अररिया : शहर के विकास मार्केट स्थित गणपति ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात करीब डेढ़ लाख चांदी के जेवरात चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते हीं अररिया के डीएसपी मो कासिम एवं नगर थाना अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने दुकान का मुआयना किया और पीड़ित दुकानदार को जल्द ही चोरी गयी समान बरामद करने का आश्वासन दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रात के नौ बजे वह अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह किसी ने उसे दुकान का ताला एवं शटर टूटे होने की जानकारी दी। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान से करीब दो किलो चांदी के जेवरात एवं पंद्रह सौ नगद समेत कई अन्य समान चोरी कर लेते गये।
इधर विकास मार्केट स्थित कई दुकानों में लगातार हो रही चोरी से दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि हाल के बर्षों में चोरों ने दिवाल तथा शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी की है और पुलिस प्रशासन अब तक किसी भी मामले में दुकानदारों का समान बरामद करने में सफलता नही पायी है।
0 comments:
Post a Comment