Sunday, July 3, 2011

एनएच पर बने डायवर्सन हुए जर्जर, वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किल

अररिया : गत एक सप्ताह से रूक-रूक कर लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांवों में जहां कच्चे रास्तों पर जगह-जगह जल जमाव हो गया है वहीं अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज एवं सुपौल की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो पर भी जलजमाव से वाहनों का जाना-आना प्रभावित हुआ है। अररिया से सुपौल की ओर जाने वाली राज्य उच्च पथ संख्या 76 एवं कुरसेला से फारबिसगंज की ओर जाने वाली स्टेट हाइवे संख्या 77 पर बने डायवर्सन की हालत जर्जर होने से वहां वाहनों का पार होना मुश्किल हो गया है। गितवास ग्राम के निकट बने डायवर्सन के पास छोटे वाहनों को भी पास होने में घंटों लग जाते हैं। रानीगंज सरसी मार्ग के डायवर्सन की हालत इतनी खराब है कि वहां लंबा जाम लग जाते है। निर्माणाधीन सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण डायवर्सनों की मरम्मत का कार्य बाधित हो गया है जिसे एक-दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment