फारबिसगंज(अररिया) : द्विजदेनी चेतना समिति एवं बाल मंच फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में चलाये गये पर्यावरण माह का समापन गंगा तेरा पानी अमृत कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बताते चलें कि पर्यावरण माह का शुभारंभ विगत पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ हुआ था। समापन कार्यक्रम गंगा नदी को प्रदुषण मुक्त करने हेतु तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण, कविता एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों में तन्नवी, सिद्दी एवं निखिल को प्रथम, पूजा, अनन्या, नेहा और समीक्षा को द्वितीय एवं एक दर्जन बच्चों को तृतीय पुरस्कार वयोवृद्ध साहित्य प्रेमी उमाकांत दास के हाथों दिया गया।
इस मौके पर गोविंद नारायण दास, सुनील दास, अरविंद ठाकुर, विनोद कुमार तिवारी, मांगन मिश्र, विनोद दास आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment