Saturday, July 9, 2011

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के सुकसेना निवासी धीरेन्द्र सिंह की पत्‍‌नी माला देवी ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी तेरह वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड सं. 82/11 में दर्ज प्राथमिकी में माला देवी ने पिछले रविवार की रात अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप कुआड़ी निवासी शिवराज साह, सूरज ततमा, बलराम ततमा एवं संतोष ततमा पर लगाया है तथा न्याय की गुहार लगायी है।

0 comments:

Post a Comment