Sunday, July 3, 2011

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां एक को चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार स्थानीय जीरो माईल समीप मैजिक के छत से गिर जाने के कारण पूर्णिया कजड़ा गांव निवासी मो. अकमल बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना रानीगंज मार्ग मजुआ-बौसी समीप मोटर साइकिल से गिरने के कारण बीबी माजरा खातुन जख्मी हो गयी। तीसरी घटना कुर्साकांटा मार्ग तरोना भोजपुर निवासी महेश यादव के पुत्र छोटू कुमार को वाहन के ठोकर लगने से जख्मी हो गये।

0 comments:

Post a Comment