Saturday, July 9, 2011

अपहृत स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय जहानुपर की सातवीं कक्षा की छात्रा रंजू कुमारी का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपहृत छात्रा के चाचा दिलीप पासवान का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गई है। दिलीप ने कहा कि अपहरण कर्ता दर्शना गांव निवासी पंचम साह के पुत्र चुन्ना एवं उनके दोस्त मोबाइल पर कई तरह की धमकियां देते हैं जिससे हमलोग काफी आहत हैं। मामले की जांच कर रहे जोकीहाट सअनि नुरूल होदा खान ने बताया कि जल्द ही अपहृत छात्रा को ढूंढ निकालेंगे।

0 comments:

Post a Comment