Sunday, July 3, 2011

जांच परीक्षा 11 से


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज महाविद्यालय में इंटरमीडियट 2011 के 11वीं कक्षा के नियमित छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा 11 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी। तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है। अन्यथा वैसे छात्र-छात्राएं से परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रधानाचार्य डा. सतीन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार शर्मा ने दी है।

0 comments:

Post a Comment