Sunday, July 3, 2011

परमान नदी के कटान से ग्रामीण परेशान

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट गांव में परमान नदी के कटाव से ग्रामीण त्रस्त है। बीते दस बारह वर्षो में गाव के दो सौ घर नदी के पेट में समा चुके है। जबकि दर्जनों परिवार अब भी कटाव के चपेट में है। कटाव के डर से कई परिवार गांव छोड़ कर पलायन कर गये है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी के कटाव पर अविलंब नियंत्रण की मांग की है। ग्रामीण महेन्द्र मंडल, दिलीप कुंवर, मो. रूस्तम, एनुल ने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कटाव की सूचना कई बार लिखित रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी। परंतु आज तक इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी। ग्रामीण सुरेश मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, मो. रूस्तम आदि ने बताया कि उनके घर पिछले वर्ष नदी की भेंट चढ़ गया। परंतु आज तक सरकारी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। वहीं अभी भी दर्जनों परिवारों के घर कटाव के मुहाने पर पहुंच गये है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व जो लोग नदी कटाव से बेघर हुए हैं उनकी कोई खबर प्रशासन ने नहीं ली है। उनके पास अन्यत्र बसने के लिए जमीन नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कटाव की रोकथाम के लिए पहल की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment