Thursday, July 7, 2011

अलग अलग दुर्घटनाओं में एक दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जिनमें चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी अनुसार जोकीहाट मार्ग पर अजमतपुर के समीप बच्चे को बचाने के क्रम में एक टेंपू पलटी खा गई जिससे उस पर सवार जय प्रकाश कुमार, उपेन्द्र विश्वास, जयमंती देवी, उखवा निवासी सुबोध कुमार, नजिया देवी आदि बुरी तरह जख्मी हो गयी। वहीं कई का इलाज निजी तौर पर चलने की बात बताई गयी है। वहीं बांसबाड़ी मार्ग पर ढमेली चौक के समीप स्थानीय निवासी मो. सरफुद्दीन के पुत्र मो. नमान टेंपू की चपेट में आने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया।

0 comments:

Post a Comment