Thursday, July 7, 2011
सड़क जाम की समस्या पर नप ने थाने को लिखा पत्र
फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक सहित अस्पताल रोड रेफरल मोड़ के समीप भीषण जाम लगने की समस्या को नगर परिषद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए फारबिसगंज थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया है। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद नप प्रशासन ने समस्या पर संज्ञान लिया है। बुधवार को नप प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को पत्र प्रेषित कर जाम वाले स्थान पर पुलिस जवान अथवा ट्रैफिक पुलिस बहाल करने को कहा है। साथ हीं अवैध रूप से वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। ताकि आम लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। मालूम हो कि उक्त स्थानों पर प्रतिदिन भीषण सड़क जाम की समस्या बनी रहती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment