अररिया : वर्ष 2006 में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा किये गये प्रथम चरण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जिले में बरती गयी अनियमितता की कलई धीरे धीरे खुले लगी है। नियोजन में बरती गयी धांधली की सुनवायी के लिए गठित जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार द्वारा पिछले दो दिनों में 35 पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त किया गया है इसके साथ हीं प्राधिकार द्वारा रद्द किये गये नियोजित शिक्षकों की संख्या 400 के पार पहुंच गयी है।
प्राधिकार सदस्य वजीन्द्र नारायण सिंह ने दो माह पहले इन पंचायत शिक्षकों को अंतरिम आदेश जारी कर कार्यमुक्त किया था। लेकिन उन्होंने अपने अंतिम आदेश में अररिया प्रखंड अंतर्गत मदनपुर पश्चिम पंचायत के 19,हड़िया के 4 तथा पलासी प्रखंड अंतर्गत डेहटी उत्तर पंचायत के 12 पंचायत शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त होने वाले शिक्षकों में मदनपुर पश्चिम पंचायत के ब्रजनंदन ठाकुर, सुनितेश मोहन कश्यप, विजेन्द्र कुमार निराला, सुनील कुमार दास, द्विवेन्दू, रोहित केशव झा, साजदा खातुन, तरन्नुम खातुन, रीना कुमारी, बीबी नुसरत जहां, समा अंजुम, दिलीप कुमार सिंह, मो. हसीमुद्दीन, राजीव कुमार, उपेन्द्र कुमार चौधरी, मोहन लाल मांझी, मंजू कुमारी, सरिता देवी, प्रियंका कुमारी शामिल है। वहीं डेहटी उत्तर पंचायत के संगीता झा को छोड़कर शिक्षक योगेन्द्र पंजियार, दिलीप कुमार विश्वास, प्रभात कुमार विश्वास, आशिया प्रवीण, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, रिंकू सिंह, नमिता राही, उमेरा यादव, पिंकी देवी, संजय कुमार राय, नूतन कुमारी तथा हड़िया पंचायत के बीबी नरगिस सुल्ताना, बीबी सबाना खातुन, रोबिन ऋषि तथा मनोज कुमार ऋषि की नियुक्ति को अवैध पाकर पद से हटाया गया। प्राधिकार सदस्य ने यह भी कहा है कि मदनपुर पं पंचायत में सहायक शिक्षक दीपक तिवारी ने जबरन अपने पुत्र द्विवेन्दु तथा अन्य रिश्तेदार का नियोजन कराया है। प्राधिकार सदस्य ने डेहटी उत्तर के मुखिया व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जबकि अन्य दो पंचायत के मुखिया व सचिव से कारण पृच्छा की गयी है।
0 comments:
Post a Comment