Saturday, July 9, 2011

नदियों ने बिगाड़ी दर्जन भर गांवों की सूरत

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से होकर प्रवाहित होने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जहां जोकीहाट के महलगांव क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई है वही कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। बकरा व परमान नदी के उफान से आई बाढ़ से करहरा, इसरवा, बरडेंगा, चौकता, रामपुर, मधेला, भेभड़ा, केला बाड़ी, शादीपुर, भूना, मजगांवा, पेचैली, आमगाछी आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं बकरा नदी ककेकटान से मटियारी बलुवा, फर्साडांगी, रहड़िया, सतबीटा, रमरै, मझुवा, कनकई नदी के कटान से डकैता, मजकुरी आदि गांव के लगभग डेढ़ दर्जन परिवार नदी के कटान से विस्थापित हो गये है। कटान के कारण मध्य विद्यालय मटियारी प्राथमिक विद्यालय रहड़िया, मध्य विद्यालय फर्साडांगी स्वास्थ्य उप केन्द्र, मस्जिद आदि पर संकट के बादल छाये हुए हैं। चौकता-इसरवा, बौड़ेल-करहरा, टेकनी-चौकता सड़क एवं कई डायवर्सन पर पानी भर जाने से लगभग एक दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। भूना गांव के निकट डोभिया धार एवं टेकनी-चौकता के बीच कुड़िया धार के डायवर्सन में पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।

0 comments:

Post a Comment