टेंपू पलटने से महिला की मौत, दो जख्मी
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के जोकीहाट-पलासी मुख्य सड़क पर यात्री से लदा टेंपू कुम्हिया गांव के निकट गुरुवार को पलट गई जिसमें किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया गांव की झम्पलिया देवी नामक महिला की मौत हो गई तथा चालक राजकुमार एवं प्रभु कुमार घायल हो गये। मृत महिला पलासी थाना के मैना गांव अपने मायके जा रही थी। जोकीहाट अनि फिरोज आलम ने बताया कि घटना की अबतक किसी ने लिखित सूचना नही दी है।
0 comments:
Post a Comment