Thursday, July 7, 2011
दो दिनों में रतवा व बकरा ने लील लिये आधा दर्जन घर
पलासी (अररिया) : प्रखंड से होकर बहने वाली बकरा नदी व रतवा नदी का कटाव लगातार जारी है। इस क्रम में सोमवार संध्या से मंगलवार संध्या तक आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बाबत पीपरा विजवार के मुखिया पति कामेश्वर सरदार ने बताया कि सोमवार संध्या तक बकरा नदी के कटाव में दिनेश मंडल, नरेश सरदार, बासु देव सरदार तथा राजू सरदार के घर कट गये जबकि योगेश मंडल का घर कटने के कगार पर है। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को देने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर सोहन्दर पंचायत के पूर्व मुखिया देव नारायण यादव ने बताया कि दो दिनों में रतवा नदी में विनोद यादव तथा प्रमोद यादव के घर कट गये है। इस बाबत उन्होंने प्रशासन से राहत की मांग की है। इस बाबत बीडीओ उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि उक्त नदियों का कहर प्रतिवर्ष प्रखंड वासियों को झेलना पड़ता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment