जोगबनी (अररिया) : लोजपा विधायक दल के नेता जाकिर अनवर के छोटे भाई सह जोगबनी नप अध्यक्ष तरन्नुम नाज के पति अनवर राज उर्फ बबलू को मोबाइल से अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात्रि जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में श्री अनवर के आवेदन पर जोगबनी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है। अनवर राज ने बताया कि बीती रात्रि जब वह सोने जा रहा था तो लगभग 10 बजे उसके मोबाइल नंबर 7631110928 पर धमकी दिया गया कि-बहुत उड़ रहे हो, मेरे काम में टांग अड़ाना बंद करो नहीं तो मारे जाओगे। उसके बाद उसने फोन काट दिया। उसने इसकी जानकारी तत्काल जोगबनी थानाध्यक्ष को दी।
इधर, फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दिये गये मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। जांचोपरांत किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment