Thursday, July 7, 2011

कटाव से बचाव के लिए चिरान बनाने की मांग

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत के पंचायत समिति सदस्या गीता देवी ने जिला प्रशासन से गुरम्ही गांव में परमान नदी के कटाव से बचाव हेतु नदी चिरान कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर नदी चिरान नही कराया गया तो पूरे गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। उन्होंने प्रखंड प्रमुख एवं सीओ से परमान नदी में गुरम्ही घाट पर नाव भी दिये जाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जविप्र दुकानदारों द्वारा जनता का किये जा रहे शोषण की जांच कर उस पर रोक लगाये जाने की मांग भी की है।

0 comments:

Post a Comment