अररिया : अररिया के प्रमुख का शपथ ग्रहण सोमवार को एसडीओ के कार्यालय कक्ष में होगा। यह जानकारी एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त निर्देश के मुताबिक अररिया के उप प्रमुख का चुनाव छह जुलाई को करवाया जायेगा। यह चुनाव अररिया बाजार समिति प्रांगण में जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के मतगणना हाल में होगा।
0 comments:
Post a Comment