बायसी (पूर्णिया) : प्रखंड अंतर्गत कुछ पंचायत को छोड़ अधिकांश पंचायतों में अब तक विद्युत व्यवस्था बहाल नही हो पायी है। यहां राजीव गांधाी विद्युतीकरण योजना अर्न्तगत पोल एवं तार जोड़ने का काम तो किया गया लेकिन पंचायतों में यह ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाने का एक सामान बनकर रह गया। बताते चले कि यहां चन्द्रगामा, ताराबाड़ी , चरैया, आदि बनगामा, आदि पंचायतों में इस योजना अर्न्तगत पोल एवं तार तक कार्य हुआ एवं जगह जगह ट्रांसफार्मर भी लगाया गया लेकिन बिजली नही देने के कारण लगाए गए अधिकांश ट्रांसफार्मर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया ट्रांसफार्मर विहीन इन पंचायतों के ग्रामीणों को बिजली की रोशनी देखना सपना साबित हुआ। जानकारी अनुसार चन्द्रगामा पंचायत ,खपड़ा पंचायत, ताराबाड़ी, बनगामा, पुरानागंज, मलहरिया, खुटिया आदि पंचायतो में दर्जन भर ट्रांसफार्मर होगे जिसपर चोर ने हाथ फेर लिया। पंचायतों मे ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत कार्य विभाग के उदासीन रवैया के कारण अधिकांश पंचायत ढि़बरी युग में है। वही कुछ एक पंचायत में यह व्यवस्था बहाल भी है तो लगातार बिजली की स्थिति बदहाल ही रहा करती है।
0 comments:
Post a Comment