Sunday, July 3, 2011

सांसद विधायक से मायूस हुए भजनपुर के ग्रामीण

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड के पीड़ित भजनपुर गांव के लोगों को स्थानीय सांसद, विधायक से अब तक मायूसी हाथ लगी है। पीड़ितों को अभी भी यह बात खल रही है कि स्थानीय सांसद तथा विधायक एक बार मिलने तक नहीं पहुंचे। यही कारण है कि भजनपुर के ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश भी है। यह आक्रोश झलका गोलीकांड के मृतक मुस्तफा के पिता फटकन अंसारी की बातों से। फटकन ने पत्रकारों के समक्ष कहा क्या सांसद प्रदीप सिंह और विधायक पदम पराग राय वेणु भजनपुर वालों के सांसद विधायक नहीं है? क्या वे हमें अलग समझ रहे है। गोली कांड की एक अन्य मृतिका साजमीन खातून के पति फारूख ने अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि सांसद विधायक ने तो भेदभाव कर दिया। ये लोग हमें पूछने तक नहीं आये कि हमारा क्या हाल है। लेकिन पटना और दिल्ली के नेता हमें देखने हमारे घर तक पहुंच गये। फारूख ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इतनी भी फुर्सत नहीं कि वे हमारे दुख को जानने के लिए समय निकाल पाते। भजनपुर के कई ग्रामीणों की जुबान पर इन दिनों यही शिकायत है कि उनके अपने जनप्रतिनिधि ही उनके लिए आश्वासन के दो घूंट भी देने नहीं पहुंचे। एक अन्य ग्रामीण मो. सज्जाद ने कहा कि सांसद होटल का उद्घाटन करने फारबिसगंज पहुंचते है लेकिन होटल से महज एक किमी की दूरी पर स्थित भजनपुर गांव पीड़ितों की सुधि लेने नहीं पहुंचते है।

0 comments:

Post a Comment