गत डेहटी उत्तर पंचायत के 12 पंचायत शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त होने वाले शिक्षकों में मदनपुर पश्चिम पंचायत के ब्रजनंदन ठाकुर, सुनितेश मोहन कश्यप, विजेन्द्र कुमार निराला, सुनील कुमार दास, द्विवेन्दू, रोहित केशव झा, साजदा खातुन, तरन्नुम खातुन, रीना कुमारी, बीबी नुसरत जहां, समा अंजुम, दिलीप कुमार सिंह, मो. हसीमुद्दीन, राजीव कुमार, उपेन्द्र कुमार चौधरी, मोहन लाल मांझी, मंजू कुमारी, सरिता देवी, प्रियंका कुमारी शामिल है। वहीं डेहटी उत्तर पंचायत के संगीता झा को छोड़कर शिक्षक योगेन्द्र पंजियार, दिलीप कुमार विश्वास, प्रभात कुमार विश्वास, आशिया प्रवीण, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, रिंकू सिंह, नमिता राही, उमेरा यादव, पिंकी देवी, संजय कुमार राय, नूतन कुमारी तथा हड़िया पंचायत के बीबी नरगिस सुल्ताना, बीबी सबाना खातुन, रोबिन ऋषि तथा मनोज कुमार ऋषि की नियुक्ति को अवैध पाकर पद से हटाया गया। प्राधिकार सदस्य ने यह भी कहा है कि मदनपुर पं पंचायत में सहायक शिक्षक दीपक तिवारी ने जबरन अपने पुत्र द्विवेन्दु तथा अन्य रिश्तेदार का नियोजन कराया है। प्राधिकार सदस्य ने डेहटी उत्तर के मुखिया व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जबकि अन्य दो पंचायत के मुखिया व सचिव से कारण पृच्छा की गयी है।

प्रतिमा स्थापन की तैयारी जोरों पर, कलश यात्रा आज

अररिया : शहर के वार्ड नं. 23 में स्थित सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी में माता पार्वती की प्रतिमा स्थापना समारोह की तैयारी जोरों पर की जा रही है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंदिर आयोजन समिति की ओर से नव निर्मित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। समारोह के आयोजक पंडित कृष्णकांत तिवारी, बलराम भगत आदि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी जबकि 9 जुलाई शनिवार को माता पार्वती, गणेश व भगवान कार्तिक की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जायेगा। पंडित श्री तिवारी ने बताया कि 10 जुलाई रविवार को तीनों मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। तत्पश्चात कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जायेगा। आयोजन समिति के अनुसार उसी दिन रात में महाभोज का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों मूर्तियां संगमरमर की है जो जयपुर से मंगायी गयी है।

विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

अररिया : जदयू अत्यंत पिछड़ा वर्ग जिला महासचिव उमेश प्रसाद कामत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत गोखलापुर, मिरदौल, पिठौरा गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। श्री कामत ने कहा कि क्षेत्र के सांसद विद्यायक इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।

स्थानानतरण रद्द करने की मांग

अररिया : जनता दल यूनाईटेड के जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद कामत ने पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले माह किये गये 12 थानाध्यक्षों के तबादला आदेश को रद्द करने की मांग की है। श्री कामत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एसपी ने पुलिस मुख्यालय के आदेश के खिलाफ तबादला किया है।

पूर्व राजा के जन्मदिन पर राजतंत्र वापसी की मांग

जोगबनी (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र का65वां जन्म दिन गुरुवार को राष्ट्रवादी प्रजातांत्रिक पार्टी द्वारा विराटनगर महेन्द्र चौक में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। वहीं, इस अवसर पर स्वतंत्र हिन्दू युवा समिति द्वारा नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को ले देशभर में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राप्रपा के मो. मुसलिम मियां ने कहा कि सभी पार्टियां अपने निर्हित स्वार्थ के लिए देश को कमजोर कर रही है। उन्होंने देश के लिए राजा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश को पटरी पर लाने हेतु राजा का आना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्र हिन्दू युवा कमेटी की ओर से आमंत्रित भारतीय क्षेत्र से जदयू के रामावतार एवं भाजपा के भानु प्रताप राय ने कहा कि नेपाल में हिन्दू राष्ट्र की समाप्ति दुर्भाग्य पूर्ण है। समाप्ति से पूर्व सभी धर्मो की समान रूप से रक्षा होती थी तथा शांति भाईचारा कायम रहता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डम्बर बहादुर कार्की ने की, जबकि मंच का संचालन पूजा पांडेल ने किया। मंच पर मुख्य रूप से मो. मुस्लिम मियां, रमावतार शर्मा, भानू प्रकाश राय, सीता धीमरे, रीता साह, कला धीधरे आनंद कुमार साह एवं राज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में राप्ररा एवं युवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कालाजार से किशोर की मौत

कुसियारगांव (अररिया) : कालाजार से पीड़ित सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बेगन दरी टोला खसी खवैया गांव निवासी राम प्रसाद ऋषिदेव के 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ऋषिदेव का मौत सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को हो गयी। परिजनों ने बताया कि अजय को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व में ही भर्ती कराया गया था। जिसे कालाजार का सूई भी लगाया गया था। स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे अररिया रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह एक साल पूर्व से ही कालाजार से पीड़ित था तथा उसे दवा दी गयी थी। चिकित्सक ने ठीक होने की बात बताकर घर भेज दिया, फिर कुछ दिन बाद बुखार लगना शुरू हो गया, जिसे सात भायल दवा अस्पताल द्वारा दिया गया फिर भी उसकी मौत हो गयी।

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पलासी (अररिया) : प्रखंड के म.वि. कलियागंज सीआरसी में गुरुवार को समन्वयक सियाराम यादव की देखरेख में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से शिक्षकों के पहचान पत्र से संबंधित पठन-पाठन सहित अन्य मुद्दों पर मनोज चौधरी, मो. कमरूज्जमा, बेबी चौधरी आदि शिक्षक मौजूद थे।

बाल श्रमिक शिक्षा कर्मियों की बैठक आयोजित

अररिया : गुरुवार को स्थानीय सुभाष स्टेडियम में राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सात प्रस्ताव पारित किये गये। इसके पश्चात संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मांगों का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। बैठक में हड़ियाबाड़ा पंचायत के बाल श्रमिक विद्यालय शिक्षक अब्दुल मन्नान के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद शिक्षक व कर्मचारियों ने एक प्रस्ताव पारित कर स्व. मन्नान के परिवार को सुविधा देने के साथ-साथ उनकी पत्‍‌नी को नौकरी देने, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर 89 संचालित विद्यालयों का सर्वेक्षण कराने, अक्टूबर 08 से मार्च 09 तक बकाया 35 स्कूलों के मानदेय आदि भुगतान की मांग की गयी। बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मनाथ मंडल, जिला उपाध्यक्ष देवकांत झा, पूनम नंद कुलियार, उमेश प्र. साह, जगदीश प्र. दास, पंकज कुमार, मोबिन आलम, अबु नसर सहित दर्जनों शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।

नदियों ने बिगाड़ी दर्जन भर गांवों की सूरत

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से होकर प्रवाहित होने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जहां जोकीहाट के महलगांव क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई है वही कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। बकरा व परमान नदी के उफान से आई बाढ़ से करहरा, इसरवा, बरडेंगा, चौकता, रामपुर, मधेला, भेभड़ा, केला बाड़ी, शादीपुर, भूना, मजगांवा, पेचैली, आमगाछी आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं बकरा नदी ककेकटान से मटियारी बलुवा, फर्साडांगी, रहड़िया, सतबीटा, रमरै, मझुवा, कनकई नदी के कटान से डकैता, मजकुरी आदि गांव के लगभग डेढ़ दर्जन परिवार नदी के कटान से विस्थापित हो गये है। कटान के कारण मध्य विद्यालय मटियारी प्राथमिक विद्यालय रहड़िया, मध्य विद्यालय फर्साडांगी स्वास्थ्य उप केन्द्र, मस्जिद आदि पर संकट के बादल छाये हुए हैं। चौकता-इसरवा, बौड़ेल-करहरा, टेकनी-चौकता सड़क एवं कई डायवर्सन पर पानी भर जाने से लगभग एक दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। भूना गांव के निकट डोभिया धार एवं टेकनी-चौकता के बीच कुड़िया धार के डायवर्सन में पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।

टेंपू पलटने से महिला की मौत, दो जख्मी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के जोकीहाट-पलासी मुख्य सड़क पर यात्री से लदा टेंपू कुम्हिया गांव के निकट गुरुवार को पलट गई जिसमें किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया गांव की झम्पलिया देवी नामक महिला की मौत हो गई तथा चालक राजकुमार एवं प्रभु कुमार घायल हो गये। मृत महिला पलासी थाना के मैना गांव अपने मायके जा रही थी। जोकीहाट अनि फिरोज आलम ने बताया कि घटना की अबतक किसी ने लिखित सूचना नही दी है।

किसानों को मिला पांच करोड़ से अधिक का अनुदान

अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा सुभाष स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला में किसानों के बीच पांच करोड़ से अधिक की परिसम्पति वितरित की गयी। मेला का समापन गुरुवार को हुआ। इस दो दिवसीय मेले में अररिया व फारबिसगंज के दर्जनों एजेंसी व हाकरों द्वारा कई स्टाल लगाये गये थे।
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि मेले में 5 करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपये का सब्सिडी किसानों को कृषि आधारित यंत्र खरीदने पर दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 37 तरह के सयंत्रों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। मेला में टै्रक्टर, पावर टीलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, मल्टी क्राप प्लांटर, मार्कर सहित कई अन्य यंत्र अनुदानित दर पर किसानों के बीच बांटे गये। मौके पर श्री अशरफ के अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश पाठक, परामर्शी कुमारी, रजनी सहित कई अधिकारी व किसान मौजूद थे।

अपहृत स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय जहानुपर की सातवीं कक्षा की छात्रा रंजू कुमारी का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपहृत छात्रा के चाचा दिलीप पासवान का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गई है। दिलीप ने कहा कि अपहरण कर्ता दर्शना गांव निवासी पंचम साह के पुत्र चुन्ना एवं उनके दोस्त मोबाइल पर कई तरह की धमकियां देते हैं जिससे हमलोग काफी आहत हैं। मामले की जांच कर रहे जोकीहाट सअनि नुरूल होदा खान ने बताया कि जल्द ही अपहृत छात्रा को ढूंढ निकालेंगे।

ड्रेन के निर्माण में भारी अनियमितता

फारबिसगंज (अररिया) : शहर को जल-जमाव तथा जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिये महत्वाकांक्षी मेन ड्रेन के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। करीब साठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली शहर के इस मेन ड्रेन (मुख्य नाला) के निर्माण में प्राक्कलन के विरुद्ध काम किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि घटिया स्तर की सामग्री नाला निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापरी ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्य नाला की चौड़ाई करीब पांच फीट है और गहरा भी लगभग इतना ही है। शहर के पूर्वी भाग में वार्ड संख्या 25 के अंतिम छोर पर उक्त नाला बनाया जा रहा है। योजना के अनुसार यह नाला शहर के केसरी टोला से शुरू होकर मेन ड्रेन शहर के बाहरी हिस्से से होते हुए गुजरेगी। बताया जाता कि शहर को जल जमाव और जल निकासी की समस्या से बचाने के लिये वर्षो पूर्व नाला के लिये जमीन छोड़ कर रखा गया था। मेन ड्रेन के निर्माण के लिये निविदा भी काफी विलंब से निकाला गया। अब जब बारिश का मौसम शुरू हो गया है तो निर्माण कार्य शुरू किया गया है। घटिया बालू, सीमेंट, गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। मुख्य नाला की लंबाई-चौड़ाई और गहराई भी जांच का विषय है। नाला के दोनों तरफ की दिवाल की ढ़लाई की जानी है। लेकिन जिस गुणवत्ता के साथ नाला निर्माण चल रहा है उससे मुख्य नाला का अस्तित्व अधिक दिनों तक रहेगा यह कहना कठिन हो गया है।

अररिया: सड़कों पर बंट रही मौत की सौगात

अररिया: चमचमाती काली कालीन जैसी शानदार सड़कों पर दौड़ते बेलगाम वाहन मौत की सौगात बांट रहे हैं। जिले में सड़कों की स्थिति ठीक होते ही दुर्घटनाओं की रफ्तार भी तेज हो गयी है। परिवहन विभाग सुस्त है और वाहनों के अधिकतर चालक 'मस्त'। विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की तादाद दोगुनी बढ़ गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से जून के बीच सड़क हादसों में 54 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पांच सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। बेलगाम वाहन ने प्रति माह 9 लोगों को समय से पहले हीं मौत की नींद सुला दी है। आखिर कौन है इसका दोषी? सड़कों की अच्छी स्थिति या फिर परिवहन विभाग की सुस्ती। जानकारों की मानें तो अधिकांश चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करना तो दूर उसके बारे में जानते तक नहीं। उन्हें केवल ऊपर नीचे ठसाठस सवारी भरने से मतलब है। जिन सड़कों पर गति की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा है वहां भी 80 से 100 किमी की दर से गाड़िया दौड़ रही हैं। न गति पर नियंत्रण और न हीं ट्रैफिक नियमों का पालन। नतीजा कहीं भी दुर्घटना। परिवहन विभाग की लापरवाही से सब कुछ सरपट ही दौड़ता नजर आता है।
जनवरी से जून के बीच यहां प्रत्येक माह बेलगाम वाहनों ने 54 लोगों को मौत की नींद सुला दिया और सैकड़ों लोग विकलांगता का दंश झेलने को विवश हैं।
जनवरी माह में कुल 9 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गये। पांच जनवरी को जोकीहाट में बिल्लु बहरदार नामक मछली व्यवसायी की मौत मेजिक के ठोकर से हो गयी। वहीं फारबिसगंज के तत्कालीन विधायक के भाई जय प्रकाश मेहता की मौत 22 जनवरी को एक बोलेरो की ठोकर से हो गयी। जबकि सिमराहा की आयशा खातुन, अररिया का सज्जाद, फारबिसगंज का जय कृष्ण यादव, अशर्फी पासवान, भलामा के बौआ कुमार भी इसी माह बेलगाम वाहनों के शिकार हो गये। सबसे अधिक दुर्घटना फरवरी माह में घटी। इस माह में 14 लोगों ने गाड़ी के चपेट में आकर जान दे दी। भरगामा में बराती लदा एक ट्रैक्ट्रर के पलट जाने से एक हीं दिन गिरानंद ऋषिदेव, धर्मेन्द्र कुमार, मनिका ऋषिदेव की मौत हो गयी। जबकि इसी माह जोकीहाट के आदिल आलम, शहनवाज एवं अनिल कुमार साह को खुट्टी चौक से आगे चरघरिया के निकट एक मैजिक ने रौंद डाला। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने काफी बवाल काटा लेकिन मामले को हल कर लिया गया। आठ मार्च को रानीगंज के काला बलुआ के निकट बारात से लौट रही एक बोलेरो के टक्कर से भगवान सादा, सकल ऋषिदेव एवं बदरी यादव की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं 17 मार्च को फारबिसगंज में ट्रैक्टर पलटने से विजय कुमार राम एवं विकास कुमार राम की मौत हो गयी। अप्रैल माह में पलासी के सूर्यानंद सिंह, अररिया की कुंती देवी, रजोखर की नूर जहां, कटिहार के निजाम एवं बेलवा बंगाली टोला के छात्र सुभान की मौत से आज भी लोग सकते में है। मई माह में भी कातिल वाहनों ने 11 लोगों को मौत की नींद सुला दी जबकि जुन माह में 2 लोग इनके शिकार हुए।

सर्वशिक्षा अभियान की पुस्तक बिक्री मामले में प्राथमिकी

नरपतगंज (अररिया) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को नि:शुल्क दी जाने वाली पाठ्य पुस्तक कालाबाजारी में बेचे जाने के मामले में नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उधर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीचन्द राम ने घटना के मद्देनजर कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिमा कुमारी सहित मध्याह्न भोजन प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा कर विद्यालय का प्रभार प्रेमलता कुमारी को सौंप दिया है। वहीं उक्त विद्यालय में विगत कई महीनों से मध्याह्न भोजन भी बंद है।
पाठ-पुस्तक बिक्रय स्केन्डल के बाद से यह चर्चा यहां जोरों पर है कि यह घोटाला सिर्फ प्रधानाध्यापिका के बूते की बात नहीं है बल्कि इसके पीछे और लोगों का हाथ है जिसकी जांच आवश्यक है।

कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू

फारबिसगंज (अररिया) : अररिया जिला कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिला निर्वाची पदाधिकारी अरविंद लाल रजक की अनुशंसा के आलोक में बिहार प्रदेश के निर्वाची पदाधिकारी आईजी सनाडी ने जिले के सभी प्रखंडों में चुनाव संपन्न करने हेतु प्रखंड वार निर्वाची पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के लिए आभाष झा,
फारबिसबंज नगर के लिए श्रीमती कुमुद यादव, नरपतगंज प्रखंड के लिए देवेन्द्र ठाकुर, भरगामा प्रखंड से शोभाचन्द साह, कुर्साकांटा प्रखंड से रघुनाथ राम, सिकटी प्रखंड के लिए सीताराम गुप्ता, जोकीहाट प्रखंड से रजी अहमद एवं पलासी प्रखंड के लिए सियाराम मिश्र को भार सौंपा गया है। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष भारतेन्दु प्र. यादव ने दी है।

राजनीतिक कार्यकर्ता को धमकी की निंदा

जोगबनी (अररिया) : लोजपा के विधायक दल के नेता जाकिर अनवर के छोटे भई तथा जोगबनी नप अध्यक्ष के पति अनवर राज को जान से मारने की धमकी की वार्ड पार्षदों एवं बुद्धिजीवियों ने निंदा की है। वार्ड पार्षद मनोज राय, जीवन साह, चन्द्रकला देवी एवं जोगबनी के शंकर भगत, राजीव सिंह आदि ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को डराया जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को खोज कर दंडित करें।

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के सुकसेना निवासी धीरेन्द्र सिंह की पत्‍‌नी माला देवी ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी तेरह वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड सं. 82/11 में दर्ज प्राथमिकी में माला देवी ने पिछले रविवार की रात अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप कुआड़ी निवासी शिवराज साह, सूरज ततमा, बलराम ततमा एवं संतोष ततमा पर लगाया है तथा न्याय की गुहार लगायी है।

Thursday, July 7, 2011

ग्रामीणों ने जड़ा ताला, तीन दिनों से मध्य विद्यालय बंद

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार पंचायत के मध्य विद्यालय बाराइस्तम्बरार के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन योजना आदि में मनमानी के विरोध में स्कूल में सोमवार को ताला जड़ दिया है। तब से वहां पठन पाठन बाधित है।
ैमामले की लिखित जानकारी सहायक शिक्षक प्रमोद पासवान ने बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को दे दी है। बावजूद अबतक कोई वरीय पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। उधर पूछे जाने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि गड़बड़ी की जांच की जायेगी। तत्काल उन्होंने ग्रामीणों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया है जबकि ग्रामीण आंदोलन पर डटे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पोशाक राशि, खेलकूद, भवन निर्माण, शौचालय आदि की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा गबन कर लिया गया है।

सड़क जाम की समस्या पर नप ने थाने को लिखा पत्र

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक सहित अस्पताल रोड रेफरल मोड़ के समीप भीषण जाम लगने की समस्या को नगर परिषद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए फारबिसगंज थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया है। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद नप प्रशासन ने समस्या पर संज्ञान लिया है। बुधवार को नप प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को पत्र प्रेषित कर जाम वाले स्थान पर पुलिस जवान अथवा ट्रैफिक पुलिस बहाल करने को कहा है। साथ हीं अवैध रूप से वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। ताकि आम लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। मालूम हो कि उक्त स्थानों पर प्रतिदिन भीषण सड़क जाम की समस्या बनी रहती है।

दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के हड़वा गांव में पचास हजार रुपये नगदी व दुधारू भैंस नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट किया गया है। इस बाबत पीड़िता संजीदा खातुन ने पलासी थाना में पति मो. फिरोज सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 25 मई की बतायी गयी है।

कटाव की दहशत ने छीन ली है जिंदगी की रौनक

अररिया : अररिया जिले में परमान महानंदा समूह के पचास से ज्यादा गांव नदियों के कटाव के मुहाने पर हैं।
सुनने में भले ही भारी लग रहा हो, पर अररिया के गांवों की यह ऐसी हकीकत है जिसने यहां के गांवों में जीवन को बदरंग कर दिया है। मानसून की दस्तक के साथ इन गावों में जीवन की रफ्तार ठहर जाती है। जिंदगी बेरौनक हो जाती है और सब कुछ नदी के रहमोकरम पर आ जाता है।
जिले में तीन फ्लड प्लान हैं। इसमें सबसे पूरब में परमान-कनकई-महानंदा प्लान है। कटाव की दहशत इसी प्लान की नदियों ने फैला रखी है। सेंट्रल पूर्णिया व कोसी फ्लड प्लान में कटाव की पीड़ा अपेक्षाकृत कम है।
परमान की सहायक नदी बकरा के कटाव की लीला इसके नेपाल से भारत प्रवेश के साथ ही शुरू हो जाती है। इस नदी ने सिकटी व कुर्साकाटा प्रखंडों में व्यापक तबाही मचा रखी है। तबाही की ताजा दास्तान पीरगंज से ही शुरू होती है। कुर्साकाटा के असुरकलां खोला, पीरगंज व भूमपोखर के बाद सिकटी प्रखंड के तीरा, खारदह व पिपरा गांव में बकरा बरबादी के नये अध्याय लिख रही है।
पीरगंज के पास मार्ग परिवर्तन की कवायद ने बकरा को बेरहम बना रखा है। इसने नेमुआ, पोठिया, बेलवाड़ी रामनगर आदि गांवों में भारी तबाही मचा रखी है।
अररिया प्रखंड के बेंहगी, मदनपुर, फरासूत, पोखरिया, बैरगाछी, भंगिया सहित कई अन्य गांवों में भी बकरा का कहर जा रही है।
इसी नदी ने जोकीहाट प्रखंड के रमरै, मझुवा, सतबिटा, भगवानपुर-कोचाटिकड़, रहड़िया, फरसाडांगी, मटियारी,
बलुआ सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में भी तबाही मचा रखी है। बकरा का कहर पलासी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों पर भी बरप रहा है।
बकरा ने लगभग एक दर्जन स्कूल, एक स्वास्थ्य उपकेंद्र, व कई धार्मिक स्थलों को भी अपने निशाने पर ले रखा है।
वहीं, परमान, नूना, रतवा व कनकई ने भी अपने तट पर बसे गांवों में तबाही का मंजर लिखना शुरू कर दिया है। अररिया प्रखंड के बेलवा गांव में चौदह टोले हैं। सब परमान के कोप के शिकार। इस गांव का स्कूल भवन तीन चौथाई कटकर नदी में जा चुका है। नदी का ताजा गुस्सा झौवारी गांव पर बरस रहा है। गरीबों के घर कट कर नदी में जा रहे हैं।
कटाव के कारण जहां लोग विस्थापित हो रहे हैं, वहीं इससे जीवन की रौनक भी छिन रही है। खेती की बरबादी को पूर करने के लिए किसान व मजूदरों का बड़ा तबका पलायन को मजबूर हो गया है।

प्रमुख ने किया कार्यालय का उद्घाटन

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने बुधवार को मुख्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर स्थानीय विधायक देवयंती यादव के साथ बड़ी संख्या में पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद पंचायत समिति सदस्य गयानंद सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत शेड में उद्घाटन समारोह को लेकर एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में उपस्थित वक्ताओं में नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने विकास से नजरिये से पिछड़े प्रखंड भरगामा की वर्तमान दशा को लेकर दुख व्यक्त किया। कहा कि प्रखंड के सर्वागीण विकास को लेकर सामुहिक प्रयास किया जायेगा। वर्तमान विधायक देवयंती यादव ने भी नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख के संकल्प पर संतोष जताते हुए व्यवस्था में अपेक्षित परिवर्तन होने की उम्मीद जतायी। जबकि भाजपा के प्रखंड प्रवक्ता चाणक्य ने वर्तमान की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए समस्या से तत्काल निष्पादन हेतु प्रमुख से अपेक्षा जतायी। वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने प्रमुख के कार्यकाल में प्रखंड के विकास की दिशा में व्यापक परिवर्तन होने की उम्मीद जतायी। पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य विभा देवी, नवीन यादव, सुधीर यादव भगत, अनंत झा पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर, उपप्रमुख इंतखाब आलम आदि समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन यादव ने किया।

स्पर्शाघात से बालक जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंगना औराही गांव के वार्ड संख्या नौ में रामानंद मंडल के 15 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बुधवार को बिजली तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल छात्र को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पूर्णिया रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार घर में बिजली का तार ठीक करने के क्रम में छोटू विद्युत की चपेट में आ गया।

अंचल कार्यालय की कुव्यवस्था से नाराज विधायक

जोकीहाट (अररिया) : अंचल कार्यालय जोकीहाट इन दिनों बीमार चल रहा है। कोई भी कार्य सुचारू ढंग से नही होता है। पिछले दिनों औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने भी सीओ अबुल हुसैन एवं अन्य अंचल कर्मियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त हिदायत दिया था। लगता है कि वरीय पदाधिकारियों का आदेश भी अंचल कर्मियों के लिए प्रभावहीन हो गया है। बीपीएल-एपीएल कार्ड वितरण में भारी अनियमितता दाखिल-खारिज में नजराना लेने, कर्मचारी सह अंचल निरीक्षण जगदीश यादव की मनमानी जैसी शिकायत से आजि होकर विधायक सरफराज आलम ने अंचल कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ डा. विनोद कुमार को शिकायत किया है। विधायक ने कहा आपदा कोष में राशि उपलब्ध होने के बावजूद अग्निपीड़ितों एवं कटान पीड़ितों को राहत राशि नहीं दी जा रही है।

गुलशन आरा बनी अररिया की उपप्रमुख


अररिया : अररिया प्रखंड के उपप्रमुख की कुर्सी पर गैयारी की गुलशन आरा ने कब्जा जमा लिया है। बुधवार को मार्केटिंग यार्ड स्थित जोकीहाट के मतगणना हाल में संपन्न हुए चुनाव में गुलशन आरा ने 29 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूद्रानंद मिश्र उर्फ फुच्ची झा को 17 मतों से पराजित कर दिया। जीत के बाद गुलशन आरा को अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा तथा शपथ दिलाया। ज्ञात हो कि हो हंगामे के कारण गत दिनों उपप्रमुख का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पुन: बुधवार को हुए चुनाव में 41 समिति सदस्यों ने भाग लिया। जबकि एक समिति सदस्य बनगामा की दुलारी देवी अनुपस्थित रही वहीं एक सदस्य खुदेजा की मौत हो चुकी है। जीत के बाद गुलशन आरा के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। गुलशन आरा की जात में

हत्यारोपी गिरफ्तार

बसैटी (अररिया) : बौंसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि छापा मार कर डोरियारे गांव से हत्या के आरोपी राजेश राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ताराबाड़ी थाना कांड सं. 175/07 में नामजद आरोपी थे।। जिसे वर्ष 07 से पुलिस को तलाश थी।

एक दर्जन घर नदी में समाये

जोकीहाट (अररिया) : नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण जोकीहाट प्रखंड के मझैला, केलाबाड़ी, टेकनी, कड़हरा, बंगला कोल आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसे बकरा एवं परमान नदी के कटान से मटियारी, रहड़िया, बलुआ, फारसाडोगी, मझुआ, डकैता आदि गांव के लगभग एक दर्जन घर नदी में समा गये हैं। हालांकि समाचार प्रेषण तक नदियां के जलस्तर में कमी आ रही थी।

स्टैंड में मिट्टी भराई में अनियमितता मामले में आयुक्त ने दिया जांच का

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड में मिट्टी भराई कार्य में वित्तीय अनियमितता बरते जाने तथा वाहनों से अवैध वसूली के मामले में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। फारबिसगंज विधायक पदम पराग राय वेणु ने इस मामले को उठाते हुए आयुक्त को प्रतिवेदन प्रेषित किया है। आयुक्त के आदेश के आलोक में फारबिसगंज एसडीओ ने नप के कार्यपालक अधिकारी को शिकायत की जांच कर तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है। शिकायत सही पाये जाने पर संविदा रद्द कर ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश एसडीओ ने नगर परिषद को दिया है। स्टैंड में मिट्टी भराई के नाम पर अलग अलग तीन योजनाओं से करीब दस लाख नौ हजार रूपये का भुगतान भी नगर परिषद द्वारा कर दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने जांच के आदेश की पुष्टि की है।

शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित

पलासी (अररिया) : प्रखंड के कनखुदिया सीआरसी में बुधवार को समन्वयक बिन्देश्वर चौधरी की देखरेख में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से पठन-पाठन सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। मौके पर प्रअ लक्ष्मीश्वरी देवी, राज कुमार मंडल, रजानंद मंडल, निवास झा, रामकृष्ण यादव आदि मौजूद थे।

दुर्घटना में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, सड़क जाम

अररिया/ताराबाड़ी : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर पटेगना चौक के निकट गुरूवार को जीप की ठोकर से एक चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अररिया-कुर्साकांटा मार्ग को जाम कर दिया जिससे करीब आठ घंटे तक उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियोंने मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरौना भोजपुर निवासी संजय यादव अपने पुत्र सचिन के साथ अपने रिश्तेदार के यहां एक विवाह समारोह में भाग लेन विश्वास टोला बटुरबाड़ी आये थे। वहीं बुधवार को खेलने के क्रम में सचिन सड़क पर आ गया। इसी बीच अररिया से तेज गति से आ रही एक जीप संख्या बीआर 11बी 7538 ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर इतनी घातक थी कि बच्चे के सिर का परखच्चा उड़ गया। बच्चे ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। उधर, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे। बाद में बटुरबाड़ी पंचायत एवं भोजपुर पंचायत के मुखिया वहां पहुंचकर पंद्रह-पंद्रह सौ रूपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिया तथा न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर पांच बजे संध्या के बाद जाम हटाया जा सका और यातायात बहाल हो सका।

ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज बाजार में बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक अर्जुन मल्लिक की मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी अनुसार ट्रक पीछे करने के क्रम में उक्त बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

डूबने से बची महिला

कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के छौयारी गांव की मो. आलम की पत्‍‌नी बीबी बेगम परमान नदी में कपड़ा धोने के दौरान बुधवार को डूबने लगी किंतु मो. मशुद व शाकिर ने नदी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाल लिया। पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। डा. विमल कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है।

विधायक के भाई को मोबाइल पर मिली जान मारने की धमकी

जोगबनी (अररिया) : लोजपा विधायक दल के नेता जाकिर अनवर के छोटे भाई सह जोगबनी नप अध्यक्ष तरन्नुम नाज के पति अनवर राज उर्फ बबलू को मोबाइल से अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात्रि जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में श्री अनवर के आवेदन पर जोगबनी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है। अनवर राज ने बताया कि बीती रात्रि जब वह सोने जा रहा था तो लगभग 10 बजे उसके मोबाइल नंबर 7631110928 पर धमकी दिया गया कि-बहुत उड़ रहे हो, मेरे काम में टांग अड़ाना बंद करो नहीं तो मारे जाओगे। उसके बाद उसने फोन काट दिया। उसने इसकी जानकारी तत्काल जोगबनी थानाध्यक्ष को दी।
इधर, फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दिये गये मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। जांचोपरांत किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत

रानीगंज (अररिया) : बुधवार की सुबह रानीगंज-सरसी राज्य उच्च पथ पर कालावलुआ ग्राम के निकट तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की ठोकर से जूतन कुमारी(6) बच्ची की की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि सब इंस्पेक्टर प्रशांत भारद्वाज ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरसी की ओर से आ रहे ट्रक डब्लू बी- 23सी/1917 ज्यों ही मझुआ पश्चिम पंचायत के हीरानगर गांव (कालावलुआ चौक के समीप) के निकट पहंची सड़क पार कर रही उसी गांव के बह्मादेव पासवान की लड़की नूतन कुमारी को ठोकर मार दिया जिससे उसकी तत्काल ही मृत्यु हो गयी।

किसान मेला: कृषकों के बीच लाखों की संपत्ति वितरित


अररिया : नेताजी सुभाष स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि मेले का उद्धाटन बुधवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी शशि भूषण सिन्हा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर किसानों के बीच लाखों की संपत्ति वितरित की गई। मेले का समापन गुरूवार को होगा। मौके पर प्रभारी डीएम श्री सिन्हा ने किसानों को कृषि विभाग से मिलने वाली सुविधा एवं श्रीविधि से होने वाली खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी मो नईम असरफ ने बताया कि मेला के संबंध में किसानों को पूर्व में जानकारी दी गई थी तथा इससे लाभ उठाने की अपील भी की गई है। उन्होंने बताया कि मेला में किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, पम्प सेट एवं अन्य कृषि यंत्र वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार पाठक, कृषि वैज्ञानिक के वी के, डा जावेद, परामर्शी कुमारी रजनी समेत कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। मेले में काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

स्थापना दिवस पर रही कार्यक्रम की धूम

अररिया : मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में जन लोकपाल बिल पर वाद विवाद, राईम प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित सुमधुर गीत आदि पूरे दिन जारी रहा। हर विधा के तीन विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राज प्रकाश बांठिया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के परिणाम मुताबिक वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे आदित्य उत्पल, साक्षी झा द्वितीय एवं तृतीय स्थन पर दिव्या मिश्रा रहे। राईम प्रतियोगिता में क्रमश: नेहा गुप्ता, कनक कुमारी एवं शुभम कुमार ने बाजी मारी। जबकि देश भक्ति संगीत में यामिनी गोयल प्रथम, द्वितीय गौरव साह तथा पायल सुराना ने तृतीय स्थान प्राप्त की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व अभिभावक गण उपस्थित थे।

नाव डूबी, बाल-बाल बचे लोग

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के वघमारा गांव स्थित सिंघिया नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव डूब गई। उस पर सवार लगभग दो दर्जन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन नाव में रखा सारा सामान डूब गया।
ग्रामीण निपेन्द्र विश्वास ने दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग वघमारा हटिया कर अपने घर जा रहे थे।

दो दिनों में रतवा व बकरा ने लील लिये आधा दर्जन घर

पलासी (अररिया) : प्रखंड से होकर बहने वाली बकरा नदी व रतवा नदी का कटाव लगातार जारी है। इस क्रम में सोमवार संध्या से मंगलवार संध्या तक आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बाबत पीपरा विजवार के मुखिया पति कामेश्वर सरदार ने बताया कि सोमवार संध्या तक बकरा नदी के कटाव में दिनेश मंडल, नरेश सरदार, बासु देव सरदार तथा राजू सरदार के घर कट गये जबकि योगेश मंडल का घर कटने के कगार पर है। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को देने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर सोहन्दर पंचायत के पूर्व मुखिया देव नारायण यादव ने बताया कि दो दिनों में रतवा नदी में विनोद यादव तथा प्रमोद यादव के घर कट गये है। इस बाबत उन्होंने प्रशासन से राहत की मांग की है। इस बाबत बीडीओ उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि उक्त नदियों का कहर प्रतिवर्ष प्रखंड वासियों को झेलना पड़ता है।

अलग अलग दुर्घटनाओं में एक दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जिनमें चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी अनुसार जोकीहाट मार्ग पर अजमतपुर के समीप बच्चे को बचाने के क्रम में एक टेंपू पलटी खा गई जिससे उस पर सवार जय प्रकाश कुमार, उपेन्द्र विश्वास, जयमंती देवी, उखवा निवासी सुबोध कुमार, नजिया देवी आदि बुरी तरह जख्मी हो गयी। वहीं कई का इलाज निजी तौर पर चलने की बात बताई गयी है। वहीं बांसबाड़ी मार्ग पर ढमेली चौक के समीप स्थानीय निवासी मो. सरफुद्दीन के पुत्र मो. नमान टेंपू की चपेट में आने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया।

केदार हत्या मामले में अब तक सुराग नहीं

फारबिसगंज(अररिया) : बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रेश्वर गांव के समीप रेल पुल के निकट इसी गांव के युवक केदार नाथ झा(28) का शव एक सप्ताह पूर्व मिलने के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। भद्रेश्वर गांव निवासी भोला झा ने पुत्र केदार की हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त की थी। इस मामले में मृतक की पत्‍‌नी सुलेखा देवी के बयान पर मृतक के भाई बुद्धार्थ झा सहित उनके दो पुत्रों के खिलाफ बथनाहा/जोगबनी थाना कांड संख्या 61/11 भी दर्ज कराया गया है। इधर बथनाहा ओपी अध्यक्ष रामदिनेश मंडल ने कहा कि मृतक का भाई और हत्या का मुख्य आरोपी बुद्धार्थ झा घटना से दो दिन पूर्व से ही शहर से बाहर थे जहां वे शादी ब्याह करवा रहे थे। हत्या कैसे हुई किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ट्रेन से दुर्घटना होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मालूम हो कि केदार 26 जून की शाम से ही लापता हो गया और तीन दिन बाद उसका क्षत विक्षत शव रेल पुल के निकट बरामद हुआ था। लेकिन पुलिस मामले को सुलझाने में अब तक नाकाम रही है।

नप को मिला जेसीबी मशीन

फारबिसगंज (अररिया) : नगर विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा फारबिसगंज नगर परिषद को एक जेसीबी मशीन उपलब्ध कराया गया है। उक्त जानकारी उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने देते हुए बताया कि जेसीबी मशीन मिल जाने से मिट्टी भराई, समतलीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यो में काफी सुविधा होगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित शुल्क अदा कर लोगों द्वारा जेसीबी मशीन की सेवा भी ली जा सकती है।

कटाव से बचाव के लिए चिरान बनाने की मांग

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत के पंचायत समिति सदस्या गीता देवी ने जिला प्रशासन से गुरम्ही गांव में परमान नदी के कटाव से बचाव हेतु नदी चिरान कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर नदी चिरान नही कराया गया तो पूरे गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। उन्होंने प्रखंड प्रमुख एवं सीओ से परमान नदी में गुरम्ही घाट पर नाव भी दिये जाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जविप्र दुकानदारों द्वारा जनता का किये जा रहे शोषण की जांच कर उस पर रोक लगाये जाने की मांग भी की है।

16 से चलेगा नि:शुल्क सेवा शिविर

जोगबनी (अररिया) : स्रावणी मेला को ले कांवरियों की सुविधा हेतु जोगबनी-विराटनगर के व्यवसायियों ने देवघर-सुल्तानगंज मार्ग के अबरखा (तरपतिया) में नि:शुल्क सेवा शिविर खोलने का निर्णय लिया है। जो 16 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इस आशय की जानकारी सेवा संघ के सदस्यों ओम खंडेलवाल, प्रमोद जैन, बजरंग अग्रवाल, राकेश सिंह, भारत भूषण अग्रवाल, श्याम तापडिया, पिंटू, विष्णु अग्रवाल आदि ने दिया।

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में पीड़िता की मां रविदन खातुन ने सिमराहा थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है।
दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उनकी लड़की शौच के लिए पाट के खेत में गई थी जहां पहले से मौजूद गांव के ही मो. आजाद ने जबरन पकड़कर दुष्कर्म किया।

फारबिसगंज में आपराधिक घटनाएं बढ़ी

फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर अपराधिक मामलों में अचानक वृद्धि हो गई है। अपराधियों ने एक बार फिर सिर उठा लिया है और उनकी गतिविधियां तेज हो गई है। जबकि पुलिस की सुस्ती कायम है। अनुमंडल के सीमावर्ती फारबिसगंज, बथनाहा, नरपतगंज, जोगबनी, सिमराहा, भरगामा थाना क्षेत्र में अचानक आपराधिक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। खासकर फारबिसगंज, बथनाहा, सिमराहा तथा जोगबनी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधि तेज देखी जा रही है। पंचायत चुनाव के बाद हाल के दिनों में घटी वारदातों पर गौर करें तो इसी माह में बीते दो जुलाई को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव के समीप लुटेरों ने फोर लेन एनएच 57 पर एक पत्रकार की मोटर साइकिल लूट ली और जमकर मारपीट भी किया। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी। बीते 3 जून को ग्लूकोज फैक्ट्री में हुए गोलीकांड में भी पुलिस की शिथिलता सामने आयी है। एनएच 57 पर ही कुछ दिन पूर्व लुटेरों ने एक अन्य मोटरसाइकिल लूट ली थी। हालांकि इसकी शिकायत थाना में नही की गई थी। नरपतगंज थाना क्षेत्र के फारबिसगंज से सटे चकरदाहा चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने 26 जून को एक व्यापारी से करीब चार लाख रुपये लूट लिये। जिसके बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये फारबिसगंज में खाक छानती रही। नरपतगंज के थानाध्यक्ष ने व्यापारी से लूट की घटना की पुष्टि की।
इधर महज दस दिन पूर्व ही बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रेश्वर गांव के समीप फारबिसगंज-बथनाहा रेल खंड पर एक रेल पुल के निकट हीं केदार नाथ झा (28) नामक युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। अपराधी की खोज नही हो सकी। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पूर्व ही एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। रेल पुलिस अभी तक इस मामले को सुलझा नही सकी है। बीते 4 जुलाई को अस्पताल शेड स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक बाहर से दिन दहाड़े एक मोटर साइकिल की चोरी कर ली गई। फारबिसगंज में मोटरसाइकिल की चोरी तो यहां सामान्य बात की तरह लिया जाता है। वारदातों के बढ़ने के बावजूद पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नही दिखा। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार कहते हैं कि सभी थानों को सक्रिय रहने को कहा गया है। हालांकि हैरत की बात है कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में शिथिल रही है।

विस्थापित परिवारों को नहीं मिली राहत

सिकटी(अररिया) : नूना नदी का तटबंध टूटने से पड़रिया पंचायत में घुसे बाढ़ का पानी से विस्थापित हुए करीब डेढ़ दर्जन परिवार के सदस्यों को अब तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो पायी है। ज्ञात हो कि पड़रिया गांव स्थित घोड़ा चौक के निकट नूना नदी के पूर्वी भाग का तटबंध टूट जाने के कारण तटबंध के किनारे बसे करीब पंद्रह परिवार के घरों में पानी घुस गया है। जिस कारण पीड़ित परिवार के सदस्य घोड़ा चौक के निकट बने यात्री शेड में शरण लिये हुए है। पीड़ित परिवार में नजीर आलम, मजलूम, सद्दाम, सजलूम, मुस्तफा, मोसमात फलातुन, मोसमात लवेतुन, समशुद्दीन, रोशन, शाह जमाल, हसन, कासिम, असगर, अफसर एवं नसीरूद्दीन शामिल है। पीड़ित परिवारों को अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं उपलब्ध करायी गयी है। स्थानीय राजस्व कर्मचारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवारों की सूची अंचल कार्यालय में जमा करा दी गयी है। पदाधिकारी के स्थानांतरण के कारण राहत वितरण में विलंब हो रहा है। मंगलवार को जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, प्रमुख प्रतिनिधि कमरूज्जमा एवं स्थानीय मुखिया ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवारों के बीच अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

साथियों ने ही लूट लिया मजदूर का पैसा व सामान

बसैटी (अररिया) : पंजाब से कमाकर आ रहे बौसी थाना क्षेत्र के दियारी गांव के एक मजदूर का सामान और दस हजार रुपया उसके साथ आ रहे साथियों ने ही लूट लिया साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जिससे वह जख्मी है। उसे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार को मजदूर कलानंद सिंह के लिखित आवेदन पर बौसी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
कलानंद सिंह ने बताया कि शनिवार को मध्य रात्रि को वह अररियास्टेशन पर ट्रेन से उतरा। शौच के लिये जाने से पहले उसने अपने गांव के बेचन उर्फ टेगरू एवं हिबु सिंह को अपना झोला रखने को दिया। वापस आने पर वे दोनों सामान लेकर भाग गये। झोला में दस हजार रुपया रखा था। दूसरे दिन जब उसके सामान मांगने गये तो उल्टे मारपीट कर उसे व पत्‍‌नी तथा मां को जख्मी कर दिया। थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान ने बताया कि प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

डीलर की मौत से शोक

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मटियारी पंचायत के डीलर मो. जकीरूद्दीन का लंबी बीमारी के कारण मंगलवार को मौत हो गई। श्री जकीरूद्दीन की मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों में मातम छा गया। मंगलवार को उनके कफन-दफन में विधायक सरफराज आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हारूण रशीद, मटियारी मुखिया अनवरी खातुन, वसीम अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

फर्जी हस्ताक्षर के जरिये सरकारी राशि को लगाया जा रहा चूना

अररिया : घोटालेबाजों के लिए ऐशगाह बने अररिया में फर्जीबाड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। डेहटी पैक्स के माध्यम से यहां करोड़ों के घोटाले उजागर होने के बावजूद प्रशासन सतर्क नहीं हो पाया है। फलस्वरूप घोटालेबाजों ने सरकारी राशि को चूना लगाये जाने का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। अब विभागीय अधिकारी, बैंक कर्मी व बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कर बैंकों से योजनाओं की राशि चट करने वालों का एक संगठित गिरोह अररिया में सक्रिय है। जालसाजी कर विभिन्न विभागों को अब तक करोड़ों की राशि का चूना लगाया जा चुका है। सबसे अधिक चूना सर्वशिक्षा अभियान की राशि को लगाया गया है। दरअसल विद्यालय भवन/दिवाल निर्माण व मरम्मत के लिए सर्वशिक्षा अभियान से निर्गत होने वाली राशि का चेक संबंधित स्कूल तक पहुंचने के बजाय बिचौलिये के पास पहुंच जाता है तथा फर्जी हस्ताक्षर कर उसका उठाव कर लिया जाता है। पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया था जिसमें एक की गिरफ्तारी भी हुई थी, किंतु अब वे जमानत पर रिहा हो चुके हैं। जोकीहाट प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण व मरम्मत के लिए एसएसए कार्यालय से लाखों की राशि का चेक निर्गत हुआ। जोकीहाट के एक बैंक से उक्त चेक क्लियरेंस के लिये बैंक आफ बड़ौदा शाखा फारबिसगंज पहुंचा। बैंक के शाखा प्रबंधक को हस्ताक्षर पर शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक को दी। इसके बाद जब मामले की जांच की गयी तो उक्त चेक पर हस्ताक्षर फर्जी पाया गया। इतना ही नहीं वह चेक संबंधित विद्यालय के बजाय अशोक कुमार श्रीवास्तव उर्फ मटरू नामक व्यक्ति के खाता के माध्यम से क्लियरेंस के लिये भेजा गया था। यह मामला पहला नहीं था। इससे पहले भी वर्ष 2007 में 6 एवं 11 जुलाई को छह नवसृजित विद्यालयों के भवन निर्माण के लिये 29 लाख 38 हजार की राशि का चेक निर्गत किया गया था, जो डेढ़ वर्ष तक विद्यालय नही पहुंच पाया। इसी प्रकार जोकीहाट प्रखंड के ही नौ विद्यालयों के लिये 46लाख 10 हजार का चेक सर्व शिक्षा अभियान से निर्गत हुआ था, जिसका आज भी कोई अता पता नहीं चला है। इसके अलावा जोकीहाट के ही प्रसादपुर पंचायत के बीआरजीएफ एवं बारहवीं वित्त योजना की 24 लाख की राशि जालसाजों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल ली गयी। जाहिर है फर्जी हस्ताक्षर कर और मिलीभगत से सरकारी योजनाओं की राशि को यहां चूना लगाया जा रहा है। आश्चर्य तो है कि ऐसे गिरोहों की खोज के लिए न तो पुलिस कारगर अनुसंधान चला रही है और न ही विभाग की ओर से ही ठोस पहल की जा रही है।

धार में डूबने से दो बच्चों की मौत

पलासी(अररिया) : प्रखंड के मोहनियां ईट भट्टा के समीप मरिया धार में डूबने से दो बालकों की मौत हो गयी है। जिसमें दस वर्षीय खुशदिल, पिता-अब्दुल वारिस का शव सोमवार को धार से बरामद किया गया। जबकि मो. रिजवान, पिता- मो. जमाल का शव रविवार को मोहनिया बलुआ के बीच स्थित पुल के समीप मरिया धार से बरामद हुआ। घटना शनिवार को हुई थी। घटना की पुष्टि बीडीओ उपेंद्र कुमार सिंह ने की है। मिली जानकारी अनुसार अनुसार शनिवार को उपरोक्त दोनों बालक घर से खेलने के लिए निकले थे। इस दौरान वे लोग मरिया धार के समीप पहुंच कर स्नान करने लगे। इसी क्रम में दोनों बालक धार में डूब गये। परिजनों को सूचना मिलने पर शनिवार को शव ढ़ूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाया। शनिवार को एक बालक का शव फूल कर उपर आ गया जबकि दूसरे बच्चे का शव सोमवार को मिला। उधर,स्थानीय मुखिया वकीला खातून ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

दो ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण एक विवाहिता सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया। परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के घुरघुरा सहासमल गांव में नारायण पासवान की पत्‍‌नी मुनकी देवी ने घरेलू विवाद के कारण विषपान कर लिया। वहीं नगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में परिवारिक कलह के कारण पप्पू आलम ने विषपान कर लिया। चिकित्सक के मुताबिक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुयी है।

बैंक पर हमले की धमकी से दिन भर रही अफरा- तफरी

फारबिसगंज (अररिया) : किसी बैंक पर हमला अथवा लूट की गुप्त सूचना को ले दिन भर अफरा तफरी का माहौल रहा तथा पुलिस गाड़ियां भी यहां वहां दौड़ती रही। धमकी को लेकर सोमवार को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी अचानक बढ़ा दी गई। बैंकों के आसपास सहित शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई थी। हालांकि किसी भी बैंक में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बैंकों पर हमला की गुप्त सूचना प्रशासन को मिलने की पुष्टि की तथा कहा कि इसी के मद्देनजर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि लेकिन ऐसी कोई वारदात नही हुई।
जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली थी कि किसी बैंक पर अपराधियों द्वारा हमला किया जा सकता है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई। हमले की आशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गये ओर दिन भर संभावित हमलावरों की तलाश में भटकती रही। उपभोक्ता भी बैंकों के इर्द-गिर्द अतिरिक्त सुरक्षा बलों को हैरत में पड़ गये और दहशत में आ गये।

रेखा हत्याकांड में नया मोड़, पति के भी शामिल होने की शिकायत

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार के स्व. हजारी भगत के पुत्र कंचन भगत की पत्‍‌नी रेखा देवी उर्फ मुन्नी की जहर खिलाकर की गयी हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतिका के भाई ने एसपी से मिलकर हत्या में उसके बहनोई के शामिल होने की जानकारी दी है तथा अपने स्तर से मामले की छानबीन की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि गत 15 जून को रेखा की हत्या जहर खिलाकर ससुराल में कर दी गई थी। उस वक्त दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में संतोष भगत ने मृतका की सास कृष्णा देवी, देवर पंकज एवं रंजन आदि को आरोपी बनाया था। इस सिलसिले में मृतका के भाई संतोष भगत ने एसपी गरिमा मल्लिक को आवेदन देकर उस वक्त पुलिस के दवाब में आकर उसने बहनोई कंचन भगत को अभियुक्त नहीं बनाया था। उन्होंने प्राथमिकी में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाये जाने का भी आरोप लगाया है। जिस पर जबरदस्ती सूचक से हस्ताक्षर कराया गया। उसने कहा है कि घटना के पंद्रह दिनों के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

सीमावर्ती गांवों में भी फैला बाढ़ का पानी

नरपतगंज (अररिया) : क्षेत्र से होकर गुजरी नदियों के उफना जाने से प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में आ गये हैं। जबकि एनएच 57 के डायवरसन में 4 से 5 फीट पानी का बहाव होने से यातायात प्रभावित हो गया है। नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क पर भी पानी आ गया है। सरकार व प्रशासन द्वारा बाढ़ सुरक्षा को लेकर किये गये बड़े बड़े दावे के बावजूद प्रखंड क्षेत्र समेत सीमावर्ती सुपौल जिला के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सुरसर नदी, गेरुआ नदी समेत कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। वर्ष 2008 के 18 अगस्त को कोसी नदी का कुशहा बांध टूटने के कारण इस क्षेत्र के प्राय: सभी छोटी-बड़ी नदियां के तटबंध ध्वस्त हैं। बांध नहीं बनने के कारण प्रखंड के मानिकपुर, तोप नवाबगंज, सुरसर, अचरा, बेला बसमतिया, पथराहा, राजगंज तथा सीमावर्ती सुपौल क्षेत्र के चापीन, ठुट्ठी, भीमपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। वहीं नरपतगंज बाजार से पश्चिम एनएच 57 के डायवरसन में 4 से 5 फीट पानी भर गया है। वहीं वीरपुर-बथनाहा मार्ग पर भी पानी बहने के कारण यातायात ठप होने की आशंका है, जब कि मानिकपुर गांव से बेला बसमतिया जाने वाली सड़क भी बाढ़ की चपेट में है। इधर बाढ़ के पानी के कारण हजारों एकड़ में लगी पाट व मुंग की फसल बर्बाद हो गयी है। लोग पानी के बढ़ते दवाब के कारण काफी भयभीत हैं। इधर बाढ़ से बचाव के लिये एक भी नाव प्रखंड मुख्यालय में अब तक उपलब्ध नहीं है। जिला परिषद सदस्य कलानंद विराजी व विपीन सम्राट ने प्रशासन को दोषी ठहराते हुये जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

नवपदस्थापित बीडीओ ने संभाला पदभार

रानीगंज (अररिया) : सोमवार को प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने अपना कार्यभार संभाला। पूर्व में कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके श्री ऋषिदेव के लिए प्रखंड का कार्य चुनौतीपूर्ण होगा। इस दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी शंभू शरण प्रसाद एवं अररिया अनुमंडलाधिकारी डा. विनोद कुमार ने भी प्रखंड कार्यालय का अवलोकन किया। भरगामा जाने के क्रम में रानीगंज प्रखंड कार्यालय में दोनों पदाधिकारियों ने बीडीओ एवं सीओ राम विलास झा के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।

प्रखंड प्रमुख को एसडीओ ने दिलाई शपथ

अररिया : अररिया प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख जूगनू प्रवीण को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने सोमवार के अपने कक्ष में शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर दर्जनों प्रमुख समर्थक उपस्थित थे। ज्ञात हो कि प्रमुख चुनाव के दिन कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख को शपथ ग्रहण नहीं कराया गया था। इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, पूर्व उपप्रमुख फुच्ची झा एवं मुखिया पति शाद अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।

पत्रकार पर हमले की निंदा

अररिया : एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख पर शनिवार को फारबिसगंज में हुये हमले व लूटपाट की घटना की निंदा जारी है। मनोहर कुमार साह पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा किये गये हमला की निंदा अभाविप के जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्र, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, प्रो. एस के झा, प्रो. सुष्मिता सिंह, प्रो. अभिनव, कुमार वैभव, जितेन्द्र कुमार, सुकांत आदर्श सहित राजद के अरूण यादव आदि ने की है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस अगर शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो परिषद आंदोलन करेगी। वहीं दूसरी तरफ जिले के पत्रकारों ने भी घटना की तीखी निंदा की है।

प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय विकास पर चर्चा

अररिया : महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आरएस में प्रबंध समिति की सामान्य बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अररिया के विधायक मो. जाकिर अनवर ने की। बैठक में विद्यालय के विकास एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक मो. जावेद अख्तर, मोहर लाल प्रसाद, सुधीर कुमार गुप्ता, गीता देवी, शम्स मुर्शीद रजा, कमाले हक, प्रयाग पासवान, राजू यादव, तनवीर आलम, नवाब रजा, अरशद रजा, तेतर पासवान, फतीचन्द्र पासवान, शंकर यादव, सुनील यादव, प्रमोद विश्वास, देवानंद यादव, संजय, रंजन, मनोज, उदय आदि उपस्थित थे।

गंगा तेरा पानी अमृत कार्यक्रम के साथ पर्यावरण माह संपन्न

फारबिसगंज(अररिया) : द्विजदेनी चेतना समिति एवं बाल मंच फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में चलाये गये पर्यावरण माह का समापन गंगा तेरा पानी अमृत कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बताते चलें कि पर्यावरण माह का शुभारंभ विगत पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ हुआ था। समापन कार्यक्रम गंगा नदी को प्रदुषण मुक्त करने हेतु तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण, कविता एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों में तन्नवी, सिद्दी एवं निखिल को प्रथम, पूजा, अनन्या, नेहा और समीक्षा को द्वितीय एवं एक दर्जन बच्चों को तृतीय पुरस्कार वयोवृद्ध साहित्य प्रेमी उमाकांत दास के हाथों दिया गया।
इस मौके पर गोविंद नारायण दास, सुनील दास, अरविंद ठाकुर, विनोद कुमार तिवारी, मांगन मिश्र, विनोद दास आदि उपस्थित थे।

टूटने लगी साल भर पहले बनी पीसीसी सड़क

फारबिसगंज(अररिया) : समुचित देखरेख और प्रशासन की उदासीनता के कारण सुभाष चौक से सुल्तान पोखर जाने वाली नव निर्मित पीसीसी सड़क बारिस के मौसम में अभी से टूटने लगी है। जबकि यह सड़क मात्र एक वर्ष पूर्व ही बनायी गयी है। इस सड़क के बगल में दोनों तरफ फुटपाथ नहीं रहने और भारी वाहनों के अत्यधिक आवागमन से सड़क की हालत खराब होने लगी है। उक्त सड़क पर राज्य खाद्य निगम के गोदामों तथा वेयर हाउस के गोदामों तक रोजाना सैकड़ों ट्रक आते जाते हैं। इसके अलावा बाजार समिति प्रांगण तक अन्य दर्जनों भारी वाहन भी इसी सड़क मार्ग से होकर जाते हैं। जबकि उक्त सड़क इतनी चौड़ी नहीं है कि एक साथ दो ट्रक आ जा सके। नतीजा सड़क के बगल स्थित फुटपाथ वाली जगह गढ्डा और कीचड़ में तब्दील हो गया है जहां बरसात का पानी जमा रहता है। सड़क पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण यहां दिन भर सड़क जाम की स्थिति भी बनी रहती है। उक्त सड़क एक वर्ष पूर्व ही बना है। जिसके किनारे अब तक फुटपाथ नहीं बनाया गया है। नौबत यह है कि भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क के किनारे से टूटने लगी है। इतना ही नहीं पीसीसी सड़क पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है।
बाक्स
उदासीनता
दरअसल नगर परिषद तथा अनुमंडल प्रशासन द्वारा इस समस्या की ओर लगातार उदासीनता बरती जा रही है। काफी वाहनों के बाजार समिति जाने के कारण ही सुभाष चौक और इससे जुड़ी सभी सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। बाजार समिति जाने वाले भारी वाहनों को अगर जोगबनी रोड होकर भेजी जाय तो समस्या भी कम होगी और नवनिर्मित पीसीसी सड़क को भी टूटने से बचाया जा सकता है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद ने इस भीषण समस्या पर कुछ भी कर पाने में असमर्थता जाहिर कर दी है। सवाल है कि अधिकारी इन समस्याओं पर विचार नहीं करेंगे तो कौन करेगा? फिलहाल सड़क टूटने से हो रहे नुकसान की ओर किसी का ध्यान नहीं है।

वज्रपात से किसान की मौत

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेंगा पंचायत अंतर्गत भोजपुर आमात टोला में सोमवार को वज्रमात से एक किसान की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार किसान कमल किशोर राय(35) सोमवार की सुबह अपने खेतों का आढ़ बांध रहा था इसी बीच जोर दार आवाज के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

Sunday, July 3, 2011

भजनपुर के पीड़ितों को जरूर मिलेगा इंसाफ: शाहनवाज


अररिया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भगलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भजनपुर के ग्रामीणों को इंसाफ जरूर मिलेगा। नीतीश इंसाफ का दूसरा नाम हैं और वे पीड़ितों को न्याय जरूर देंगे।
अररिया डाकबंगला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि भजनपुर की घटना पर राजनीति नहीं संयम की जरूरत है। जो लोग गरीबों के दर्द की कीमत पर राजनीति की बंद दुकान खोलने में लगे हैं, वे कतई सफल नहीं होंगे। शाहनवाज ने कहा कि जिन लोगों की राजनीति का शटर गिर गया है वे ही लोग भजनपुर के रास्ते उसे खोलना चाहते हैं। ऐसे ही तत्व झूठा प्रचार करने में लगे हैं कि नीतीश व एनडीए के राज में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं। श्री हुसैन के मुताबिक भजनपुर में स्टार्च फैक्ट्री लगाने के मामले में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कोई भूमिका नहीं है। विपक्षी केवल दुष्प्रचार करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं आज भजनपुर गया था। ग्रामीणों ने मुझसे खुलकर बातें की तथा अपना दुख दर्द सामने रखा। श्री हुसैन ने कहा कि मैं पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को दूंगा तथा जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय दिलाउंगा।
श्री शाहनवाज ने कहा कि हमारी सरकार न्यायिक जांच करवा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
इस अवसर पर विधायक देवंती यादव, पद्मपराग वेणु, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, अररिया से भाजपा प्रत्याशी नारायण झा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मुफ्ती अब्दुल वहाब, भाजपा नेता प्रेम कुमार मिश्र, युवा नेता रंजीत यादव, जदयु जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बबन आदि उपस्थित थे।
इससे पहले श्री हुसैन के डाक बंगला पहुंचने पर नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने श्री हुसैन व अन्य नेताओं का बुके देकर स्वागत किया।

मनरेगा घोटालेबाजों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी: एसडीपीओ

जोकीहाट (अररिया) : नीतीश सरकार की भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने की लगातार घोषणाओं का लगता है अररिया में कोई असर नहीं पड़ा है। एक के बाद एक घपले की सुचनाएं सामने आ रही है। मनरेगा योजना‌र्न्तगत प्रसादपुर में 16 लाख के गबन के मामले की जांच अभी पुलिस पूरी नहीं कर पायी है कि उसी पंचायत के बीआरजीएफ एवं 12वीं वित्त में 24 लाख के फर्जी निकासी ने पुलिस, प्रशासन व बैंक प्रबंधन का सरदर्द बढ़ा दिया है। हालांकि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कदम उठाने में प्रशासन यहां पीछे नजर आती है। उदाहरण के तौर पर देखा जाय तो मार्च महीने में ही जोकीहाट पीओ सुनील कुमार के खाते से बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण से फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख 92 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। निकासी में शामिल लोगों की शिनाख्त भी पीओ श्री कुमार द्वारा कर ली गई है लेकिन आज तक न तो संबंधित थाने में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई और न ही कोई अन्य उपाय किये गये। प्रसादपुर में मनरेगा, बीआरजीएफ 12वीं वित्त के घोटालों की राशि कुल 40 लाख से अधिक पहुंच गई है। इस सिलसिले में पूछने पर एसडीपीओ मो. कासिम ने कहा कि मनरेगा गबन कांड सं. 16/11 के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।

मांगों को लेकर धरना पर बैठे चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ



कुसियारगांव (अररिया) : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महासंघ गोप गुट के तत्वावधान में रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सावित्री वर्मा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में मांग नहीं पूरी की गई तो धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। मांगों में माह के पांच तारीख तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान, प्रत्येक वर्ष जुलाई के वेतन में वेतन वृद्धि को जोड़ना, बिहार सरकार की नीति अन्तर्गत रिक्त पद के विरुद्ध चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों में से 250 को पदोन्नति लाभ, सभी आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यो का मानदेय भुगतान करना, सभी संविदा आधारित कर्मी की सेवा नियमित करने की मांग शामिल हैं। वक्ताओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महासंघ के भुनेश्वर प्रसाद, सचिव विरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेन्द्र पासवान, धीरेन्द्र कुमार यादव, मो. सोबानुल होदा, मणिभूषण झा, कमला प्र. साह, मोहन कुमार साहनी, बालेश्वर प्र. वर्मा, सुधीर कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।

चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का गठन

अररिया : बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) का गठन रविवार को सर्व सम्मति से कर लिया गया है। समिति में अध्यक्ष पद पर अवधेश प्रसाद कर्ण, उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र पासवन, देवनारायण साह, सावित्री वर्मा, जिला सचिव बीरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव आरिफ रजा, संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार यादव, बैद्यनाथ मांझी, मंजू मुरारी, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष श्री लाल साह, एवं संघर्ष मंत्रीपद पर गुणजेश कुमार को मनोनीत किया गया है। वहीें सम्मानित अध्यक्ष पद पर वानेश्वर प्रसाद वर्मा को चयनित किया गया है।

ज्वेलर दुकान का शटर तोड़ तीन लाख के आभूषण की चोरी

बथनाहा (अररिया) : जिले में आभूषण दुकान में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार की रात्रि जिला मुख्यालय में एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी के बाद शनिवार की रात्रि घुरना बाजार स्थित सुधीर कुमार स्वर्णकार के आभूषण दुकान के शटर का ताला तोड़कर तीन लाख के लगभग का सोना व चांदी के बने जेवर तथा दुकान में रखे कागजात, लेखा पंजी आदि की चोरी कर ली। पीड़ित ने चोरी को ले स्थानीय थाना में भी आवेदन दिया है।

एसएसबी मुख्यालय स्थित सोलर लाइट की बैट्री चोरी


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित कोशी कालोनी प्रांगण में स्थापित एसएसबी 24वीं वाहिनी के मुख्यालय से सोलर लाइट की पांच पीस बैट्री शनिवार की रात्रि चोरी हो गई। जानकारी मिलने के उपरांत एसएसबी डाग स्कवाइड से जांच कराया गया। जिसकी निशानदेही पर मंडल चौक स्थित एक कबाड़ी दुकान के मालिक को संदेह के आधार पर पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष राम दिनेश मंडल ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है। जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सकेगी।

स्वतंत्रता सेनानी की विधवा पेंशन से वंचित


अररिया : नगर विकास संघर्ष समिति अररिया ने मुख्यमंत्री बिहार को एक पत्र प्रेषित कर स्वतंत्रता सेनानी सरदार गोविन्द सिंह के विधवा पत्‍‌नी को बकाया पारिवारिक पेंशन भुगतान कराने की मांग की है।
समिति के सचिव नन्द मोहन मिश्र ने प्रेषित पत्र में कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी श्री सिंह का निधन गत 22 अक्टूबर को हो गया। निधन के बाद उनकी पत्‍‌नी गंगा देवी ने जिला पदाधिकारी से बकाया पेंशन के लिये लिखित रूप से गुहार लगायी। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी उनकी गुहार नही सुनी गई, जिससे स्वतंत्रता सेनानी की पत्‍‌नी काफी आहत है।

पत्रकार की मोटर साइकल छीनी

फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 पर ढोलबज्जा गांव के समीप शनिवार की संध्या अज्ञात लुटेरों ने अररिया से फारबिसगंज लौट रहे एक पत्रकार की मोटर साइकिल (बीआर 38 सी/5042) लूट ली। करीब तीन की संख्या में रहे लुटेरों ने मनोहर कुमार की मोबाइल भी लूट ली तथा मारपीट भी की। बाद में सहयोगियों द्वारा उन्हें शहर के डॉ. मंटू ठाकुर के यहां इलाज कराया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

विश्वकर्मा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना पर निकली कलश यात्रा

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक के समीप फारबिसगंज-जोगबनी सड़क मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर रविवार को शहर में श्रद्धालु महिलाओं ने कलश शोभ यात्रा निकाली। इस मौके पर मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विश्वकर्मा के पत्थर की आदम कद प्रतिमा अनुष्ठान एवं विधि पूर्वक स्थापित कर दी गई। विश्वकर्मा मंदिर परिसर से निकली कलश शोभा यात्रा में पीले वस्त्र में सिर पर कलश लिये महिलाएं, बच्चे एवं युवतिया शामिल थी। कलश शोभा यात्रा मंदिर से निकलकर सुभाष चौक, पोस्ट आफिस चौक, छुआ पट्टी, सदर रोड, अस्पतल रोड होते हुए पुन: मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इधर मंदिर में बनारस से लायी गई भगवान की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद इनके दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। कार्यक्रम के दौरान जगनाथ शर्मा, तेला राम शर्मा, गुड्डा शर्मा, राजेश राज, संजय शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, टुनटुन सहित कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

एनएच पर बने डायवर्सन हुए जर्जर, वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किल

अररिया : गत एक सप्ताह से रूक-रूक कर लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांवों में जहां कच्चे रास्तों पर जगह-जगह जल जमाव हो गया है वहीं अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज एवं सुपौल की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो पर भी जलजमाव से वाहनों का जाना-आना प्रभावित हुआ है। अररिया से सुपौल की ओर जाने वाली राज्य उच्च पथ संख्या 76 एवं कुरसेला से फारबिसगंज की ओर जाने वाली स्टेट हाइवे संख्या 77 पर बने डायवर्सन की हालत जर्जर होने से वहां वाहनों का पार होना मुश्किल हो गया है। गितवास ग्राम के निकट बने डायवर्सन के पास छोटे वाहनों को भी पास होने में घंटों लग जाते हैं। रानीगंज सरसी मार्ग के डायवर्सन की हालत इतनी खराब है कि वहां लंबा जाम लग जाते है। निर्माणाधीन सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण डायवर्सनों की मरम्मत का कार्य बाधित हो गया है जिसे एक-दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा।

समिति ने मांग पत्र सौंपा

फारबिसगंज (अररिया) : फारिबसगंज नागरिक संघर्ष समिति ने शनिवार को विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र कार्यपालक विद्युत अभियंता को सौंप कर इस ओर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में समिति के शाहजहां शाद, रमेश सिंह, मनोज जयसवाल तथा सुरेन्द्र सिंह यादव शामिल थे। सौंपे गये मांग पत्र में फारबिसगंज में जर्जर हो चुके विद्युत तारों को तुरंत बदलने, चेंजर लगाने, रात्रि में नियमित विद्युत आपूर्ति करने तथा विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने आदि की मांग शामिल है। साथ ही अनदेखी पर समिति ने जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।

बदहाल विद्युत व्यवस्था से लोगों को परेशानी

बायसी (पूर्णिया) : प्रखंड अंतर्गत कुछ पंचायत को छोड़ अधिकांश पंचायतों में अब तक विद्युत व्यवस्था बहाल नही हो पायी है। यहां राजीव गांधाी विद्युतीकरण योजना अ‌र्न्तगत पोल एवं तार जोड़ने का काम तो किया गया लेकिन पंचायतों में यह ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाने का एक सामान बनकर रह गया। बताते चले कि यहां चन्द्रगामा, ताराबाड़ी , चरैया, आदि बनगामा, आदि पंचायतों में इस योजना अ‌र्न्तगत पोल एवं तार तक कार्य हुआ एवं जगह जगह ट्रांसफार्मर भी लगाया गया लेकिन बिजली नही देने के कारण लगाए गए अधिकांश ट्रांसफार्मर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया ट्रांसफार्मर विहीन इन पंचायतों के ग्रामीणों को बिजली की रोशनी देखना सपना साबित हुआ। जानकारी अनुसार चन्द्रगामा पंचायत ,खपड़ा पंचायत, ताराबाड़ी, बनगामा, पुरानागंज, मलहरिया, खुटिया आदि पंचायतो में दर्जन भर ट्रांसफार्मर होगे जिसपर चोर ने हाथ फेर लिया। पंचायतों मे ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत कार्य विभाग के उदासीन रवैया के कारण अधिकांश पंचायत ढि़बरी युग में है। वही कुछ एक पंचायत में यह व्यवस्था बहाल भी है तो लगातार बिजली की स्थिति बदहाल ही रहा करती है।

अररिया सांसद से मिले शाहनवाज


अररिया : भजनपुर के ग्रामीणों से मिलकर भाजपा के केन्द्रीय नेता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। आवास पर श्री हुसैन से वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं से हाल चाल पूछते हुये संगठन पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर श्री हुसैन ने जोकीहाट के जिला पार्षद बीबी नरगिस को माला पहनाकर उनकी जीत के लिये बधाई दी। इसके बाद श्री हुसैन ने सांसद श्री सिंह से भी संगठन एवं संसदीय क्षेत्र के आमजनों पर देर तक बातें की। इधर केन्द्रीय नेता श्री हुसैन के सांसद के घर पहुंचने पर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। चर्चा जो भी हो लेकिन बहुत दिनों बाद दोनों नेताओं के मिलन से कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक जनार्दन यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब, भाजपा नेता भाई उस्मान, जुबैर, रीतेश कुमार राय, अविनाश कुमार सिंह, किशोर कुमार, मोहन सिंह, सर्फुद्दीन सहित कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां एक को चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार स्थानीय जीरो माईल समीप मैजिक के छत से गिर जाने के कारण पूर्णिया कजड़ा गांव निवासी मो. अकमल बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना रानीगंज मार्ग मजुआ-बौसी समीप मोटर साइकिल से गिरने के कारण बीबी माजरा खातुन जख्मी हो गयी। तीसरी घटना कुर्साकांटा मार्ग तरोना भोजपुर निवासी महेश यादव के पुत्र छोटू कुमार को वाहन के ठोकर लगने से जख्मी हो गये।

तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के बेलवा टापू टोला में एक तलाकशुदा औरत बीबी बेगम के साथ गांव के हीं मरगुब आलम ने शादी का झांसा देकर सात माह तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। जब पीड़िता के गर्भ में मरगुब आलम का बच्चा पलने लगा तो वह शादी से इंकार कर गया। युवक द्वारा शादी से इंकार करने के बाद पीड़िता एवं उनकी मां ने समाज की दुहाई का वास्ता दिया,लेकिन आरोपी एवं उनके परिजनों द्वारा उन्हें दुत्कार मिला। अन्त में थक हार पीड़िता नगर थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि सात माह पूर्व आरोपी ने उन्हें अकेले पा कर जान मारने धमकी देते हुये उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान जब वह रोने चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी लगातार उनके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो इसकी सुचना आरोपी युवक को दिया और उस पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन आरोपी उसके साथ शादी से इंकार कर गया। विवश होकर वे लोग पंचायत भी बुलाया, लेकिन पंचायत में उनकी नही सुनी गयी। पीड़िता ने बताया कि उनकी मां आरोपी का घर जाकर समाज का दुहाई देते हुये काफी गिड़गिड़ाई, लेकिन आरोपी एवं उनके परिजन धक्का मार भगा दिया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों का मिलन समारोह आयोजित


अररिया : शगुफ्ता अजीम के दोबारा जिप अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में रविवार को एसएचजी भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पीआरआई प्रतिनिधि, विधायक व बुद्धिजीवी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए शगुफ्ता के पति सह पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था पर प्रकाश डाला तथा आगंतुक लोगों का स्वागत किया। विदित हो कि श्री आफताब अररिया जिले के पहले जिप अध्यक्ष रहे हैं।
मौके पर शगुफ्ता अजीम ने अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका स्वागत किया तथा सम्ॅम्ेलन की परंपरा को पंचायती राज व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आपस में मिल बैठकर विचार विमर्श से जनता के प्रति जबाबदेही का अहसास गहरा होता है तथा निर्णय में गलतियां कम होती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में ही शगुफ्ता ने मौके पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीमुद्दीन, विधायक जाकिर अनवर, देवंती यादव एवं पद्मपराग वेणु, पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन यादव, मायानंद ठाकुर पूर्व मंत्री विजय मंडल, भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता विनय ठाकुर, जदयू नेता सैयद महमूद अशरफ, जिला जदयू अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्णिया के जिला जदयू अध्यक्ष आश्ीष कुमार बबु, लोजपा नेता शंकर झा, डा. देवी राम, अधिवक्ता गुलाम मुूस्तफा, डा. गुलाम मुज्तबा, किशनगंज के जिप अध्यक्ष कमरुल होदा, इलियास रहमानी आदि उपस्थित थे।

प्रभारी डीएम व एसडीओ ने किया पीरगंज का दौरा


अररिया : अररिया के प्रभारी जिलाधिकारी शशिभुषण कुमार तथा एसडीओ डा. विनोद कुमार ने रविवार को अररिया, कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति व बाधित यातायात व्यवस्था की बहाली को ले कई स्थानों का भ्रमण किया।
बाद में दोनों अधिकारियों ने बताया कि कुर्साकाटा प्रखंड के पीरगंज घाट पर बकरा नदी की धारा को काबू में रखने के लिए बेंबू स्पर व कटाव निरोधी कार्य करने के आदेश दिये गये हैं। वहीं, पुल व सड़क को बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बरदाहा के निकट रानी पुल की स्थिति का भी उन्होंने मुआयना किया तथा पूर्व निर्धारित चिरान कार्यक्रम को चालू करवाने के आदेश दिये गये।
विदित हो कि इन दोनों मुद्दों पर दैनिक जागरण ने विस्तार से खबर प्रकाशित की थी।
एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि उन्होंने अररिया प्रखंड अंतर्गत बीड़ी पुल को भी देखा तथा इस संबंध में एनबीसीसी के अधिकारियों को स्टेटस रिपोर्ट भेजने तथा आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है।

अररिया प्रमुख का शपथ ग्रहण आज

अररिया : अररिया के प्रमुख का शपथ ग्रहण सोमवार को एसडीओ के कार्यालय कक्ष में होगा। यह जानकारी एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त निर्देश के मुताबिक अररिया के उप प्रमुख का चुनाव छह जुलाई को करवाया जायेगा। यह चुनाव अररिया बाजार समिति प्रांगण में जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के मतगणना हाल में होगा।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को बनाये गये चार केंद्र

अररिया : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए इस वर्ष की जांच परीक्षा आगामी 10 जुलाई को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए शहर में चार परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें सभी नौ प्रखंडों से कुल 1659 छात्रों ने इस वर्ष जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। सबसे अधिक फारबिसगंज प्रखंड से 313 छात्रों ने आवेदन दिया है। जबकि 250 से अधिक स्कूल होने के बावजूद जोकीहाट प्रखंड से मात्र 65 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अररिया से 267, भरगामा से 123, कुर्साकांटा से 102, नरपतगंज से 227, पलासी से 178, रानीगंज से 260 तथा सिकटी से 124 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि उच्च विद्यालय अररिया केन्द्र पर 456, आजाद एकेडमी में 452, आदर्श मवि में 313 तथा ग‌र्ल्स हाई स्कूल में 438 छात्रों के लिए केन्द्र बनाया गया है।

अररिया बाजार में सार्वजनिक शौच स्थलों की किल्लत


अररिया : यदि आप अकेले या घर की महिलाओं के साथ न्याय पाने के लिये अदालत परिसर या खरीददारी के लिये अरयिया बाजार जा रहे है तो जरूर जाईये। परंतु ध्यान रहे, कहीं अचानक मल-मूत्र त्यागने की जरूरत पड़े तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
जिला मुख्यालय स्थित एक-दो स्थानों को छोड़ जहां आपकों सार्वजनिक शौचालय ढूंढने को भी नही मिलेंगे। वही मूत्रालय के नाम पर कोई ठिकाना शायद ही आपकों मिल पाये। उसमें भी यदि महिलायें साथ में हो तो आपकी बेईज्जती तय है। जिसके लिये आपकों अररिया के बाजार में लोगों की नजरे बचाकर कोई दुकान या सरकारी दीवालों के कोना खोजना पड़ सकता है या अदालत परिसर में बनें उंची दीवाल हो या खुले आसमान। हालांकि अदालत परिसर में हाल के दिनों में शौचालय बना तो है, लेकिन ऐसे स्थानों पर बना है जहां दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीण हो या शहर के बाबू। उनकी नजरे नही पड़ती। वह भी यह शौचालय जहां अपनी रख-रखाव का संकट झेल रहा है, तो इसका मेटनेंस लोगों को अपनी ओर नही खींच पा रहा है। मुवाक्किलों की सदा शिकायत रहती है कि शौचालय बंद पड़ा है या उसमें पानी की किल्लत।
उधर मुत्रालय के नाम पर कोई स्थाई स्थान यहां नही है। प्रति दिन हजारों लोगों की आवाजाही का यह प्रमुख केन्द्र के लोग मूत्र त्याग की तलब पर लोगों की नजरें बचा हाजत खाना के समीप हो या अदालत भवन के दीवालों के इर्द गीर्द या कहिये चाहरदीवारी की आड़ में कोने की तलाश लेकर इस संकट से छुट कारा पा रहे हैं। उसमें महिलाओं की स्थिति क्या हो सकती है खूद समझ सकते हैं।
यही स्थिति अररिया बाजार की है। आप अपने बाल-बच्चों के साथ हो या अकेले गये हो। मल-मूत्र त्यागने की संकट असहनीय मानिये। खैर मनाईये हाइस्कूल प्रशासन को। जहां स्थानीय दुकानदार हो या बाजार आये आम लोग। चुपके अपनी आदत बनाये स्कूल के मुख्य गेट होते घूसते हैं तथा इस प्रागंण ें अपना मूत्र त्याग राहत के साथ बाहर निकलते है। अन्य कोई सार्वजनिक शौचालय बाजारों में अनुपलब्ध है।
वैसे सामाहरणालय प्रागंण में शौचालय तो है, लेकिन इसके मेन गेट पार कर शाम ढलते वहां जाना दुभर है। यही स्थिति अररिया बस स्टेंड व जीरो माइल स्टेंड की भी मानिये। जो अत्यंत जर्जर व वर्षो पूराने है। जहां जाकर मल-मूत्र त्यागना बड़ी बीमारी के साथ देना कहा जाता है। प्रबुद्ध जनों का कहना है कि नागरिक सुविधा के नाम पर इन स्थानों का नाम लेना यानि रोंगते सिहर जाना है। यह स्थिति एक बड़ी भयावक कल्पना की ओर जहां इशारा करती है, वहीं सरकारी सभी दावों के विपरीत जिला मुख्यालय स्थित कचहरी व कार्यालयों में काम निपटाने पहुंचने वाले लोग हो या बाजार घरेलू सामान खरीददारी करने वाले हर बाबू। हर लोग इस आपाधापी के युग में इन कार्यो के निष्पादन के लिये भारी संकट झेल रहे हैं।

ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी


अररिया : शहर के विकास मार्केट स्थित गणपति ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात करीब डेढ़ लाख चांदी के जेवरात चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते हीं अररिया के डीएसपी मो कासिम एवं नगर थाना अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने दुकान का मुआयना किया और पीड़ित दुकानदार को जल्द ही चोरी गयी समान बरामद करने का आश्वासन दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रात के नौ बजे वह अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह किसी ने उसे दुकान का ताला एवं शटर टूटे होने की जानकारी दी। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान से करीब दो किलो चांदी के जेवरात एवं पंद्रह सौ नगद समेत कई अन्य समान चोरी कर लेते गये।
इधर विकास मार्केट स्थित कई दुकानों में लगातार हो रही चोरी से दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि हाल के बर्षों में चोरों ने दिवाल तथा शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी की है और पुलिस प्रशासन अब तक किसी भी मामले में दुकानदारों का समान बरामद करने में सफलता नही पायी है।