Thursday, July 7, 2011
विस्थापित परिवारों को नहीं मिली राहत
सिकटी(अररिया) : नूना नदी का तटबंध टूटने से पड़रिया पंचायत में घुसे बाढ़ का पानी से विस्थापित हुए करीब डेढ़ दर्जन परिवार के सदस्यों को अब तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो पायी है। ज्ञात हो कि पड़रिया गांव स्थित घोड़ा चौक के निकट नूना नदी के पूर्वी भाग का तटबंध टूट जाने के कारण तटबंध के किनारे बसे करीब पंद्रह परिवार के घरों में पानी घुस गया है। जिस कारण पीड़ित परिवार के सदस्य घोड़ा चौक के निकट बने यात्री शेड में शरण लिये हुए है। पीड़ित परिवार में नजीर आलम, मजलूम, सद्दाम, सजलूम, मुस्तफा, मोसमात फलातुन, मोसमात लवेतुन, समशुद्दीन, रोशन, शाह जमाल, हसन, कासिम, असगर, अफसर एवं नसीरूद्दीन शामिल है। पीड़ित परिवारों को अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं उपलब्ध करायी गयी है। स्थानीय राजस्व कर्मचारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवारों की सूची अंचल कार्यालय में जमा करा दी गयी है। पदाधिकारी के स्थानांतरण के कारण राहत वितरण में विलंब हो रहा है। मंगलवार को जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, प्रमुख प्रतिनिधि कमरूज्जमा एवं स्थानीय मुखिया ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवारों के बीच अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment