अररिया : नगर थाना क्षेत्र के बेलवा टापू टोला में एक तलाकशुदा औरत बीबी बेगम के साथ गांव के हीं मरगुब आलम ने शादी का झांसा देकर सात माह तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। जब पीड़िता के गर्भ में मरगुब आलम का बच्चा पलने लगा तो वह शादी से इंकार कर गया। युवक द्वारा शादी से इंकार करने के बाद पीड़िता एवं उनकी मां ने समाज की दुहाई का वास्ता दिया,लेकिन आरोपी एवं उनके परिजनों द्वारा उन्हें दुत्कार मिला। अन्त में थक हार पीड़िता नगर थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि सात माह पूर्व आरोपी ने उन्हें अकेले पा कर जान मारने धमकी देते हुये उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान जब वह रोने चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी लगातार उनके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो इसकी सुचना आरोपी युवक को दिया और उस पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन आरोपी उसके साथ शादी से इंकार कर गया। विवश होकर वे लोग पंचायत भी बुलाया, लेकिन पंचायत में उनकी नही सुनी गयी। पीड़िता ने बताया कि उनकी मां आरोपी का घर जाकर समाज का दुहाई देते हुये काफी गिड़गिड़ाई, लेकिन आरोपी एवं उनके परिजन धक्का मार भगा दिया।
0 comments:
Post a Comment