Saturday, July 9, 2011

बाल श्रमिक शिक्षा कर्मियों की बैठक आयोजित

अररिया : गुरुवार को स्थानीय सुभाष स्टेडियम में राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सात प्रस्ताव पारित किये गये। इसके पश्चात संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मांगों का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। बैठक में हड़ियाबाड़ा पंचायत के बाल श्रमिक विद्यालय शिक्षक अब्दुल मन्नान के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद शिक्षक व कर्मचारियों ने एक प्रस्ताव पारित कर स्व. मन्नान के परिवार को सुविधा देने के साथ-साथ उनकी पत्‍‌नी को नौकरी देने, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर 89 संचालित विद्यालयों का सर्वेक्षण कराने, अक्टूबर 08 से मार्च 09 तक बकाया 35 स्कूलों के मानदेय आदि भुगतान की मांग की गयी। बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मनाथ मंडल, जिला उपाध्यक्ष देवकांत झा, पूनम नंद कुलियार, उमेश प्र. साह, जगदीश प्र. दास, पंकज कुमार, मोबिन आलम, अबु नसर सहित दर्जनों शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment