Saturday, July 9, 2011

किसानों को मिला पांच करोड़ से अधिक का अनुदान

अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा सुभाष स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला में किसानों के बीच पांच करोड़ से अधिक की परिसम्पति वितरित की गयी। मेला का समापन गुरुवार को हुआ। इस दो दिवसीय मेले में अररिया व फारबिसगंज के दर्जनों एजेंसी व हाकरों द्वारा कई स्टाल लगाये गये थे।
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि मेले में 5 करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपये का सब्सिडी किसानों को कृषि आधारित यंत्र खरीदने पर दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 37 तरह के सयंत्रों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। मेला में टै्रक्टर, पावर टीलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, मल्टी क्राप प्लांटर, मार्कर सहित कई अन्य यंत्र अनुदानित दर पर किसानों के बीच बांटे गये। मौके पर श्री अशरफ के अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिनेश पाठक, परामर्शी कुमारी, रजनी सहित कई अधिकारी व किसान मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment