जोकीहाट (अररिया) : नीतीश सरकार की भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने की लगातार घोषणाओं का लगता है अररिया में कोई असर नहीं पड़ा है। एक के बाद एक घपले की सुचनाएं सामने आ रही है। मनरेगा योजनार्न्तगत प्रसादपुर में 16 लाख के गबन के मामले की जांच अभी पुलिस पूरी नहीं कर पायी है कि उसी पंचायत के बीआरजीएफ एवं 12वीं वित्त में 24 लाख के फर्जी निकासी ने पुलिस, प्रशासन व बैंक प्रबंधन का सरदर्द बढ़ा दिया है। हालांकि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कदम उठाने में प्रशासन यहां पीछे नजर आती है। उदाहरण के तौर पर देखा जाय तो मार्च महीने में ही जोकीहाट पीओ सुनील कुमार के खाते से बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण से फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख 92 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। निकासी में शामिल लोगों की शिनाख्त भी पीओ श्री कुमार द्वारा कर ली गई है लेकिन आज तक न तो संबंधित थाने में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई और न ही कोई अन्य उपाय किये गये। प्रसादपुर में मनरेगा, बीआरजीएफ 12वीं वित्त के घोटालों की राशि कुल 40 लाख से अधिक पहुंच गई है। इस सिलसिले में पूछने पर एसडीपीओ मो. कासिम ने कहा कि मनरेगा गबन कांड सं. 16/11 के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
0 comments:
Post a Comment