डूबने से बची महिला
कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के छौयारी गांव की मो. आलम की पत्नी बीबी बेगम परमान नदी में कपड़ा धोने के दौरान बुधवार को डूबने लगी किंतु मो. मशुद व शाकिर ने नदी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाल लिया। पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। डा. विमल कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है।
0 comments:
Post a Comment