Thursday, July 7, 2011

केदार हत्या मामले में अब तक सुराग नहीं

फारबिसगंज(अररिया) : बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रेश्वर गांव के समीप रेल पुल के निकट इसी गांव के युवक केदार नाथ झा(28) का शव एक सप्ताह पूर्व मिलने के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। भद्रेश्वर गांव निवासी भोला झा ने पुत्र केदार की हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त की थी। इस मामले में मृतक की पत्‍‌नी सुलेखा देवी के बयान पर मृतक के भाई बुद्धार्थ झा सहित उनके दो पुत्रों के खिलाफ बथनाहा/जोगबनी थाना कांड संख्या 61/11 भी दर्ज कराया गया है। इधर बथनाहा ओपी अध्यक्ष रामदिनेश मंडल ने कहा कि मृतक का भाई और हत्या का मुख्य आरोपी बुद्धार्थ झा घटना से दो दिन पूर्व से ही शहर से बाहर थे जहां वे शादी ब्याह करवा रहे थे। हत्या कैसे हुई किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ट्रेन से दुर्घटना होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मालूम हो कि केदार 26 जून की शाम से ही लापता हो गया और तीन दिन बाद उसका क्षत विक्षत शव रेल पुल के निकट बरामद हुआ था। लेकिन पुलिस मामले को सुलझाने में अब तक नाकाम रही है।

0 comments:

Post a Comment