Sunday, July 3, 2011

अररिया सांसद से मिले शाहनवाज


अररिया : भजनपुर के ग्रामीणों से मिलकर भाजपा के केन्द्रीय नेता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। आवास पर श्री हुसैन से वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं से हाल चाल पूछते हुये संगठन पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर श्री हुसैन ने जोकीहाट के जिला पार्षद बीबी नरगिस को माला पहनाकर उनकी जीत के लिये बधाई दी। इसके बाद श्री हुसैन ने सांसद श्री सिंह से भी संगठन एवं संसदीय क्षेत्र के आमजनों पर देर तक बातें की। इधर केन्द्रीय नेता श्री हुसैन के सांसद के घर पहुंचने पर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। चर्चा जो भी हो लेकिन बहुत दिनों बाद दोनों नेताओं के मिलन से कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक जनार्दन यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब, भाजपा नेता भाई उस्मान, जुबैर, रीतेश कुमार राय, अविनाश कुमार सिंह, किशोर कुमार, मोहन सिंह, सर्फुद्दीन सहित कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment